ETV Bharat / state

साक्षी मलिक के सपोर्ट में उतरी फोगाट खाप, गूंगा पहलवान और बजरंग पूनिया बोले- न्याय नहीं मिलने तक नहीं चाहिए पद्मश्री, अनुराग ढांडा ने उपराष्ट्रपति से पूछे सवाल

WFI Controversy : साक्षी मलिक समेत महिला पहलवानों के सपोर्ट में अब फोगाट खाप भी उतर आई है. फोगाट खाप ने कहा है कि अगर खिलाड़ियों के साथ अन्याय किया गया तो खाप बड़ा फैसला ले सकती है. इस बीच गूंगा पहलवान ने कहा है कि वे पद्मश्री को सीने से तभी लगाएंगे, जब महिला पहलवानों को पूरा सम्मान मिलेगा. वहीं आम आदमी पार्टी के अनुराग ढांडा ने पूरे मामले को लेकर उपराष्ट्रपति से सवाल पूछे हैं.

WFI Controversy Sakshi Malik Vinesh Phogat Bajrang Punia Phogat Khap Brijbhushan sharan Singh Sanjay Singh AAP Anurag Dhanda Goonga Pahalwan
फोगाट खाप ने लिया फैसला
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 24, 2023, 8:33 PM IST

Updated : Dec 24, 2023, 9:14 PM IST

चरखी दादरी/ कैथल : रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के चुनाव के बाद पहलवान साक्षी मलिक ने कुश्ती से संन्यास का ऐलान कर दिया, वहीं पहलवान बजरंग पूनिया ने भी अपना पद्मश्री लौटा दिया. इस बीच WFI की नई बॉडी को खेल मंत्रालय ने सस्पेंड कर दिया. वहीं हरियाणा की खाप पंचायतें भी पहलवानों के सपोर्ट में लगातार सामने आ रही है.

फोगाट खाप का फैसला : चरखी दादरी में फोगाट खाप ने मीटिंग कर पहलवानों को न्याय दिलाने के बारे में मंथन किया. प्रधान बलवंत नंबरदार की अध्यक्षता में खाप की कार्यकारिणी मीटिंग हुई. खेल फेडरेशनों के अध्यक्ष सिर्फ खिलाड़ी ही बने, ऐसी उनकी मांग है. साथ ही उन्होंने डब्ल्यूएफआई के निलंबन पर पहलवानों को न्याय मिलने की उम्मीद जताई. साथ ही ये बात भी स्पष्ट कर दी है कि अगर पहलवानों के साथ ज्यादती की जाती है तो खाप उनके पक्ष में अग्रणी भूमिका निभाएगी. इसके अलावा उन्होंने महिला खिलाड़ियों के कोच के तौर पर महिला को ही नियुक्त करने की मांग उठाई. साथ ही खाप ने कहा कि अगर खिलाड़ियों को सम्मान देने के बजाय उनके साथ अन्याय होता है तो खाप बड़ा फैसला ले सकती है.

साक्षी मलिक के सपोर्ट में उतरी फोगाट खाप

महिला पहलवानों को मिले पूरा सम्मान : WFI की नई बॉडी के सस्पेंशन पर गूंगा पहलवान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (X) पर पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा है कि वे भारत सरकार के फ़ैसले का सम्मान करते हैं लेकिन वे पद्मश्री को सीने से तभी लगाएंगे, जब हमारे देश की गौरव साक्षी मलिक और देश की महिला कुश्ती पहलवानों को पूरा सम्मान दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि वे अपनी बहनों के साथ हमेशा खड़े हैं. आपको बता दें कि गूंगा पहलवान ने साक्षी मलिक के समर्थन में शनिवार को पद्मश्री लौटाने की बात कही थी.

  • मैं भारत सरकार के फ़ैसलें का सम्मान करता हूँ लेकिन पद्म श्री सीने पर तभीं लगाऊँगा, जब तक हमारे देश की गौरव बहन @SakshiMalik ओर देश की महिला कुश्ती पहलवानो को पूरा सम्मान नहीं मिलेगा…

    आगे बढ़ो बहनों, हम तुम्हारे पीछे खड़े है! #जयहिंद 🇮🇳 pic.twitter.com/Z22rSZE1Xa

    — Virender Singh (@GoongaPahalwan) December 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

न्याय नहीं मिलने तक नहीं चाहिए सम्मान : WFI के नई बॉडी के सस्पेंशन पर बजरंग पूनिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (X) पर पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा है कि "हमें सिर्फ़ भगवान पर भरोसा है.मैंने अपना पद्मश्री सम्मान बहन-बेटियों के लिए वापस किया था, उनके सम्मान के लिए वापस किया था और जब तक उन्हें न्याय नहीं मिल जाता तब तक मुझे कोई सम्मान नहीं चाहिए. जय हिंद”

  • हमें सिर्फ़ भगवान पर भरोसा है
    मैंने अपना पद्मश्री सम्मान बहन-बेटियों के लिए वापस किया था, उनके सम्मान के लिए वापस किया था और जब तक उन्हें न्याय नहीं मिल जाता तब तक मुझे कोई सम्मान नहीं चाहिए.

    जय हिंद”

    — Bajrang Punia 🇮🇳 (@BajrangPunia) December 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अनुराग ढांडा के सवाल : वहीं कैथल पहुंचे आम आदमी पार्टी के हरियाणा प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा ने पूरे मामले पर बोलते हुए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ पर ही सवाल खड़े कर दिए. उन्होंने कहा कि साक्षी मामले पर उपराष्ट्रपति खामोश क्यों हैं. तब उपराष्ट्रपति कहां थे, जब एक महिला कोच का अपमान हो रहा था और बीजेपी सरकार के मंत्री संदीप सिंह पर आरोप लगा था. उपराष्ट्रपति उस वक्त कहां थे जब साक्षी मलिक ने मजबूरन संन्यास लिया.

अनुराग ढांडा के सवाल

ये भी पढ़ें : 'जब हरियाणे आले खूंटा डाल देते हैं, तो अच्छे-अच्छे 'दबदबे' उखड़ जाते हैं', WFI की नई बॉडी के निलंबन के बाद बृजभूषण पर अभय चौटाला का वार

चरखी दादरी/ कैथल : रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के चुनाव के बाद पहलवान साक्षी मलिक ने कुश्ती से संन्यास का ऐलान कर दिया, वहीं पहलवान बजरंग पूनिया ने भी अपना पद्मश्री लौटा दिया. इस बीच WFI की नई बॉडी को खेल मंत्रालय ने सस्पेंड कर दिया. वहीं हरियाणा की खाप पंचायतें भी पहलवानों के सपोर्ट में लगातार सामने आ रही है.

फोगाट खाप का फैसला : चरखी दादरी में फोगाट खाप ने मीटिंग कर पहलवानों को न्याय दिलाने के बारे में मंथन किया. प्रधान बलवंत नंबरदार की अध्यक्षता में खाप की कार्यकारिणी मीटिंग हुई. खेल फेडरेशनों के अध्यक्ष सिर्फ खिलाड़ी ही बने, ऐसी उनकी मांग है. साथ ही उन्होंने डब्ल्यूएफआई के निलंबन पर पहलवानों को न्याय मिलने की उम्मीद जताई. साथ ही ये बात भी स्पष्ट कर दी है कि अगर पहलवानों के साथ ज्यादती की जाती है तो खाप उनके पक्ष में अग्रणी भूमिका निभाएगी. इसके अलावा उन्होंने महिला खिलाड़ियों के कोच के तौर पर महिला को ही नियुक्त करने की मांग उठाई. साथ ही खाप ने कहा कि अगर खिलाड़ियों को सम्मान देने के बजाय उनके साथ अन्याय होता है तो खाप बड़ा फैसला ले सकती है.

साक्षी मलिक के सपोर्ट में उतरी फोगाट खाप

महिला पहलवानों को मिले पूरा सम्मान : WFI की नई बॉडी के सस्पेंशन पर गूंगा पहलवान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (X) पर पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा है कि वे भारत सरकार के फ़ैसले का सम्मान करते हैं लेकिन वे पद्मश्री को सीने से तभी लगाएंगे, जब हमारे देश की गौरव साक्षी मलिक और देश की महिला कुश्ती पहलवानों को पूरा सम्मान दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि वे अपनी बहनों के साथ हमेशा खड़े हैं. आपको बता दें कि गूंगा पहलवान ने साक्षी मलिक के समर्थन में शनिवार को पद्मश्री लौटाने की बात कही थी.

  • मैं भारत सरकार के फ़ैसलें का सम्मान करता हूँ लेकिन पद्म श्री सीने पर तभीं लगाऊँगा, जब तक हमारे देश की गौरव बहन @SakshiMalik ओर देश की महिला कुश्ती पहलवानो को पूरा सम्मान नहीं मिलेगा…

    आगे बढ़ो बहनों, हम तुम्हारे पीछे खड़े है! #जयहिंद 🇮🇳 pic.twitter.com/Z22rSZE1Xa

    — Virender Singh (@GoongaPahalwan) December 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

न्याय नहीं मिलने तक नहीं चाहिए सम्मान : WFI के नई बॉडी के सस्पेंशन पर बजरंग पूनिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (X) पर पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा है कि "हमें सिर्फ़ भगवान पर भरोसा है.मैंने अपना पद्मश्री सम्मान बहन-बेटियों के लिए वापस किया था, उनके सम्मान के लिए वापस किया था और जब तक उन्हें न्याय नहीं मिल जाता तब तक मुझे कोई सम्मान नहीं चाहिए. जय हिंद”

  • हमें सिर्फ़ भगवान पर भरोसा है
    मैंने अपना पद्मश्री सम्मान बहन-बेटियों के लिए वापस किया था, उनके सम्मान के लिए वापस किया था और जब तक उन्हें न्याय नहीं मिल जाता तब तक मुझे कोई सम्मान नहीं चाहिए.

    जय हिंद”

    — Bajrang Punia 🇮🇳 (@BajrangPunia) December 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अनुराग ढांडा के सवाल : वहीं कैथल पहुंचे आम आदमी पार्टी के हरियाणा प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा ने पूरे मामले पर बोलते हुए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ पर ही सवाल खड़े कर दिए. उन्होंने कहा कि साक्षी मामले पर उपराष्ट्रपति खामोश क्यों हैं. तब उपराष्ट्रपति कहां थे, जब एक महिला कोच का अपमान हो रहा था और बीजेपी सरकार के मंत्री संदीप सिंह पर आरोप लगा था. उपराष्ट्रपति उस वक्त कहां थे जब साक्षी मलिक ने मजबूरन संन्यास लिया.

अनुराग ढांडा के सवाल

ये भी पढ़ें : 'जब हरियाणे आले खूंटा डाल देते हैं, तो अच्छे-अच्छे 'दबदबे' उखड़ जाते हैं', WFI की नई बॉडी के निलंबन के बाद बृजभूषण पर अभय चौटाला का वार

Last Updated : Dec 24, 2023, 9:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.