ETV Bharat / state

Wrestler protest: विपक्ष ने सरकार को जमकर घेरा, भूपेंद्र हुड्डा बोले- लाठियां नहीं न्याय दो - राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा

दिल्ली पुलिस ने जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों को हिरासत में लिया. प्रदर्शनकारी पहलवान नए संसद भवन के सामने महिला महापंचायत करने वाले थे. पुलिस ने इसकी अनुमति नहीं दी थी. इसके बावजूद वे संसद भवन की तरफ बढ़ रहे थे. वहीं, पुलिस ने धरनास्थल पर कब्जा कर लिया. पहलवानों के सभी तंबुओं को हटाया गया. पहलवानों पर पुलिस की इस कार्रवाई को लेकर हरियाणा के विपक्षी नेताओं ने बीजेपी सरकार को जमकर घेरा है.

Reaction of opposition leaders in police action on wrestlers
विपक्ष ने सरकार को जमकर घेरा
author img

By

Published : May 28, 2023, 10:54 PM IST

Updated : May 29, 2023, 2:57 PM IST

चंडीगढ़: भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया. दरअसल, पहलवान पुलिस की बैरिकेडिंग तोड़कर नए संसद भवन की तरफ मार्च करने की कोशिश कर रहे थे. जिस पर पुलिस ने उन्हें रॉयल प्लाजा गोल चक्कर से पहले ही डिटेन कर लिया. मिली जानकारी के अनुसार पहलवान साक्षी मलिक, संगीता फोगाट और बजरंग पूनिया को हिरासत में लिया गया. उनके साथ कई और पहलवान भी मौजूद थे.

पहलवान जिस जगह पर प्रदर्शन कर रहे थे, उस जगह को खाली किया गया. जंतर मंतर से बड़े-बड़े कूलर, खाने-पीने के सामान, टेंट का सामान, गद्दे-फोल्डिंग, पलंग सभी को पुलिस की तरफ से हटाया गया. पहलवानों के टेंट तंबू को पुलिस ने पूरी तरह से उखाड़ दिया. सारे सामान को एक ट्रक में भरकर ले जाया गया. वहीं, हिरासत में लिए गए पहलवानों को अलग-अलग पुलिस स्टेशन में ले जाया गया. उनके साथ काफी संख्या में समर्थक भी हिरासत में लिए गए.

दिल्ली पुलिस के इस रवैये पर और सरकार पर विपक्षी नेताओं ने निशाना साधा है. हरियाणा कांग्रेस के तमाम बड़े नेताओं ने ट्वीट कर सरकार को घेरा है. हरियाणा नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने भी ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है कि 'लोकतंत्र जनसंवाद और जन सम्मान से मजबूत होता है। न्याय की आवाज को कुचलने की कार्यवाही अलोकतांत्रिक है। पहलवान बेटियां देश का गौरव हैं। इनको लाठियां नहीं, न्याय दो !'

  • लोकतंत्र जनसंवाद और जन सम्मान से मजबूत होता है। न्याय की आवाज को कुचलने की कार्यवाही अलोकतांत्रिक है।

    पहलवान बेटियां देश का गौरव हैं। इनको लाठियां नहीं, न्याय दो ! pic.twitter.com/oXJnLDe3t7

    — Bhupinder S Hooda (@BhupinderShooda) May 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वहीं, राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने भी ट्वीट कर सरकार को घेरा है. उन्होंने लिखा है कि 'जिस देश की परंपरा में दुश्मन की बहन-बेटी को भी अपनी बहन-बेटी माना जाता हों, उस देश में साक्षी मलिक और विनेश फोगाट समेत सात देश की गौरव खिलाड़ी बहनों की इज्जत को राजनीति, धर्म, जाति या क्षेत्र के आधार पर कैसे देखा जा सकता हैं? क्या यह राजधर्म हैं?'

  • जिस देश की परंपरा में दुश्मन की बहन-बेटी को भी अपनी बहन-बेटी माना जाता हों, उस देश में @SakshiMalik, @Phogat_Vinesh समेत सात देश की गौरव खिलाड़ी बहनों की इज्जत को राजनीति, धर्म, जाति या क्षेत्र के आधार पर कैसे देखा जा सकता हैं?

    क्या यह राजधर्म हैं? pic.twitter.com/NaUQUFCROu

    — Deepender S Hooda (@DeependerSHooda) May 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इनेलो नेता अभय चौटाला ने भी सरकार पर कड़ा प्रहार किया है. ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि 'हमारी बेटियों के साथ दिल दहला देने वाली बर्बरता पूर्ण अत्याचार ।भारत के तिरंगे का अपमान करती तानाशाह सरकार । तिरंगे और पहलवान बेटियों का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान। शर्म करो भाजपा !'

हरियाणा आम आदमी पार्टी अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने भी ट्वीट किया है. उन्होंने भी सरकार को जमकर घेरा है. सुशील गुप्ता ने ट्वीट में लिखा है कि 'बेहद डरावना मंजर मोदी पुलिस की तानाशाही की बेइंतहा हो गई। जिसकी जगह जेल में है वो आजाद घूम रहा है। भारत के मान-सम्मान को पूरे विश्व में ऊंचा करने वाले पहलवानों को दिल्ली की सड़कों पर घसीटा जा रहा है। शर्म आनी चाहिए एक अपराधी को बचाने के लिये किस हद तक गिरेगी मोदी सरकार'

  • बेहद डरावना मंजर❗
    मोदी पुलिस की तानाशाही की बेइंतहा हो गई।
    जिसकी जगह जेल में है वो आजाद घूम रहा है। भारत के मान-सम्मान को पूरे विश्व में ऊंचा करने वाले पहलवानों को दिल्ली की सड़कों पर घसीटा जा रहा है।
    शर्म आनी चाहिए एक अपराधी को बचाने के लिये किस हद तक गिरेगी मोदी सरकार‼️ https://t.co/TnE8vOKuY8

    — Dr Sushil Gupta (@DrSushilKrGupta) May 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें: Wrestlers Protest: पुलिस ने पहलवानों को छोड़ा, साक्षी मलिक का ऐलान- आंदोलन खत्म नहीं हुआ है...

हालांकि रविवार शाम दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिए पहलवानों को छोड़ दिया था. लेकिन महिला पहलवान साक्षी मलिक ने कहा कि आंदोलन अभी खत्म नहीं हुआ. आगे भी आंदोलन इसी तरह से जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि अब देश में तानाशाही नहीं, बल्कि महिला पहलवानों का सत्याग्रह चलेगा. उन्होंने कहा कि दोबारा जंतर-मंतर पर धरना शुरू होगा. हम धरनास्थल पर वापस जाएंगे और धरना जारी रहेगा.

चंडीगढ़: भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया. दरअसल, पहलवान पुलिस की बैरिकेडिंग तोड़कर नए संसद भवन की तरफ मार्च करने की कोशिश कर रहे थे. जिस पर पुलिस ने उन्हें रॉयल प्लाजा गोल चक्कर से पहले ही डिटेन कर लिया. मिली जानकारी के अनुसार पहलवान साक्षी मलिक, संगीता फोगाट और बजरंग पूनिया को हिरासत में लिया गया. उनके साथ कई और पहलवान भी मौजूद थे.

पहलवान जिस जगह पर प्रदर्शन कर रहे थे, उस जगह को खाली किया गया. जंतर मंतर से बड़े-बड़े कूलर, खाने-पीने के सामान, टेंट का सामान, गद्दे-फोल्डिंग, पलंग सभी को पुलिस की तरफ से हटाया गया. पहलवानों के टेंट तंबू को पुलिस ने पूरी तरह से उखाड़ दिया. सारे सामान को एक ट्रक में भरकर ले जाया गया. वहीं, हिरासत में लिए गए पहलवानों को अलग-अलग पुलिस स्टेशन में ले जाया गया. उनके साथ काफी संख्या में समर्थक भी हिरासत में लिए गए.

दिल्ली पुलिस के इस रवैये पर और सरकार पर विपक्षी नेताओं ने निशाना साधा है. हरियाणा कांग्रेस के तमाम बड़े नेताओं ने ट्वीट कर सरकार को घेरा है. हरियाणा नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने भी ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है कि 'लोकतंत्र जनसंवाद और जन सम्मान से मजबूत होता है। न्याय की आवाज को कुचलने की कार्यवाही अलोकतांत्रिक है। पहलवान बेटियां देश का गौरव हैं। इनको लाठियां नहीं, न्याय दो !'

  • लोकतंत्र जनसंवाद और जन सम्मान से मजबूत होता है। न्याय की आवाज को कुचलने की कार्यवाही अलोकतांत्रिक है।

    पहलवान बेटियां देश का गौरव हैं। इनको लाठियां नहीं, न्याय दो ! pic.twitter.com/oXJnLDe3t7

    — Bhupinder S Hooda (@BhupinderShooda) May 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वहीं, राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने भी ट्वीट कर सरकार को घेरा है. उन्होंने लिखा है कि 'जिस देश की परंपरा में दुश्मन की बहन-बेटी को भी अपनी बहन-बेटी माना जाता हों, उस देश में साक्षी मलिक और विनेश फोगाट समेत सात देश की गौरव खिलाड़ी बहनों की इज्जत को राजनीति, धर्म, जाति या क्षेत्र के आधार पर कैसे देखा जा सकता हैं? क्या यह राजधर्म हैं?'

  • जिस देश की परंपरा में दुश्मन की बहन-बेटी को भी अपनी बहन-बेटी माना जाता हों, उस देश में @SakshiMalik, @Phogat_Vinesh समेत सात देश की गौरव खिलाड़ी बहनों की इज्जत को राजनीति, धर्म, जाति या क्षेत्र के आधार पर कैसे देखा जा सकता हैं?

    क्या यह राजधर्म हैं? pic.twitter.com/NaUQUFCROu

    — Deepender S Hooda (@DeependerSHooda) May 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इनेलो नेता अभय चौटाला ने भी सरकार पर कड़ा प्रहार किया है. ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि 'हमारी बेटियों के साथ दिल दहला देने वाली बर्बरता पूर्ण अत्याचार ।भारत के तिरंगे का अपमान करती तानाशाह सरकार । तिरंगे और पहलवान बेटियों का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान। शर्म करो भाजपा !'

हरियाणा आम आदमी पार्टी अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने भी ट्वीट किया है. उन्होंने भी सरकार को जमकर घेरा है. सुशील गुप्ता ने ट्वीट में लिखा है कि 'बेहद डरावना मंजर मोदी पुलिस की तानाशाही की बेइंतहा हो गई। जिसकी जगह जेल में है वो आजाद घूम रहा है। भारत के मान-सम्मान को पूरे विश्व में ऊंचा करने वाले पहलवानों को दिल्ली की सड़कों पर घसीटा जा रहा है। शर्म आनी चाहिए एक अपराधी को बचाने के लिये किस हद तक गिरेगी मोदी सरकार'

  • बेहद डरावना मंजर❗
    मोदी पुलिस की तानाशाही की बेइंतहा हो गई।
    जिसकी जगह जेल में है वो आजाद घूम रहा है। भारत के मान-सम्मान को पूरे विश्व में ऊंचा करने वाले पहलवानों को दिल्ली की सड़कों पर घसीटा जा रहा है।
    शर्म आनी चाहिए एक अपराधी को बचाने के लिये किस हद तक गिरेगी मोदी सरकार‼️ https://t.co/TnE8vOKuY8

    — Dr Sushil Gupta (@DrSushilKrGupta) May 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें: Wrestlers Protest: पुलिस ने पहलवानों को छोड़ा, साक्षी मलिक का ऐलान- आंदोलन खत्म नहीं हुआ है...

हालांकि रविवार शाम दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिए पहलवानों को छोड़ दिया था. लेकिन महिला पहलवान साक्षी मलिक ने कहा कि आंदोलन अभी खत्म नहीं हुआ. आगे भी आंदोलन इसी तरह से जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि अब देश में तानाशाही नहीं, बल्कि महिला पहलवानों का सत्याग्रह चलेगा. उन्होंने कहा कि दोबारा जंतर-मंतर पर धरना शुरू होगा. हम धरनास्थल पर वापस जाएंगे और धरना जारी रहेगा.

Last Updated : May 29, 2023, 2:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.