चंडीगढ़: देश और प्रदेश में भैया दूज का त्योहार बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है. भैया दूज का यह त्योहार दिवाली के दो दिन के बाद आता है. इस त्योहार को भाई-बहन के अपार प्रेम और समर्पण का प्रतीक समझा जाता है. इस दिन विवाहित महिलाएं अपने भाइयों को घर पर आमंत्रित कर उन्हें तिलक लगाकर भोजन कराती हैं.
भाई-बहन के रिश्तों की डोर को मजबूत करता है ये त्योहार
इस दिन भाइयों को चावल खिलाना अच्छा माना जाता है. बहन भाई का स्वागत सत्कार करती हैं और उनके लम्बी आयु की कामना करती हैं और एक ही घर में रहने वाले भाई-बहन इस दिन साथ बैठकर खाना खाते हैं.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दी बधाई
त्योहार के इस मौके पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सभी लोगों को बधाई दी है और कहा कि भाई-बहन के बीच का प्यार सदा मजबूत बना रहे तथा उनकी हर मनोकामनाएं पूरी हों.
-
भाई-बहन के स्नेह के पावन पर्व भाई-दूज की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। भाई-बहन के बीच का प्यार सदा मजबूत बना रहे तथा उनकी हर मनोकामनाएं पूरी हों।#BhaiDooj pic.twitter.com/mLBOvDKXOq
— Manohar Lal (@mlkhattar) October 29, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">भाई-बहन के स्नेह के पावन पर्व भाई-दूज की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। भाई-बहन के बीच का प्यार सदा मजबूत बना रहे तथा उनकी हर मनोकामनाएं पूरी हों।#BhaiDooj pic.twitter.com/mLBOvDKXOq
— Manohar Lal (@mlkhattar) October 29, 2019भाई-बहन के स्नेह के पावन पर्व भाई-दूज की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। भाई-बहन के बीच का प्यार सदा मजबूत बना रहे तथा उनकी हर मनोकामनाएं पूरी हों।#BhaiDooj pic.twitter.com/mLBOvDKXOq
— Manohar Lal (@mlkhattar) October 29, 2019
बहन भाई की लंबी आयु के लिए करती है प्रार्थना
हिन्दू धर्म में भैया दूज का विशेष महत्व है. इस पर्व को 'यम द्वितीया' और 'भ्रातृ द्वितीया' भी कहा जाता है. रक्षाबंधन के बाद भैया दूज दूसरा ऐसा त्योहार है, जिसे भाई-बहन बेहद उत्साह के साथ मनाते हैं. जहां, रक्षाबंधन में भाई अपनी बहन को सदैव उसकी रक्षा करने का वचन देते हैं, वहीं भाई दूज के मौके पर बहन अपने भाई की लंबी आयु के लिए प्रार्थना करती है.
इस कारण मनाया जाता है 'भैया दूज'
पौराणिक कथाओं के अनुसार बताया जाता है कि यमराज की बहन यमुना अपने भाई से बड़ा स्नेह करती थी. बहन हमेशा अपने भाई को घर पर आने के लिए निवेदन करती रहती थी. लेकिन यमराज अपने कामों में ज्यादा व्यस्त होने के कारण अपनी बहन के पास नहीं जा पाते थे. एक बार कार्तिक शुक्ल के दिन यमुना ने अपने भाई को घर में आने के लिए वचनबद्ध कर लिया.
यमराज भी इस बात को मानते हुए, अपनी बहन के घर पहुंच गए, लेकिन बहन के घर जाने से पहले उन्होंने नरक में आने वाले सभी जीवों को मुक्त कर दिया. इसके बाद यमराज अपनी बहन यमुना के घर पहुंचे, जिन्हें देख उनकी बहन का खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा. उस दिन उनकी बहन ने अपने भाई का स्वागत बड़े ही खुशी के साथ किया और टीका चंदन लगाकर भाई की आरती उतारी और कई तरह के पकवान बनाकर भी उन्हें खिलाए. यमराज अपनी बहन के इस प्रेम भक्ति को देख बड़े ही खुश हुए और उनसे कुछ मांगने को कहां जिसके बाद बहन ने उनसे कहा कि मेरी मांग यही है कि आप हर साल इसी दिन मेरे घर आया करो. यमराज ने उनकी बात स्वीकार कर ली और वहां से चले गए.
इन देवताओं की होती है पूजा
तब से लेकर आज तक इस रीति को लोग मानते चले आ रहे है. इसी कारण आज के दिन भैयादूज को यमराज तथा यमुना का पूजन किया जाता है. कुल मिलाकर कहे तो इसी रीति की वजह से इस त्योहार को भाई-बहन के रिश्ते की डोर को मजबूत करने के उद्देश्य से मनाया जाता है.
ये भी जाने- दिवाली के बाद चंडीगढ़ की हवा में घुला 'जहर', खतरनाक स्तर पर पहुंचा प्रदूषण