चरखी दादरी: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने फीस बढ़ोतरी को लेकर धरना प्रदर्शन किया. बता दें कि पिछले साल विभिन्न कोर्स में फीस बढ़ोतरी को वापस करने के लिए एबीवीपी ने प्रदर्शन किया था. तब उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा था कि अगर उनकी मांगों को वक्त रहते नहीं पूरा किया गया तो उनका आंदोलन उग्र होगा.
बता दें कि अभी तक उनकी मांगें पूरी नहीं हुई है. जिसके तहत सोमवार को अपनी मांगों को लेकर एबीवीपी के जिला प्रमुख गौरव दीक्षित की अगुवाई में संगठन सदस्य दादरी के एपीजे कन्या कॉलेज के सामने इक्ट्ठा हुए और धरना प्रदर्शन किया. संगठन सदस्यों ने कहा कि पिछले साल कॉलेजों की फीस बढोतरी की गई थी.
जिसका विरोध करने पर उच्चतर शिक्षा विभाग की ओर से बढ़ी हुई फीस को 15 दिनों में वापस करने का निर्देश दिया था. लेकिन 50 फीसदी से ज्यादा संस्थानों ने आज तक फीस वापस नहीं की है. इसके अलावा कोरोना काल के दौरान कॉलेजों में आनलाइन और ऑफलाइन परीक्षाओं का ऑपशन देना चाहिए. ताकि छात्रों को कोई परेशानी ना हो.
जिला प्रमुख गौरव ने कहा कि फीस वापसी और अन्य विद्यार्थी मुद्दों पर एबीवीपी अब अपना आंदोलन उग्र करेगा. वहीं संगठन के धरने की सूचना पर तहसीलदार अजय सैनी मौके पर पहुंचे और उनकी समस्याओं बारे उच्चाधिकारियों को अवगत करवाते हुए पूरा करवाने का आश्वासन दिया. इस दौरान एबीवीपी ने स्पष्ट किया कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं हुई तो कॉलेज छात्रों के साथ रणनीति बनाते हुए बड़ा आंदोलन किया जाएगा.