ETV Bharat / state

मिल्खा सिंह के निधन पर खेल जगत में शोक की लहर, योगेश्वर और बबीता ने किया 'फ्लाइंग सिख' को याद

author img

By

Published : Jun 19, 2021, 1:37 PM IST

अंतरराष्ट्रीय पहलवान योगेश्वर दत्त और बबीता फोगाट ने मिल्खा सिंह के निधन पर उन्हें याद किया है. दोनों ही खिलाड़ियों ने कहा कि वो भारत के नायाब हीरा थे. वो चले गए इसपर बिल्कुल विश्वास नहीं हो रहा है. सुनिए उन्होंने और क्या कुछ कहा.

yogeshwar dutt and babita phogat remembering milkha singh
yogeshwar dutt and babita phogat remembering milkha singh

सोनीपत: देश के महान धावक मिल्खा सिंह के निधन पर खेल जगत में शोक की लहर है. अंतरराष्ट्रीय पहलवान योगेश्वर दत्त और बबीता फोगाट ने मिल्खा सिंह के निधन पर शोक प्रकट किया है. योगेश्वर दत्त ने कहा कि आज सुबह उठते ही दुखद समाचार मिला की उड़न सिख मिल्खा सिंह हमारे बीच नही रहे. वो भारत के खेलों के नायाब हीरे थे, खेलों को आगे बढ़ाने के लिए देश उनके योगदान को नहीं भूल सकता.

बबीता फोगाट ने कहा कि देश के महान खिलाड़ी हमारे बीच नहीं रहे, सुनकर बहुत बड़ा दुख हुआ है. भारत ने खेलों के नायाब सितारे को खो दिया है, कल तक वो हमारे बीच में थे. विश्वास ही नहीं हो रहा कि अब वो हमारे बीच में नहीं हैं. भगवान उनकी आत्मा को चरणों में स्थान दे. सभी खिलाड़ियों से आग्रह करूंगी कि मिल्खा सिंह की याद में सभी 2 मिनट का मौन जरूर रखें.

योगेश्वर दत्त ने दी मिल्खा सिंह को श्रद्धांजलि, देखें वीडियो

'वो एक नायाब हीरा थे'

पहलवान योगेश्वर दत्त ने कहा कि मिल्खा सिंह से बहुत कुछ सीखने को मिला है और वो हमारे लिए लगातार प्रेरणा का स्त्रोत हैं. दत्त ने कहा कि विश्वास नहीं हो रहा कि वो चले गए हैं. वो एक नायाब हीरा थे, उनका योगदान पूरा भारतवर्ष कभी नहीं भूल सकता.

बबीता फोगाट ने किया मिल्खा सिंह को याद, देखें वीडियो

ये भी पढे़ं- हरियाणा के इस धावक ने साल 2015 में तोड़ा था मिल्खा सिंह का रिकॉर्ड

बता दें, बता दें, देश को राष्ट्रमंडल खेलों में गोल्ड मेडल दिलाने वाले मशहूर धावक मिल्खा सिंह का निधन (Milkha singh passed away) हो गया. उन्होंने चंडीगढ़ के अस्पताल में शुक्रवार रात 11 बजकर 30 मिनट पर अंतिम सांस ली. मिल्खा सिंह का आज यानी शनिवार को चंडीगढ़ के सेक्टर-25 के श्मशान घाट में शाम 5:00 बजे अंतिम संस्कार (milkha singh funeral) किया जाएगा.

ये भी पढे़ं- '70 साल की उम्र में भी रोजाना 8 घंटे गोल्फ खेलते थे मिल्खा सिंह, दौड़ में नौजवानों को देते थे टक्कर'

सोनीपत: देश के महान धावक मिल्खा सिंह के निधन पर खेल जगत में शोक की लहर है. अंतरराष्ट्रीय पहलवान योगेश्वर दत्त और बबीता फोगाट ने मिल्खा सिंह के निधन पर शोक प्रकट किया है. योगेश्वर दत्त ने कहा कि आज सुबह उठते ही दुखद समाचार मिला की उड़न सिख मिल्खा सिंह हमारे बीच नही रहे. वो भारत के खेलों के नायाब हीरे थे, खेलों को आगे बढ़ाने के लिए देश उनके योगदान को नहीं भूल सकता.

बबीता फोगाट ने कहा कि देश के महान खिलाड़ी हमारे बीच नहीं रहे, सुनकर बहुत बड़ा दुख हुआ है. भारत ने खेलों के नायाब सितारे को खो दिया है, कल तक वो हमारे बीच में थे. विश्वास ही नहीं हो रहा कि अब वो हमारे बीच में नहीं हैं. भगवान उनकी आत्मा को चरणों में स्थान दे. सभी खिलाड़ियों से आग्रह करूंगी कि मिल्खा सिंह की याद में सभी 2 मिनट का मौन जरूर रखें.

योगेश्वर दत्त ने दी मिल्खा सिंह को श्रद्धांजलि, देखें वीडियो

'वो एक नायाब हीरा थे'

पहलवान योगेश्वर दत्त ने कहा कि मिल्खा सिंह से बहुत कुछ सीखने को मिला है और वो हमारे लिए लगातार प्रेरणा का स्त्रोत हैं. दत्त ने कहा कि विश्वास नहीं हो रहा कि वो चले गए हैं. वो एक नायाब हीरा थे, उनका योगदान पूरा भारतवर्ष कभी नहीं भूल सकता.

बबीता फोगाट ने किया मिल्खा सिंह को याद, देखें वीडियो

ये भी पढे़ं- हरियाणा के इस धावक ने साल 2015 में तोड़ा था मिल्खा सिंह का रिकॉर्ड

बता दें, बता दें, देश को राष्ट्रमंडल खेलों में गोल्ड मेडल दिलाने वाले मशहूर धावक मिल्खा सिंह का निधन (Milkha singh passed away) हो गया. उन्होंने चंडीगढ़ के अस्पताल में शुक्रवार रात 11 बजकर 30 मिनट पर अंतिम सांस ली. मिल्खा सिंह का आज यानी शनिवार को चंडीगढ़ के सेक्टर-25 के श्मशान घाट में शाम 5:00 बजे अंतिम संस्कार (milkha singh funeral) किया जाएगा.

ये भी पढे़ं- '70 साल की उम्र में भी रोजाना 8 घंटे गोल्फ खेलते थे मिल्खा सिंह, दौड़ में नौजवानों को देते थे टक्कर'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.