चरखी दादरी: दादरी में आवारा पशुओं का आतंक लगातार जारी है. शुक्रवार को एक हैरान कर देने वाली घटना बस स्टैंड के सामने पूर्ण मार्केट में हुई, जहां पर सांडों के बीच हुई लड़ाई के दौरान एक सांड दुकानों की छत पर चढ़ गया. जिसके कारण दुकानदार डर गए और अपनी दुकानें बंद कर ली.
दो घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद नीचे उतरा सांड
दो घंटों की काड़ी मशक्कत के बाद सांड को नीचे उतारा गया. इससे भी ज्यादा हैरानी की बात ये है कि मौके पर प्रशासन की टीम तक नहीं आई और ना ही नगर परिषद की टीम ने किसी तरह का जायजा लिया. आवारा पशुओं के डर से दुकानदारों ने इकट्ठा होकर रोष जताया और डीसी के नाम ज्ञापन सौंपा.
ये भी पढ़ें- गाय को देख नतमस्तक हुआ तेंदुआ, देखते रह गए लोग
शहर में आवारा पशुओं की भरमार
बता दें कि शहर के ज्यादातर बाजारों के साथ-साथ रिहायशी इलाकों में आवारा पशुओं की भरमार है. हालांकि, सरकार और प्रशासन द्वारा शहर में नंदीशाला भी खोली गई और नगर परिषद ने आवारा पशुओं से निजात दिलाने के लिए कई दावे किए. बावजूद इसके आवारा पशुओं से आमजन के साथ-साथ दुकानदार भी खासे परेशान हैं.
मौके पर नहीं पहुंची नगर परिषद की कोई टीम
गौरतलब है कि शुक्रवार को बस स्टैंड के सामने मार्केट में दो सांडों के बीच लड़ाई हुई तो दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर ली. इसी दौरान एक सांड दुकानों की छत पर पहुंच गया. इस दौरान नगर परिषद या प्रशासन की ओर से कोई टीम मौके पर नहीं पहुंची और आवारा पशुओं से परेशान दुकानदारों ने रोष जताया.