ETV Bharat / state

बबीता फोगाट इस पहलवान से कर रही हैं शादी, ट्विटर पर लिखा-दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे

अंतर्राष्ट्रीय महिला रेसलर बबीता फोगाट जल्द शादी के बंधन में बधने जा रही है. उन्होंने ट्वीट कर अपने हमसफर के बारे में जानकारी दी है.

डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Jun 4, 2019, 4:58 PM IST

Updated : Jun 4, 2019, 9:07 PM IST

चंडीगढ़: रेसलर बबीता फोगाट जल्द शादी के पवित्र बंधन में बधने जा रही हैं. अंतरराष्ट्रीय महिला रेसलर बबीता फोगाट ने अपना हमसफर पहलवान विवेक सुहाग को चुना है. उन्होंने ट्वीट कर अपने शादी की खबर पर मुहर लगाई है. उन्होंने लिखा कि 'आप जानते हैं मेरे पापा का आर्शीवाद लेने के बाद अब ऑफिशियल हो चुका है. वक्त है दिलवाला अब अपनी दुल्हनिया ले जाए'.

पहलवान विवेक सुहाग झज्जर जिले के रहने वाले हैं. उनका परिवार दिल्ली के नजफगढ़ में रहता है. जानकारी के मुतबिक बीता फोगाट और विवेक सुहाग नवंबर के अंतिम या दिसंबर के पहले सप्ताह में शादी के बंधन में बंधेंगे.

restler babita phogat will marry with vivek suhag
रेसलर बबीता फोगाट (फाइल फोटो)

परिजनों की मानें तो बबीता की शादी चकाचौंध की बजाए साधे समारोह में पुरानी रीति रिवाज अनुसार किया जाएगा. शादी साधारण होगी और बिना कि दान-दहेज की जाएगी. परिजनों ने बताया शादी को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं. दोनों बच्चों की खुशी में उनकी खुशी है.

क्लिक कर देखें वीडियो


कैन हैं बबीता फोगाट ?
बबीता फोगाट चरखी दादरी जिले में रहने वाली भारतीय महिला पहलवान हैं. बबीता फोगाट ने 2010 में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में सिल्वर मेडल जीता था. बता दें कि उनके जीवन पर फिल्म भी बन चुकी है. वहीं 2014 के कामनवेल्थ गेम्स में कनाडा की ब्रितानी लाबेरदूरे को हराकर भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता था. साल 2018 कामनवेल्थ गेम्स में बबीता ने सिल्वर मेडल जीता था. बबीता की देश और प्रदेश के लिए उपलब्धियां देखते हुए सरकार ने उनको 2013 में हरियाणा पुलिस में एसआई बनाया है.

क्लिक कर देखें वीडियो

भारत केसरी विवेक सुहाग
बबीता फोगाट भारत केसरी पहलवान विवेक सुहाग से शादी के पवित्र बंधन में बधने जा रही है. विवेक सुहाग ने साल 2018 में भारत केसरी पहलवान का खिताब अपने नाम किया था.विवेक सुहाग झज्जर जिले के रहने वाले हैं. उनका परिवार दिल्ली के नजफगढ़ में रहता है. विवेक सुहाग के नाम भारत केसरी पहलवान का खिताब है.

चंडीगढ़: रेसलर बबीता फोगाट जल्द शादी के पवित्र बंधन में बधने जा रही हैं. अंतरराष्ट्रीय महिला रेसलर बबीता फोगाट ने अपना हमसफर पहलवान विवेक सुहाग को चुना है. उन्होंने ट्वीट कर अपने शादी की खबर पर मुहर लगाई है. उन्होंने लिखा कि 'आप जानते हैं मेरे पापा का आर्शीवाद लेने के बाद अब ऑफिशियल हो चुका है. वक्त है दिलवाला अब अपनी दुल्हनिया ले जाए'.

पहलवान विवेक सुहाग झज्जर जिले के रहने वाले हैं. उनका परिवार दिल्ली के नजफगढ़ में रहता है. जानकारी के मुतबिक बीता फोगाट और विवेक सुहाग नवंबर के अंतिम या दिसंबर के पहले सप्ताह में शादी के बंधन में बंधेंगे.

restler babita phogat will marry with vivek suhag
रेसलर बबीता फोगाट (फाइल फोटो)

परिजनों की मानें तो बबीता की शादी चकाचौंध की बजाए साधे समारोह में पुरानी रीति रिवाज अनुसार किया जाएगा. शादी साधारण होगी और बिना कि दान-दहेज की जाएगी. परिजनों ने बताया शादी को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं. दोनों बच्चों की खुशी में उनकी खुशी है.

क्लिक कर देखें वीडियो


कैन हैं बबीता फोगाट ?
बबीता फोगाट चरखी दादरी जिले में रहने वाली भारतीय महिला पहलवान हैं. बबीता फोगाट ने 2010 में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में सिल्वर मेडल जीता था. बता दें कि उनके जीवन पर फिल्म भी बन चुकी है. वहीं 2014 के कामनवेल्थ गेम्स में कनाडा की ब्रितानी लाबेरदूरे को हराकर भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता था. साल 2018 कामनवेल्थ गेम्स में बबीता ने सिल्वर मेडल जीता था. बबीता की देश और प्रदेश के लिए उपलब्धियां देखते हुए सरकार ने उनको 2013 में हरियाणा पुलिस में एसआई बनाया है.

क्लिक कर देखें वीडियो

भारत केसरी विवेक सुहाग
बबीता फोगाट भारत केसरी पहलवान विवेक सुहाग से शादी के पवित्र बंधन में बधने जा रही है. विवेक सुहाग ने साल 2018 में भारत केसरी पहलवान का खिताब अपने नाम किया था.विवेक सुहाग झज्जर जिले के रहने वाले हैं. उनका परिवार दिल्ली के नजफगढ़ में रहता है. विवेक सुहाग के नाम भारत केसरी पहलवान का खिताब है.

Intro:पंचकूला के गांव खड़कमंगोली में आज ई.टीवी भारत की टीम पहुंची, ई.टीवी भारत की टीम ने लोगों से जाना उनकी मूलभूत सुविधा का हाल। जानने पर पता चला गांव में पानी और बिजली कि है कमी। गांव में पड़ते है करीब 1000 घर।


ई.टीवी भारत की टीम आज पंचकूला के गांव खडाकमंगोली में पहुंची और लोगों को मिलने वाली मूल भूत सुविधा पानी और बिजली को लेकर हाल जाना। गांव वासियों का कहना है कि गांव में करीब 1000 घर हैं जिसके लिए केवल पूरे दिन में सिर्फ 1 या 2 घंटे ही पानी आता है।


Body:गांव वासियों का कहना है कि वे पिछले लंबे समय से यहां इस गांव में रह रहे है और पिछले लंबे समय से उनके गांव में बीजली और पानी की किल्लत है जिससे गांव वासियो को दिक्कत का सामना करना पड़ता है। लोगो का कहना है कि पानी न आने की वजह से वे अपने रोजमर्रा के काम ठीक से नही कर पा रहे और पानी लेने जाने पर लंबी लम्बी कतारे लग जाती है और पानी लेने को लेकर महिलाओं में झगड़ा भी हो जाता है। गांव वासियों के कहना है कि बिजली के ना आने से उन्हें बिना हवा के गर्मी में जीवन जीना पड़ रहा है। गांव वालों का कहना है कि उनके घर के पास से नालियां निकलती है जिससे गंदी का आलम बहुत ज्यादा है।


Conclusion:गांववासियों का कहना है कि जब भी चुनाव नजदीक आते है तो नेता लोग उनके गांव में वोट मांगने को आ जाते है लेकिन जो वायदे करके जाते हैं उन्हें वे पूरा नहीं करते।
Last Updated : Jun 4, 2019, 9:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.