चंडीगढ़: थाईलैंड सरकार और हरियाणा सरकार (Haryana Thailand Webinar) के बीच कोरोना को लेकर बुधवार को एक वेबिनार का आयोजन किया गया. जिसमें हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज (Anil Vij), डॉक्टर, अधिकारी और थाईलैंड के मंत्री, डॉक्टर, अधिकारी शामिल हुए. इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में हरियाणा के डॉक्टर और अधिकारियों ने कोरोना के उपचार के अपने अनुभवों को थाईलैंड सरकार के साथ सांझा किया.
वेबिनार के बाद हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि ये गर्व का क्षण है कि थाईलैंड की सरकार ने COVID-19 के प्रसार को रोकने के लिए हरियाणा के द्वारा अपनाई गई रणनीतियों और अनुभवों के बारे में जानने के लिए हमारे साथ एक वेबिनार किया है. हमारे डॉक्टरों ने उनके साथ ब्लैक फंगस के उपचार को लेकर भी जानकारी सांझा की है.
ये भी पढ़ें- Haryana Corona Update: कम होता कोरोना संक्रमण, बुधवार को 14 जिलों में नहीं मिला कोई केस
उन्होंने बताया कि थाईलैंड सरकार कोरोना से लड़ाई लड़ने के लिए हरियाणा मॉडल अपनाना चाहती है. थाईलैंड सरकार को शत-प्रतिशत सहयोग दिया जाएगा ताकि कोविड जैसे वायरस से लोगों को बचाया जा सके. हरियाणा ने समय रहते इस महामारी को काबू करने के लिए ठोस व तत्काल उपायों को उठाया है. इस दौरान थाईलैंड के जनस्वास्थ्य उप-मंत्री साथित पितुतेचा ने कहा कि कोरोना बढ़ रहा है और उनकी सरकार इस संकट से निपटने के लिए हरियाणा द्वारा उठाए गए कदमों को समझने के लिए उत्सुक है.
बता दें कि, हरियाणा में कोरोना मरीजों (Haryana Corona Update) की संख्या लगातार कम हो रही है. बुधवार को प्रदेशभर से केवल 21 नए मरीज सामने आए हैं. इसके अलावा एक कोरोना मरीज की मौत भी हुई है. हरियाणा में एक्टिव मरीजों की संख्या 666 रह गई है. हरियाणा का रिकवरी रेट (haryana corona recovery rate) 98.66 फीसदी है.
ये भी पढ़ें- जानिए कहां पर एक शख्स को एक...दो नहीं, 4 बार लगा कोरोना का टीका!