ETV Bharat / state

हरियाणा के गांवों में खुलेगा यूथ क्लब, 50 फीसदी बेटियों की होगी भागीदारी - हरियाणा गांव यूथ क्लब ओपन

अब हरियाणा के गांवों में यूथ क्लब का आयोजन किया जाएगा. इसकी घोषणा खेल मंत्री संदीप सिंह ने की है. उन्होंने कहा कि इस क्बल में 50 फीसदी भागीदारी बेटियों की होगी.

Youth club will open in villages of Haryana
Youth club will open in villages of Haryana
author img

By

Published : Oct 10, 2020, 8:24 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार प्रदेश में लगातार खेलों को बढ़ावा दे रही है. अब हरियाणा के गांवों में भी यूथ क्लब का गठन किया जाएगा. खेल मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर यूथ क्लबों का गठन किया जाएगा. ये सरकारी योजनाओं को कार्यान्वित करने के साथ-साथ सामाजिक गतिविधियों में अपना योगदान देंगे.

गांवों में खुलेगा यूथ क्लब

उन्होंने कहा कि युवाओं को लक्ष्य प्राप्ति में भी यूथ क्लब अहम भूमिका निभाएंगे. खेल विभाग की ओर से यूथ क्लब का मसौदा तैयार कर लिया गया है. जल्द ही गांवों में इनके गठन की प्रक्रिया शुरू होगी. यूथ क्लब में महिलाओं की भागीदारी 50 फीसदी रहेगी, जिससे गांव की बेटियां व महिलाएं ज्यादा सशक्त होंगी. इसके साथ ही यूथ क्लब पूरी तरह गैर-राजनीतिक होगा.

खेल राज्य मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि यूथ क्लब के जरिए न केवल जन-जन तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचेगा बल्कि युवाओं के भविष्य को लेकर तैयार की जाएगी. युवा सहजता के साथ इसका लाभ उठा सकेंगे. खेल विभाग की यूथ क्लब के गठन में अहम हिस्सेदारी रहेगी. विभाग की ओर से यूथ क्लब के गठन की नियम व शर्तें निर्धारित की गई हैं, जिनके अंतर्गत ही यूथ क्लब के सदस्यों का चयन किया जाएगा.

ये होंगे मानक

गांव में यूथ क्लब के सदस्य के लिए सबंधित गांव का स्थायी निवासी होना अनिवार्य होगा. इसके लिए 15 से 29 वर्ष तक की आयु निर्धारित की गई है. क्लब में सभी धर्मों, जातियों व समुदाय के सदस्य बनाए जाएंगे. युवा पदाधिकारियों में 50 फीसदी प्रतिनिधित्व युवतियों का रहेगा. राष्ट्रीय, राज्य व जिला स्तर पर युवा पुरस्कार विजेताओं को प्राथमिकता दी जाएगी. युवा प्रतिभागियों का कार्यकाल 2 वर्ष के लिए रहेगा.

ये भी पढ़ें- फरीदाबाद की मंडियों में धक्के खाने को मजबूर किसान! देखिए ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्ट

बता दें कि यूथ क्लब की ओर से एक महीने में कम से कम दो सामाजिक गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा. सभी यूथ क्लब राष्ट्रीय व राज्य की युवा नीति का अनुसरण करेंगे. यूथ क्लब मंडल स्तर पर एक महीने में, जिला स्तर पर तीन महीने में और राज्य स्तर पर एक महीने में एक बैठक का आयोजन करेंगे. इसमें संबंधित विभाग के अधिकारियों से लेकर मंत्री व मुख्यमंत्री की मौजूदगी रहेगी.

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार प्रदेश में लगातार खेलों को बढ़ावा दे रही है. अब हरियाणा के गांवों में भी यूथ क्लब का गठन किया जाएगा. खेल मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर यूथ क्लबों का गठन किया जाएगा. ये सरकारी योजनाओं को कार्यान्वित करने के साथ-साथ सामाजिक गतिविधियों में अपना योगदान देंगे.

गांवों में खुलेगा यूथ क्लब

उन्होंने कहा कि युवाओं को लक्ष्य प्राप्ति में भी यूथ क्लब अहम भूमिका निभाएंगे. खेल विभाग की ओर से यूथ क्लब का मसौदा तैयार कर लिया गया है. जल्द ही गांवों में इनके गठन की प्रक्रिया शुरू होगी. यूथ क्लब में महिलाओं की भागीदारी 50 फीसदी रहेगी, जिससे गांव की बेटियां व महिलाएं ज्यादा सशक्त होंगी. इसके साथ ही यूथ क्लब पूरी तरह गैर-राजनीतिक होगा.

खेल राज्य मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि यूथ क्लब के जरिए न केवल जन-जन तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचेगा बल्कि युवाओं के भविष्य को लेकर तैयार की जाएगी. युवा सहजता के साथ इसका लाभ उठा सकेंगे. खेल विभाग की यूथ क्लब के गठन में अहम हिस्सेदारी रहेगी. विभाग की ओर से यूथ क्लब के गठन की नियम व शर्तें निर्धारित की गई हैं, जिनके अंतर्गत ही यूथ क्लब के सदस्यों का चयन किया जाएगा.

ये होंगे मानक

गांव में यूथ क्लब के सदस्य के लिए सबंधित गांव का स्थायी निवासी होना अनिवार्य होगा. इसके लिए 15 से 29 वर्ष तक की आयु निर्धारित की गई है. क्लब में सभी धर्मों, जातियों व समुदाय के सदस्य बनाए जाएंगे. युवा पदाधिकारियों में 50 फीसदी प्रतिनिधित्व युवतियों का रहेगा. राष्ट्रीय, राज्य व जिला स्तर पर युवा पुरस्कार विजेताओं को प्राथमिकता दी जाएगी. युवा प्रतिभागियों का कार्यकाल 2 वर्ष के लिए रहेगा.

ये भी पढ़ें- फरीदाबाद की मंडियों में धक्के खाने को मजबूर किसान! देखिए ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्ट

बता दें कि यूथ क्लब की ओर से एक महीने में कम से कम दो सामाजिक गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा. सभी यूथ क्लब राष्ट्रीय व राज्य की युवा नीति का अनुसरण करेंगे. यूथ क्लब मंडल स्तर पर एक महीने में, जिला स्तर पर तीन महीने में और राज्य स्तर पर एक महीने में एक बैठक का आयोजन करेंगे. इसमें संबंधित विभाग के अधिकारियों से लेकर मंत्री व मुख्यमंत्री की मौजूदगी रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.