ETV Bharat / state

दारा सिंह के छोटे बेटे की कोठी का छज्जा गिरा, एक मजदूर हुआ घायल - चंडीगढ़ कोठी छत गिरी मजदूर घायल

चंड़ीगढ़ के सेक्टर-4 में स्थित एक कोठी की छत गिरने से एक मजदूर (chandigarh kothi lantern fall) घायल हो गया. घटना के समय कोठी में लीकेज की मरम्मत का काम चल रहा था. ये कोठी बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता और पहलवान रह चुके स्व. दारा सिंह (dara singh) के छोटे बेटे अमरीक सिंह रंधावा (amrik singh randhawa) की है.

channdigarh kothi lantern fall
channdigarh kothi lantern fall
author img

By

Published : Sep 17, 2021, 6:14 PM IST

चंडीगढ़: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता रह चुके स्व. दारा सिंह (dara singh) के छोटे बेटे अमरीक सिंह रंधावा की सेक्टर-4 स्थित कोठी की छत गिरने (chandigarh kothi lantern fall) से एक मजदूर घायल हो गया. घटना के समय कोठी में लीकेज की मरम्मत का काम चल रहा था. करीब एक घंटे के ऑपरेशन के बाद मजदूर को निकाल लिया गया. उसके दाहिने पैर में गंभीर चोटें आई हैं. ये घटना शुक्रवार दोपहर की है. पुलिस को सूचना मिली कि सेक्टर-4 स्थित कोठी नंबर-46 में छत गिरी हुई है. जिसमें एक मजदूर दबा हुआ है.

सूचना पर पुलिस के अलावा फायर ब्रिगेड और डिजास्टर मैनेजमेंट टीम मौके पर पहुंची. जब पुलिस वहां पहुंची तो पहली मंजिल की छत गिरने से दबा हुआ मजदूर जोर-जोर से चीख रहा था. जिसके बाद टीम ने करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद जेसीबी के सहारे लेंटर हटाकर मजदूर को सही सलामत बाहर निकाला. हालांकि इस दौरान मजदूर के दाहिने पैर पर गंभीर चोट आई.

ये भी पढ़ें- हरियाणा महिला कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की तारीख घोषित, यहां लीजिए पूरी जानकारी

टीम ने रेस्क्यू के बाद मजदूर को चंडीगढ़ पीजीआई पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है. पुलिस जांच में सामने आया कि मजदूर का नाम जीरकपुर निवासी 35 वर्षीय साजिद है और वह दो दिनों से अमरीक की कोठी की छत में लीकेज ठीक करने का काम कर रहा था. इस दौरान छत अचानक उसके ऊपर छत गिर पड़ी और उसका पैर बुरी तरह लेंटर के बीच फंस गया. सेक्टर-3 थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है.

चंडीगढ़: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता रह चुके स्व. दारा सिंह (dara singh) के छोटे बेटे अमरीक सिंह रंधावा की सेक्टर-4 स्थित कोठी की छत गिरने (chandigarh kothi lantern fall) से एक मजदूर घायल हो गया. घटना के समय कोठी में लीकेज की मरम्मत का काम चल रहा था. करीब एक घंटे के ऑपरेशन के बाद मजदूर को निकाल लिया गया. उसके दाहिने पैर में गंभीर चोटें आई हैं. ये घटना शुक्रवार दोपहर की है. पुलिस को सूचना मिली कि सेक्टर-4 स्थित कोठी नंबर-46 में छत गिरी हुई है. जिसमें एक मजदूर दबा हुआ है.

सूचना पर पुलिस के अलावा फायर ब्रिगेड और डिजास्टर मैनेजमेंट टीम मौके पर पहुंची. जब पुलिस वहां पहुंची तो पहली मंजिल की छत गिरने से दबा हुआ मजदूर जोर-जोर से चीख रहा था. जिसके बाद टीम ने करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद जेसीबी के सहारे लेंटर हटाकर मजदूर को सही सलामत बाहर निकाला. हालांकि इस दौरान मजदूर के दाहिने पैर पर गंभीर चोट आई.

ये भी पढ़ें- हरियाणा महिला कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की तारीख घोषित, यहां लीजिए पूरी जानकारी

टीम ने रेस्क्यू के बाद मजदूर को चंडीगढ़ पीजीआई पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है. पुलिस जांच में सामने आया कि मजदूर का नाम जीरकपुर निवासी 35 वर्षीय साजिद है और वह दो दिनों से अमरीक की कोठी की छत में लीकेज ठीक करने का काम कर रहा था. इस दौरान छत अचानक उसके ऊपर छत गिर पड़ी और उसका पैर बुरी तरह लेंटर के बीच फंस गया. सेक्टर-3 थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.