चंडीगढ़: रेसलर बबीता फोगाट जल्द शादी के पवित्र बंधन में बधने जा रही हैं. अंतरराष्ट्रीय महिला रेसलर बबीता फोगाट ने अपना हमसफर पहलवान विवेक सुहाग को चुना है. उन्होंने ट्वीट कर अपने शादी की खबर पर मुहर लगाई है. उन्होंने लिखा कि 'आप जानते हैं मेरे पापा का आर्शीवाद लेने के बाद अब ऑफिशियल हो चुका है. वक्त है दिलवाला अब अपनी दुल्हनिया ले जाए'.
-
@SuhagVivek you know it's official when you get the blessing from my bapu 😄. It's time for Dilwale to take her Dulhaniya 😍😍😍
— Babita Phogat (@BabitaPhogat) June 4, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
#love #blessing #family #sweetheart #myman #cupid #engaged #lifeline #myhero #TuesdayThoughts pic.twitter.com/llfr4zxw6D
">@SuhagVivek you know it's official when you get the blessing from my bapu 😄. It's time for Dilwale to take her Dulhaniya 😍😍😍
— Babita Phogat (@BabitaPhogat) June 4, 2019
#love #blessing #family #sweetheart #myman #cupid #engaged #lifeline #myhero #TuesdayThoughts pic.twitter.com/llfr4zxw6D@SuhagVivek you know it's official when you get the blessing from my bapu 😄. It's time for Dilwale to take her Dulhaniya 😍😍😍
— Babita Phogat (@BabitaPhogat) June 4, 2019
#love #blessing #family #sweetheart #myman #cupid #engaged #lifeline #myhero #TuesdayThoughts pic.twitter.com/llfr4zxw6D
पहलवान विवेक सुहाग झज्जर जिले के रहने वाले हैं. उनका परिवार दिल्ली के नजफगढ़ में रहता है. जानकारी के मुतबिक बीता फोगाट और विवेक सुहाग नवंबर के अंतिम या दिसंबर के पहले सप्ताह में शादी के बंधन में बंधेंगे.
परिजनों की मानें तो बबीता की शादी चकाचौंध की बजाए साधे समारोह में पुरानी रीति रिवाज अनुसार किया जाएगा. शादी साधारण होगी और बिना कि दान-दहेज की जाएगी. परिजनों ने बताया शादी को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं. दोनों बच्चों की खुशी में उनकी खुशी है.
कैन हैं बबीता फोगाट ?
बबीता फोगाट चरखी दादरी जिले में रहने वाली भारतीय महिला पहलवान हैं. बबीता फोगाट ने 2010 में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में सिल्वर मेडल जीता था. बता दें कि उनके जीवन पर फिल्म भी बन चुकी है. वहीं 2014 के कामनवेल्थ गेम्स में कनाडा की ब्रितानी लाबेरदूरे को हराकर भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता था. साल 2018 कामनवेल्थ गेम्स में बबीता ने सिल्वर मेडल जीता था. बबीता की देश और प्रदेश के लिए उपलब्धियां देखते हुए सरकार ने उनको 2013 में हरियाणा पुलिस में एसआई बनाया है.
भारत केसरी विवेक सुहाग
बबीता फोगाट भारत केसरी पहलवान विवेक सुहाग से शादी के पवित्र बंधन में बधने जा रही है. विवेक सुहाग ने साल 2018 में भारत केसरी पहलवान का खिताब अपने नाम किया था.विवेक सुहाग झज्जर जिले के रहने वाले हैं. उनका परिवार दिल्ली के नजफगढ़ में रहता है. विवेक सुहाग के नाम भारत केसरी पहलवान का खिताब है.