ETV Bharat / state

चंडीगढ़ में युवक की हत्या: नशेड़ियों ने लूट के इरादे से चाकू से गोदा - मौली जागरां कॉलोनी चंडीगढ़

चंडीगढ़ में युवक की हत्या (youth murder in chandigarh) का मामला सामने आया है. खबर है कि हमलावरों ने 22 साल के युवक पर चाकू से इतने वार किए की उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

youth murder in chandigarh
youth murder in chandigarh
author img

By

Published : Dec 31, 2022, 4:03 PM IST

Updated : Dec 31, 2022, 5:36 PM IST

चंडीगढ़: मौली जागरां कॉलोनी चंडीगढ़ में युवक की हत्या (youth murder in chandigarh) का मामला सामने आया है. खबर है कि हमलावरों ने 22 साल के युवक पर चाकू से इतने वार किए की उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान आशीष (22 साल) के रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिक एरिया के कुछ नशेड़ी युवकों ने छीना-झपटी के दौरान नौजवान की जान ले ली. मौके पर ही युवक का भाई भी मौजूद था.

जिसने अपने भाई को बचाने की कोशिश की. जिसमें उसे भी चोटें आई हैं. खबर है कि शुक्रवार की रात आशीष नाम का युवक अपने भाई के साथ अपने घर मौली जागरां कॉलोनी (chandigarh mauli jagran colony) में जा रहा था. रास्ते में कुछ नशे में धुत लोगों ने उनसे टकराते हुए छीना झपटी शुरू कर दी. जिसका आशीष ने विरोध किया. इससे गुस्साए हमलावरों ने आशीष पर चाकू से हमला कर दिया. बीचबचाव में आशीष के भाई को भी चोटें लगी हैं.

आशीष के भाई योगेश ने बताया कि हमलावरों ने इतनी बुरी तरह चाकू से वार किए कि आशीष की आंतें ही बाहर आ गई. उसने बताया कि इस एरिया के कुछ नशेड़ी युवकों ने छीना-झपटी करते हुए लोगों से उनका सामान छीनते हैं. मौली जागरां थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. इस मामले में चंडीगढ पुलिस के डीएसपी रामगोपाल ने बताया कि लड़का दूध लेने के लिए गया था. जिसको कुछ युवकों ने घेर लिया.

ये भी पढ़ें- दोस्त के साथ भागी पत्नी तो नेपाली युवक ने की आत्महत्या की कोशिश, रोहतक पीजीआई रेफर

डीएसपी के मुताबिक इस दौरान युवकों ने चाकुओं से हमला करके घायल कर दिया. जिससे युवक की मौत हो गई. पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज की है. कुछ लोगों की पहचान कर ली है. पुलिस की टीमें आरोपियों की तलाश कर रही है. जल्द उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा. डीएसपी ने कहा कि घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है. ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके.

चंडीगढ़: मौली जागरां कॉलोनी चंडीगढ़ में युवक की हत्या (youth murder in chandigarh) का मामला सामने आया है. खबर है कि हमलावरों ने 22 साल के युवक पर चाकू से इतने वार किए की उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान आशीष (22 साल) के रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिक एरिया के कुछ नशेड़ी युवकों ने छीना-झपटी के दौरान नौजवान की जान ले ली. मौके पर ही युवक का भाई भी मौजूद था.

जिसने अपने भाई को बचाने की कोशिश की. जिसमें उसे भी चोटें आई हैं. खबर है कि शुक्रवार की रात आशीष नाम का युवक अपने भाई के साथ अपने घर मौली जागरां कॉलोनी (chandigarh mauli jagran colony) में जा रहा था. रास्ते में कुछ नशे में धुत लोगों ने उनसे टकराते हुए छीना झपटी शुरू कर दी. जिसका आशीष ने विरोध किया. इससे गुस्साए हमलावरों ने आशीष पर चाकू से हमला कर दिया. बीचबचाव में आशीष के भाई को भी चोटें लगी हैं.

आशीष के भाई योगेश ने बताया कि हमलावरों ने इतनी बुरी तरह चाकू से वार किए कि आशीष की आंतें ही बाहर आ गई. उसने बताया कि इस एरिया के कुछ नशेड़ी युवकों ने छीना-झपटी करते हुए लोगों से उनका सामान छीनते हैं. मौली जागरां थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. इस मामले में चंडीगढ पुलिस के डीएसपी रामगोपाल ने बताया कि लड़का दूध लेने के लिए गया था. जिसको कुछ युवकों ने घेर लिया.

ये भी पढ़ें- दोस्त के साथ भागी पत्नी तो नेपाली युवक ने की आत्महत्या की कोशिश, रोहतक पीजीआई रेफर

डीएसपी के मुताबिक इस दौरान युवकों ने चाकुओं से हमला करके घायल कर दिया. जिससे युवक की मौत हो गई. पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज की है. कुछ लोगों की पहचान कर ली है. पुलिस की टीमें आरोपियों की तलाश कर रही है. जल्द उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा. डीएसपी ने कहा कि घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है. ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके.

Last Updated : Dec 31, 2022, 5:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.