चंडीगढ़: केंद्र की मोदी सरकार आज अपना 10वां बजट पेश कर रही है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सदन में बजट स्पीच दी. बजट में मोदी सरकार ने किसानों को लिए बड़ी सौगात दी (Announcement Of Farmers Budget 2022 ) है. वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि किसानों के खाते में डीबीटी के जरिए 2.37 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे. आइए जानते हैं वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा किसानों और छोटे उद्योगों से जुड़ी कई महत्वपूर्ण घोषणाएं के बारें में.
- 63 लाख किसानों से 1208 मीट्रिक टन गेहूं और धान खरीदा जाएगा
- वित्त मंत्री ने कहा कि एमएसपी पर रिकॉर्ड खरीदारी की जाएगी.
- फल, सब्जी की पैदावार करने वाले किसानों के लिए कंप्रेहेंसिव पैकेज लाया जाएगा.
ये भी पढ़ें-Union Budget 2022: बजट से आम लोगों ने लगाई उम्मीदें, बोले- महंगाई कम करने के लिए सरकार उठाए कदम
वित्त मंत्री द्वारा आम बजट में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम यानी एमएसएमई के लिए भी कई अहम घोषणाएं की गई हैं.
- ईसीएलजीएस के गारंटी कवर को 50,000 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 5 लाख करोड़ रुपये किया गया.
- उद्यम, ई-श्रम, एनसीएस और असीम पोर्टल्स को लिंक किया जाएगा.
- रेलवे छोटे किसानों और छोटे व मध्यम उद्यमों के लिए नए प्रोडक्ट और कुशल लॉजिस्टिक सर्विस तैयार करेगा.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP