ETV Bharat / state

पहलवान दीपक पूनिया समेत तीन पहलवान कोरोना पॉजिटिव

पहलवान दीपक पूनिया समेत तीन सीनियर पहलवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने ये जानकारी दी है. दीपक पूनिया (86 किलोग्राम) टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालिफाई कर चुके हैं.

wrestler deepak punia corona
wrestler deepak punia corona
author img

By

Published : Sep 6, 2020, 3:12 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना संक्रमण दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. आम आदमी से लेकर राजनेता हर कोई कोरोना संक्रमण की जद में है. वहीं अब खिलाड़ी भी लगातार कोरोना संक्रमित मिल रहे है. एक हफ्ते पहले ही महिला पहलवान विनेश फोगाट कोरोना संक्रमित मिली थी. वहीं अब पहलवान दीपक पूनिया समेत तीन सीनियर पुरुष पहलवान कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.

तीन पहलवान मिले कोरोना संक्रमित

ओलंपिक दल में शामिल पूनिया के अलावा नवीन (65 किग्रा) और कृष्ण (125 किग्रा) कोरोना संक्रमित मिले हैं. तीनों पहलवान सोनीपत में साई केंद्र में राष्ट्रीय शिविर का हिस्सा हैं और इसमें जुड़ने से पहले पृथकवास में हैं.

साई के पैनल अस्पताल में भर्ती

तीनों पहलवानों ने सोनीपत के साई केंद्र में राष्ट्रीय कुश्ती शिविर के लिए रिपोर्ट किया था और कोरोना की जांच में पॉजिटिव आए हैं. बताे दें कि, विश्व चैम्पियनशिप में रजत पदक जीत दीपक पूनिया ने टोक्यो ओलंपिक के लिए स्थान पक्का किया था. उन्हें एहतियात के तौर पर साई के पैनल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. तीनों पहलवानों का पहुंचने पर परीक्षण किया गया जो खेल गतिविधियों की बहाली के लिए साई की मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) में अनिवार्य है.

विनेश फोगाट भी मिली थी कोरोना संक्रमित

हाल ही में इंटरनेशनल रेसलर विनेश फोगाट (53 किग्रा कैटेगरी) और कोच ओमप्रकाश दहिया भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. हालांकि उनकी दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आई है. दोनों सेल्फ आइसोलेशन में हैं. बता दें कि, विनेश को इस साल खेल रत्न और ओमप्रकाश को द्रोणाचार्य अवॉर्ड मिला है.

दोनों को राष्ट्रपति द्वारा 29 अगस्त को खेल दिवस पर वर्चुअल कार्यक्रम में सम्मानित किया जाना था, लेकिन वे संक्रमित होने के कारण शामिल नहीं हुए थे. विनेश फोगाट भी टोक्यो ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं. टोक्यो में इसी साल जुलाई से ओलंपिक गेम्स होने थे, जिन्हें कोरोना के कारण एक साल के लिए टाल दिया गया है. अब ये इवेंट 2021 में 23 जुलाई से 8 अगस्त तक होगा.

ये भी पढ़ें- सांसद दीपेंद्र हुड्डा मिले कोरोना पॉजिटिव

चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना संक्रमण दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. आम आदमी से लेकर राजनेता हर कोई कोरोना संक्रमण की जद में है. वहीं अब खिलाड़ी भी लगातार कोरोना संक्रमित मिल रहे है. एक हफ्ते पहले ही महिला पहलवान विनेश फोगाट कोरोना संक्रमित मिली थी. वहीं अब पहलवान दीपक पूनिया समेत तीन सीनियर पुरुष पहलवान कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.

तीन पहलवान मिले कोरोना संक्रमित

ओलंपिक दल में शामिल पूनिया के अलावा नवीन (65 किग्रा) और कृष्ण (125 किग्रा) कोरोना संक्रमित मिले हैं. तीनों पहलवान सोनीपत में साई केंद्र में राष्ट्रीय शिविर का हिस्सा हैं और इसमें जुड़ने से पहले पृथकवास में हैं.

साई के पैनल अस्पताल में भर्ती

तीनों पहलवानों ने सोनीपत के साई केंद्र में राष्ट्रीय कुश्ती शिविर के लिए रिपोर्ट किया था और कोरोना की जांच में पॉजिटिव आए हैं. बताे दें कि, विश्व चैम्पियनशिप में रजत पदक जीत दीपक पूनिया ने टोक्यो ओलंपिक के लिए स्थान पक्का किया था. उन्हें एहतियात के तौर पर साई के पैनल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. तीनों पहलवानों का पहुंचने पर परीक्षण किया गया जो खेल गतिविधियों की बहाली के लिए साई की मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) में अनिवार्य है.

विनेश फोगाट भी मिली थी कोरोना संक्रमित

हाल ही में इंटरनेशनल रेसलर विनेश फोगाट (53 किग्रा कैटेगरी) और कोच ओमप्रकाश दहिया भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. हालांकि उनकी दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आई है. दोनों सेल्फ आइसोलेशन में हैं. बता दें कि, विनेश को इस साल खेल रत्न और ओमप्रकाश को द्रोणाचार्य अवॉर्ड मिला है.

दोनों को राष्ट्रपति द्वारा 29 अगस्त को खेल दिवस पर वर्चुअल कार्यक्रम में सम्मानित किया जाना था, लेकिन वे संक्रमित होने के कारण शामिल नहीं हुए थे. विनेश फोगाट भी टोक्यो ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं. टोक्यो में इसी साल जुलाई से ओलंपिक गेम्स होने थे, जिन्हें कोरोना के कारण एक साल के लिए टाल दिया गया है. अब ये इवेंट 2021 में 23 जुलाई से 8 अगस्त तक होगा.

ये भी पढ़ें- सांसद दीपेंद्र हुड्डा मिले कोरोना पॉजिटिव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.