चंडीगढ़ः पानीपत के रहने वाले एक युवक ने हरियाणा के परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. गगन नाम के युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर पुलिस अधिकारियों के खिलाफ बदमाशों का सपोर्ट करने के आरोप लगाए हैं.
गाड़ी को टक्कर मारने पर शुरु हुआ विवाद!
मामले के बारे में गगन ने बताया कि 21 मार्च को वो अपने पारिवार के साथ अपने निर्माणाधीन मकान में बैठे थे, तभी कुछ युवकों ने वहां से निकलते हुए उनकी बाहर खड़ी कार को टक्कर मार दी. जिसके बाद थोड़ी गर्मागर्मी हुई, लेकिन तब उन्होंने मामले को वहीं रफा-दफा कर दिया.
'पुलिस ने भी कार्रवाई से किया इंकार'
गगन के मुताबिक कहासुनी के कुछ देर बाद जब वो घर से निकला तो कुछ बदमाशों ने उनकी पीछा करना शुरू कर दिया. उन्होंने बताया कि इस दौरान आरोपियों ने उन्हें डंडे और रॉड से बुरी तरह पीटा. यहां तक तो जब उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई तो पुलिस अधिकारियों ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने से मना कर दिया और उनपर समझौते का दबाव बनाने लगे.
फोन पर समझौता करने को कहते हैं मंत्री- गगन
पीड़ित ने बताया कि जब वो समझौता करने के लिए नहीं माने तो उनके पास हरियाणा सरकार के मंत्री कृष्ण पंवार का भी फोन आया और उन्होंने भी मामले में समझौता करने के लिए कहा. गगन ने कहा कि हरियाणा के मंत्री भी आरोपियों का ही साथ दे रहे हैं और वो भी फोन करके आरोपियों के साथ समझौता करने के लिए दबाव बना रहे हैं.