चरखी दादरी: अंतरराष्ट्रीय महिला पहलवान और बीजेपी नेता बबीता फोगाट रविवार को चरखी दादरी (Babita phogat in Charkhi Dadri) में प्रशासन द्वारा लगाए देशी चिराग हट कार्यक्रम में पहुंची. इस दौरान उन्होंने उत्थान योजना के तहत लगाई गई प्रर्दशनी का भी अवलोकन किया और कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से हरियाणा ही नहीं बल्कि देश में अलग पहचान मिलेगी. इस दौरान बबीता फोगाट ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा.
उन्होंने कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी व कांग्रेस ने मिलकर दंगे करवाए हैं. ऐसी पार्टियां जनहित की नहीं बल्कि अपने स्वार्थ की सोच रखने वाली हैं. हरियाणा में आम आदमी पार्टी का कोई वर्चस्व नहीं है, यह पार्टी लोगों में दुविधा पैदा कर रही है और झूठे वादे करती है. उन्होंने कहा कि आप गुंडों और अपराधियों की पार्टी है. हिंसा करने वाले आप पार्टी के ही नेता और कार्यकर्ता हैं. यह बात शाहीन बाग के दंगों में भी साबित हुई थी और जांच पूरी होने के बाद जहांगीरपुरी के दंगों में भी साबित होगी.
ये भी पढ़ें- दिल्ली दंगों पर बबीता फोगाट बोलीं- हिंदू समाज कभी हिंसा नहीं करता
एसवाईएल मुद्दे पर बबीता फोगाट ने कहा कि एसवाईएल के पानी पर हरियाणा का भी हक है, सुप्रीम कोर्ट द्वारा हरियाणा के पक्ष में फैसला देने के बाद भी पानी नहीं देना पंजाब की संक्रीण सोच है. अगर हरियाणा द्वारा दिल्ली को उसके हक का पानी दिया जा रहा है, तो पंजाब को भी हरियाणा के हक का पानी देना चाहिए. अगर पंजाब हरियाणा को अपना छोटा भाई मानता है, तो हरियाणा को उसके हक का पूरा पानी दे. एसवाईएल के पानी पर हरियाणा का हक है और लेकर रहेंगे. इसके लिए चाहे कितनी बड़ी लड़ाई क्यों ना लड़नी पड़े.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP