चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किसानों की पेमेंट पर बड़ा बयान दिया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों की फसल की पेमेंट में देरी ना हो, ये सुनिश्चित किया जाएगा. पेमेंट प्रक्रिया को लेकर एक सॉफ्टवेयर तैयार किया जा रहा है. जिसकी मदद से इस बार हरियाणा के किसानों के पेमेंट सीधा उनके खातों में जाएगी.
सीएम ने कहा कि इस बार आढ़ती के पास पेमेंट नहीं जाएगी. आढ़ती का सारा खर्च और उनकी फीस उनको मिलती रहेगी, लेकिन पेमेंट सीधा किसानों के खाते में होगी. मंडी में जितना काम जो है वो आढ़ती का है और आढ़ती को ही करना है.
सीएम ने कहा कि किसान और आढ़ती के बीच का लेन-देन उनका विषय है. इसका सरकार से कोई लेना देना नहीं है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने HSSC के शपथ ग्रहण समारोह के बाद ये बाते कही. भोपाल सिंह को HSSC का चेयरमैन नियुक्त किया गया है. इसपर सीएम ने कहा कि ग्रुप-सी और डी की नौकरियों के लिए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग एक प्रक्रिया को पूरी करता है.
एचएसएससी में बिना किसी व्यधायन के कर्मचारी चयन करने की प्रक्रिया चलती रहें, यही हमारी उम्मीद है. HSSC कमीशन जो गठित हुआ है, ये पुराने वाले कमीशन के अनुभव से और उसी पद्धति से आगे बढ़ाएगा. क्लास 3 और क्लास फोर्थ के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन के माध्यम से एक ही एग्जाम होगा. ये फैसला किया गया है.
ये भी पढ़ें- करनाल में गुरुवार को होगी किसान महापंचायत, टिकैत समेत कई किसान नेता होंगे शामिल
एक बार के रिजल्ट की मेरिट 3 साल तक कायम रहेगी. ग्रुप-सी के लिए एक एग्जाम विभाग के आधार पर भी होगा. हरियाणा में 75 फ़ीसदी निजी उद्योग में रोजगार में स्किल्ड लेबर पर सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार की स्किल्ड यूनिवर्सिटी भी है और इसके लिए सरकार काम कर रही है. स्किलिंग की जो आवश्यकता है वो जरूरी भी है. जिनकी योग्यता पूरी होगी उन्हीं को काम मिलेगा.