चरखी दादरी: जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.अजय चौटाला गुरुवार को चरखी दादरी पहुंचे जहां उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा की सभी अनाज मंडियों में एमएसपी रेट पर खरीद की जा रही है. उन्होंने इस बात को भी माना की राजस्थान का बाजरा हरियाणा की मंडियों में बिक रहा है. चौटाला ने कहा कि अगर किसी किसान को कोई भी समस्या है तो वो हमें बता सकता है और हम उसकी समस्या को हल करने का पूरा प्रयास करेंगे.
अजय चौटाला ने कहा कि स्व. देवीलाल की सोच के अनुरूप ही उनकी पार्टी द्वारा गठबंधन सरकार के माध्यम से विकास कार्य करवा रही है. उन्होंने कहा कि पार्टी ने जो चुनाव से पहले वादे किए थे, उनको लगातार पूरा करने का काम किया जा रहा है.
वहीं प्रदेश में लव जिहाद कानून बनाने के बारे में अजय चौटाला ने कहा कि अगर गठबंधन की सरकार लव जिहाद कानून लाती है तो ये एक अच्छा निर्णय होगा लेकिन वो इस कानून पर अध्ययन करने के बाद ही सही ढंग से जवाब दें पाएंगे.
ये भी पढ़िए: न्यूनतम समर्थन मूल्य पर की गई बाजरा, मूंग, मक्का और मूंगफली की खरीद: दुष्यंत चौटाला
बता दें कि इससे पहले उन्होंने पुडुचेरी की पूर्व उपराज्यपाल चंद्रावती के निधन पर शोक जताया और उन्हें श्रद्धांजलि दी. उन्होंने श्रद्धांजलि सभा में कहा कि स्व. चंद्रावती की सोच के अनुरूप दादरी क्षेत्र में एजूकेशन इंस्टीच्यूट खोला जाएगा, इसके लिए वो खुद सरकार से बात करेंगे. उन्होंने कहा कि एजूकेशन इंस्टीट्यूट का नाम भी दिवंगत चंद्रावती के नाम पर रखेंगे.