ETV Bharat / state

12 साल का छात्र बना एक दिन का शैडो सीटीएम, आधिकारी बन दिए निर्देश - चरखीदादरी में एक दिन का शैडो सीटीएम

आज इस सीट पर बैठकर मुझे बेहद खुशी हो रही है. मैं भी आगे पढ़-लिखकर और खेलों में अपना शौर्य दिखाते हुए बड़ा बैडमिंटन खिलाड़ी बनकर एक दिन इसी पद पर आसीन होना पसंद (Student Became CTM For A Day in Charkhi Dadri) करूंगा. यह कहना है एक दिन के लिए शैडो सीटीएम बना चरखी दादरी के रहने वाले 12 साल के बैडमिंटन खिलाड़ी और सातवीं कक्षा का छात्र मनीष का.

Student Became CTM For A Day in Charkhi Dadri
12 साल छात्र बना एक दिन का शैडो सीटीएम, आधिकारी बन दिए निर्देश
author img

By

Published : Aug 10, 2022, 11:32 AM IST

Updated : Aug 10, 2022, 2:08 PM IST

चरखी दादरी: हरियाणा के चरखी दादरी में 12 साल के बैडमिंटन खिलाड़ी मनीष मंगलवार को एक दिन का सीटीएम (Student Became CTM For A Day in Charkhi Dadri) बना. दादरी के सीटीएम नरेंद्र कुमार ने मनीष को अपनी सीट पर बैठाया जबकि खुद उसके बगल में कुर्सी डालकर बैठे. इसके साथ ही सीटीएम नरेंद्र कुमार ने जिला स्तरीय बैडमिंटन स्पर्धा के शुभारंभ अवसर पर किए गए वादे को निभा दिया.

वह आज सरकारी वाहन से अपने नए ऑफिस में पहुंचा और सीटीएम की सीट पर बैठते ही मनीष ने अपना कार्यभार संभाल (Shadow CTM For A Day in Charkhi Dadri) लिया. उन्होंने सीटीएम नरेंद्र कुमार से बातचीत कर प्रशासनिक कार्यालयों की रूपरेखा को जाना. डीसी श्यामलाल पूनिया की अलग कार्यशैली के कारण दादरी लघु सचिवालय (Dadri Mini Secretariat) में यह देखने को मिला. डीसी द्वारा लिए निर्णय अनुसार जिला के प्रमुख सरकारी पदों पर एक दिन बच्चों को काम करने का मौका दिया गया. नगराधीश के पद पर दादरी के मनीष ने काम किया.

12 साल का छात्र बना एक दिन का शैडो सीटीएम, आधिकारी बन दिए निर्देश

अधिकारी के तौर पर मनीष ने शालीनता और शांत स्वभाव से कार्य को समझा. इनके व्यवहार से अधिकारी व कर्मचारी भी प्रसन्न दिखाई दिए. मनीष ने बताया कि वह जिला स्तरीय बैडमिंटन अंडर 13 में विजेता रहा है. उसे सीटीएम बनने का मौका मिला तो बहुत खुशी हुई है. वह भविष्य में बैडमिंटन का बड़ा खिलाड़ी बनकर एक दिन इसी पद पर आसीन होना चाहता है.

सीटीएम नरेंद्र कुमार ने बताया कि डीसी के निर्देशानुसार खिलाडियों के सम्मान में उच्च पदों पर शैडो अधिकारी बनाया गया (Shadow CTM For A Day in Charkhi Dadri ) है ताकि ये भी अधिकारियों की शैली को समझें और भविष्य में प्रेरणा लेते हुए अधिकारी बन सकें. उन्होंने बताया कि बच्चों को जीवन में किसी सफल मुकाम पर पहुंचने की प्रेरणा देने के लिए उनको यह अवसर प्रदान किया गया था. शैडो सीटीएम बने मनीष ने दिनभर अधिकारी के पद पर बैठकर कार्यशैली समझी और प्रेरणा लेते हुए अधिकारी के पद तक पहुंचने का संकल्प लिया है.

चरखी दादरी: हरियाणा के चरखी दादरी में 12 साल के बैडमिंटन खिलाड़ी मनीष मंगलवार को एक दिन का सीटीएम (Student Became CTM For A Day in Charkhi Dadri) बना. दादरी के सीटीएम नरेंद्र कुमार ने मनीष को अपनी सीट पर बैठाया जबकि खुद उसके बगल में कुर्सी डालकर बैठे. इसके साथ ही सीटीएम नरेंद्र कुमार ने जिला स्तरीय बैडमिंटन स्पर्धा के शुभारंभ अवसर पर किए गए वादे को निभा दिया.

वह आज सरकारी वाहन से अपने नए ऑफिस में पहुंचा और सीटीएम की सीट पर बैठते ही मनीष ने अपना कार्यभार संभाल (Shadow CTM For A Day in Charkhi Dadri) लिया. उन्होंने सीटीएम नरेंद्र कुमार से बातचीत कर प्रशासनिक कार्यालयों की रूपरेखा को जाना. डीसी श्यामलाल पूनिया की अलग कार्यशैली के कारण दादरी लघु सचिवालय (Dadri Mini Secretariat) में यह देखने को मिला. डीसी द्वारा लिए निर्णय अनुसार जिला के प्रमुख सरकारी पदों पर एक दिन बच्चों को काम करने का मौका दिया गया. नगराधीश के पद पर दादरी के मनीष ने काम किया.

12 साल का छात्र बना एक दिन का शैडो सीटीएम, आधिकारी बन दिए निर्देश

अधिकारी के तौर पर मनीष ने शालीनता और शांत स्वभाव से कार्य को समझा. इनके व्यवहार से अधिकारी व कर्मचारी भी प्रसन्न दिखाई दिए. मनीष ने बताया कि वह जिला स्तरीय बैडमिंटन अंडर 13 में विजेता रहा है. उसे सीटीएम बनने का मौका मिला तो बहुत खुशी हुई है. वह भविष्य में बैडमिंटन का बड़ा खिलाड़ी बनकर एक दिन इसी पद पर आसीन होना चाहता है.

सीटीएम नरेंद्र कुमार ने बताया कि डीसी के निर्देशानुसार खिलाडियों के सम्मान में उच्च पदों पर शैडो अधिकारी बनाया गया (Shadow CTM For A Day in Charkhi Dadri ) है ताकि ये भी अधिकारियों की शैली को समझें और भविष्य में प्रेरणा लेते हुए अधिकारी बन सकें. उन्होंने बताया कि बच्चों को जीवन में किसी सफल मुकाम पर पहुंचने की प्रेरणा देने के लिए उनको यह अवसर प्रदान किया गया था. शैडो सीटीएम बने मनीष ने दिनभर अधिकारी के पद पर बैठकर कार्यशैली समझी और प्रेरणा लेते हुए अधिकारी के पद तक पहुंचने का संकल्प लिया है.

Last Updated : Aug 10, 2022, 2:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.