चरखी दादरी: कमांडो 3 सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है, लेकिन इस फिल्म का विरोध खासतौर पर पहलवानों की ओर से किया जा रहा है. अंतरराष्ट्रीय पहलवान बजरंग पूनिया ने भी इस फिल्म पर सवाल उठाते हुए, पहलवानों की गलत छवि पेश करने का आरोप लगाया.
बजरंग पूनिया ने कमांडो 3 पर उठाए सवाल
चरखी दादरी में पहलवान बबीता फोगाट और विवेक सुहाग की शादी में पहुंचे बजरंग पूनिया ने कमांडो 3 में दिखाई गई पहलवानों की छवि पर सवाल उठाए. बजरंग पूनिया ने कहा कि लोग वैसे भी पहलवानों के बारे में कम जानते हैं और इस तरह की फिल्म से लोगों के मन में पहलवानों के प्रति गलत छवि बन जाएगी.
ये भी पढ़िए: विवेक सुहाग के साथ परिणय सूत्र में बंधी अंतर्राष्ट्रीय पहलवान बबीता फोगाट, आज दिल्ली में होगा ग्रैंड रिसेप्शन
बजरंग पूनिया ने कहा कि पहलवान सादा जीवन जीते हैं और देश के लिए मेडल लेकर आते हैं, लेकिन फिल्म में जिस तरह की छवि पहलवानों की दिखाई गई है वो बिलकुल गलत है.
हाल ही में रिलीज हुई है फिल्म
बता दें कि हाल ही में सिनेमाघरों में आदित्य दत्त के निर्देशन में बनी फिल्म कमांडो 3 रिलीज हुई है. फिल्म में विद्युत जामवाल का एक्शन और देशभक्ति कूट-कूट कर भरी हुई पड़ी है, लेकिन इस फिल्म का एक सीन भारतीय पहलवानों के चरित्र पर दाग लगा गया है. इस सीन में एक पहलवान स्कूल की छात्रा का स्कर्ट खींचते दिखाया गया है. जिसकी बाद में विद्युत जामवाल पिटाई भी करता है. इस सीन को लेकर गोल्ड मेडलिस्ट भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया काफी गुस्सा हैं और उन्होंने फिल्म में पहवलवानों के इस सीन से नराजगी जताई है.