ETV Bharat / state

HPSC Recruitment Scam Case: शीतकालीन सत्र से पहले विधानसभा का घेराव करेगी यूथ कांग्रेस - हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा

हरियाणा में विधानसभा का सत्र आज से शुरू हो रहा (haryana assembly winter session) है. एक ओर जहां नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा सरकार को सदन के अंदर घेरने की तैयारी कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर विधानसभा के बाहर यूथ कांग्रेस प्रदेश में हुए भर्ती घोटाले को लेकर प्रदर्शन करने जा रही है.

youth congress protest in chandigarh
यूथ कांग्रेस आज विधानसभा के बाहर विरोध प्रदर्शन करेगी. ( फाइल फोटो)
author img

By

Published : Dec 17, 2021, 10:21 AM IST

Updated : Dec 17, 2021, 3:46 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो रहा है. इससे पहले हरियाणा यूथ कांग्रेस सत्र के दौरान विधानसभा के बाहर प्रदर्शन (youth congress protest in chandigarh)करेगी. यूथ कांग्रेस का यह विरोध प्रदर्शन एचपीएससी (HPSC), एचएसएससी (HSSC) भर्ती घोटालों के खिलाफ होने जा रहा है. यूथ कांग्रेस इन मामलों की निष्पक्ष जांच की मांग कर रही है. यूथ कांग्रेस का यह प्रदर्शन दोपहर 1 बजे से शुरू होगा.

हरियाणा यूथ कांग्रेस अध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा ने कहा कि हरियाणा में आए दिन भर्तियों में नए घोटाले सामने आ रहे (hpsc recruitment scam case) है. हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (haryana staff selection commission) और हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन (haryana public service commission) के सदस्य और चेयरमैन को बर्खास्त किया जाना चाहिए था लेकिन पुलिस ने उनसे किसी तरह की पूछताछ नहीं की गई. उन्होंने गठबंधन सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि अनिल नागर को बर्खास्त कर दिया गया. जबकि घोटाले में शामिल बड़े लोगों को सरकार ने बचा लिया है. सरकार को डर है कि कहीं ना कहीं वो अगर इस जांच को कराएगी तो गठबंधन सरकार पर आंच आ सकती है.

बता दें कि हरियाणा यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बुद्धिराजा को भूपेंद्र सिंह हुड्डा का खास माना जाता है. कुछ दिनो पहले उन्होंने भर्ती घोटाले को लेकर युवा कांग्रेस का अलग से घेराव कार्यक्रम रख राजनीतिक सरगर्मियों को बढ़ा दिया था. इस घेराव में राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा भी शामिल हुए थे. दरअसल हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने सात दिसंबर को एचपीएससी के घेराव का कार्यक्रम रखा था. लेकिन इससे इतर बुद्धिराजा ने यूथ कांग्रेस का अलग से प्रदर्शन कार्यक्रम का एलान कर दिया था.

ये भी पढ़ें-4 दिन का होगा हरियाणा विधानसभा शीतकालीन सत्र, 17 दिसंबर से शुरूआत

एचपीएससी भर्ती मामला क्या है

बता दें कि हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (Haryana Staff Selection Commission) ने हरियाणा में 7 अगस्त को सिपाही पद के लिए परीक्षा का आयोजन किया. मॉर्निंग की परीक्षा शांतिपूर्ण रही, लेकिन इवनिंग की परीक्षा पेपर लीक होने की वजह से रद्द कर दी गई. मामला सामने आने के बाद हरियाणा सरकार की काफी किरकिरी भी हुई है. इस मामले में जम्मू का कनेकशन भी सामने आया है.इस पेपर लीक की जांच एसटीएफ को सौंपी गई थी. इसके बाद एसटीएफ ने इस पूरे मामले में गहनता से जांच करते हुए करीब 20 लोगों को सलाखों के पीछे पहुंचाया. सलाखों के पीछे पहुंचाये गए ये लोग फर्जी तरीके से युवाओं को पेपर में पास करवाते थे.

ये भी पढ़े- हरियाणा विधानसभा का घेराव करेंगे आप नेता जयहिंद, नेताओं को भेंट करेंगे गोमूत्र और गोबर

एसपीएससी डिप्टी सेक्रेटरी अनिल नागर गिरफ्तारइस मामले में हरियाणा विजिलेंस विभाग (Haryana Vigilance department) की टीम ने हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन के डिप्टी सेक्रेटरी अनिल नागर को भी गिरफ्तार (Haryana Public Service Commission deputy secretary arrested) किया है. हरियाणा विजिलेंस हरियाणा लोक सेवा आयोग (एचपीएससी) के उप सचिव अनिल नागर और उनके सहयोगियों से अब तक 2.10 करोड़ रुपये बरामद कर चुकी है. आरोप है कि परीक्षा में अंक बढ़ाने के नाम पर यह रकम ली गई थी. विजिलेंस ने आयोग के कार्यालय में छापा मारकर अनिल नागर को गिरफ्तार किया था. आरोप है कि डेंटल सर्जन की लिखित परीक्षा में नंबर बढ़ाने के लिए लाखों रुपये रिश्वत अनिल नागर ने ली थी.

ये भी पढ़ें-एचपीएससी भर्ती फर्जीवाड़ा: इनेलो यूथ इकाई का हल्लाबोल, पुलिस के साथ धक्का-मुक्की, कई कार्यकर्ता हिरासत में

विजिलेंस ब्यूरो ने HPSC की ओर से ली जाने वाली डेंटल सर्जन भर्ती की परीक्षा के दौरान ओएमआर शीट खाली छोड़ने वालों का चयन करने का खुलासा किया था. 17 नवंबर को भिवानी निवासी नवीन पंचकूला में 20 लाख रुपये लेते पकड़ा गया था. वहीं से इस पूरे फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ.इसके बाद विजिलेंस ब्यूरो ने HPSC के डिप्टी सेक्रेटरी अनिल नागर (HPSC Deputy Secretary Anil Nagar) के असिस्टेंट अश्विनी के झज्जर स्थित घर में रेड मारकर एक करोड़ आठ लाख रुपये बरामद किए. तब अश्विनी ने ही खुलासा किया कि इसमें से 90 लाख रुपये अनिल नागर के हैं. इसके बाद विजिलेंस के कहने पर अश्विनी HPSC हैडक्वार्टर में बैठने वाले वर्ष 2016 बैच के एचसीएस अधिकारी अनिल नागर को उनके दफ्तर में 90 लाख रुपए देने पहुंचा. जैसे ही अनिल नागर ने कैश लिया, विजिलेंस ने उसे पकड़ लिया.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv bharat app

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो रहा है. इससे पहले हरियाणा यूथ कांग्रेस सत्र के दौरान विधानसभा के बाहर प्रदर्शन (youth congress protest in chandigarh)करेगी. यूथ कांग्रेस का यह विरोध प्रदर्शन एचपीएससी (HPSC), एचएसएससी (HSSC) भर्ती घोटालों के खिलाफ होने जा रहा है. यूथ कांग्रेस इन मामलों की निष्पक्ष जांच की मांग कर रही है. यूथ कांग्रेस का यह प्रदर्शन दोपहर 1 बजे से शुरू होगा.

हरियाणा यूथ कांग्रेस अध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा ने कहा कि हरियाणा में आए दिन भर्तियों में नए घोटाले सामने आ रहे (hpsc recruitment scam case) है. हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (haryana staff selection commission) और हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन (haryana public service commission) के सदस्य और चेयरमैन को बर्खास्त किया जाना चाहिए था लेकिन पुलिस ने उनसे किसी तरह की पूछताछ नहीं की गई. उन्होंने गठबंधन सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि अनिल नागर को बर्खास्त कर दिया गया. जबकि घोटाले में शामिल बड़े लोगों को सरकार ने बचा लिया है. सरकार को डर है कि कहीं ना कहीं वो अगर इस जांच को कराएगी तो गठबंधन सरकार पर आंच आ सकती है.

बता दें कि हरियाणा यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बुद्धिराजा को भूपेंद्र सिंह हुड्डा का खास माना जाता है. कुछ दिनो पहले उन्होंने भर्ती घोटाले को लेकर युवा कांग्रेस का अलग से घेराव कार्यक्रम रख राजनीतिक सरगर्मियों को बढ़ा दिया था. इस घेराव में राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा भी शामिल हुए थे. दरअसल हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने सात दिसंबर को एचपीएससी के घेराव का कार्यक्रम रखा था. लेकिन इससे इतर बुद्धिराजा ने यूथ कांग्रेस का अलग से प्रदर्शन कार्यक्रम का एलान कर दिया था.

ये भी पढ़ें-4 दिन का होगा हरियाणा विधानसभा शीतकालीन सत्र, 17 दिसंबर से शुरूआत

एचपीएससी भर्ती मामला क्या है

बता दें कि हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (Haryana Staff Selection Commission) ने हरियाणा में 7 अगस्त को सिपाही पद के लिए परीक्षा का आयोजन किया. मॉर्निंग की परीक्षा शांतिपूर्ण रही, लेकिन इवनिंग की परीक्षा पेपर लीक होने की वजह से रद्द कर दी गई. मामला सामने आने के बाद हरियाणा सरकार की काफी किरकिरी भी हुई है. इस मामले में जम्मू का कनेकशन भी सामने आया है.इस पेपर लीक की जांच एसटीएफ को सौंपी गई थी. इसके बाद एसटीएफ ने इस पूरे मामले में गहनता से जांच करते हुए करीब 20 लोगों को सलाखों के पीछे पहुंचाया. सलाखों के पीछे पहुंचाये गए ये लोग फर्जी तरीके से युवाओं को पेपर में पास करवाते थे.

ये भी पढ़े- हरियाणा विधानसभा का घेराव करेंगे आप नेता जयहिंद, नेताओं को भेंट करेंगे गोमूत्र और गोबर

एसपीएससी डिप्टी सेक्रेटरी अनिल नागर गिरफ्तारइस मामले में हरियाणा विजिलेंस विभाग (Haryana Vigilance department) की टीम ने हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन के डिप्टी सेक्रेटरी अनिल नागर को भी गिरफ्तार (Haryana Public Service Commission deputy secretary arrested) किया है. हरियाणा विजिलेंस हरियाणा लोक सेवा आयोग (एचपीएससी) के उप सचिव अनिल नागर और उनके सहयोगियों से अब तक 2.10 करोड़ रुपये बरामद कर चुकी है. आरोप है कि परीक्षा में अंक बढ़ाने के नाम पर यह रकम ली गई थी. विजिलेंस ने आयोग के कार्यालय में छापा मारकर अनिल नागर को गिरफ्तार किया था. आरोप है कि डेंटल सर्जन की लिखित परीक्षा में नंबर बढ़ाने के लिए लाखों रुपये रिश्वत अनिल नागर ने ली थी.

ये भी पढ़ें-एचपीएससी भर्ती फर्जीवाड़ा: इनेलो यूथ इकाई का हल्लाबोल, पुलिस के साथ धक्का-मुक्की, कई कार्यकर्ता हिरासत में

विजिलेंस ब्यूरो ने HPSC की ओर से ली जाने वाली डेंटल सर्जन भर्ती की परीक्षा के दौरान ओएमआर शीट खाली छोड़ने वालों का चयन करने का खुलासा किया था. 17 नवंबर को भिवानी निवासी नवीन पंचकूला में 20 लाख रुपये लेते पकड़ा गया था. वहीं से इस पूरे फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ.इसके बाद विजिलेंस ब्यूरो ने HPSC के डिप्टी सेक्रेटरी अनिल नागर (HPSC Deputy Secretary Anil Nagar) के असिस्टेंट अश्विनी के झज्जर स्थित घर में रेड मारकर एक करोड़ आठ लाख रुपये बरामद किए. तब अश्विनी ने ही खुलासा किया कि इसमें से 90 लाख रुपये अनिल नागर के हैं. इसके बाद विजिलेंस के कहने पर अश्विनी HPSC हैडक्वार्टर में बैठने वाले वर्ष 2016 बैच के एचसीएस अधिकारी अनिल नागर को उनके दफ्तर में 90 लाख रुपए देने पहुंचा. जैसे ही अनिल नागर ने कैश लिया, विजिलेंस ने उसे पकड़ लिया.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv bharat app

Last Updated : Dec 17, 2021, 3:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.