चंडीगढ़: कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए पूरे देश में लॉक डाउन जारी है, लेकिन बहुत से लोग इस दौरान भी घरों से बाहर निकल रहे हैं. जबकि सरकार की ओर से ये सख्त आदेश दिए गए हैं कि लॉकडॉउन के दौरान लोग बेवजह घर से बाहर नहीं निकलेंगे. घर से बेवजह निकल रहे लोगों से पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता और एक्टर योगराज सिंह ने लॉकडाउन की पालना करने की अपील की है.
योगराज सिंह ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि
कोरोना कोई बहुत बड़ी बीमारी नहीं है. जिससे हमें डरना चाहिए, लेकिन इस समय हमें सावधानी बरतने की जरूरत है. जब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्यों के मुख्यमंत्री मिलकर हमें घर पर रहने के लिए कह रहे हैं तो हमें उनकी बात को मानना चाहिए. घर पर रहकर ही हम कोरोना जैसी बीमारी को हरा सकते हैं.
ये भी पढ़िए: जब होनी थी सबसे ज्यादा कमाई तभी हो गया लॉकडाउन, टैक्सी ड्राइवर कैसे भरेंगे किश्त?
उन्होंने आगे गुरबाणी में कहा जाता है 'वक्त विचारे सो बंदा होए', जिसका मतलब है किजो समय के हालात को समझता है वही सच्चा इंसान है, इसलिए हमें भी हालात को समझते हुए अपने घरों में रहना चाहिए और पूरी तरह से सावधानी बरतनी चाहिए. तभी हम इस बीमारी से बच पाएंगे.
गौरतलब है कि हरियाणा सहित पूरे देश में कोरोना के मरीजों में लगातार इजाफा हो रहा है. अगर बात हरियाणा की करें तो यहां कुल मरीजों की संख्या 156 हो गई है, जिसमें से 136 एक्टिव केस हैं. वहीं 18 लोग ठीक होकर अस्पताल से वापस घर जा चुके हैं.