ETV Bharat / state

हरियाणा में फिर बन रहे बारिश के आसार, उत्तर भारत पर वेस्टर्न डिस्टरबेंस का प्रभाव इस साल ज्यादा - चंडीगढ़ में तेज बारिश

हरियाणा मौसम विभाग ने एक बार फिर 17 और 18 मई को हल्की बारिश और तेज तूफान की संभावना जताई है. जानें आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम और कहां-कहां बदलाव होगा.

Weather change in Haryana weather department
हरियाणा में फिर बन रहे बारिश के आसार
author img

By

Published : May 9, 2023, 9:14 PM IST

मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह

चंडीगढ़: मौसम विभाग ने एक बार फिर हरियाणा और इसके साथ लगते राज्यों में तापमान में गिरावट आने की आशंका जताई है. वहीं, बदलते मौसम की जानकारी साझा करते हुए मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में हरियाणा में 17 और 18 मई को हल्की बारिश और तेज तूफान की संभावना जताई है.

मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा के साथ लगते राज्यों जिनमें पंजाब और हिमाचल में 14 मई के बाद फिर बारिश हो सकती है. बता दें कि इस साल मई के महीने में सामान्य से ज्यादा बारिश हुई है. इतना ही नहीं कई इलाकों में तेज हवाओं और तूफान का भी सामना करना पड़ा है. इससे तापमान में भी गिरावट आई है. वहीं 11 से 16 मई तक हरियाणा में मौसम विभाग के अनुसार गर्मी बढ़ेगी और तापमान में फिर से बढ़ोतरी होगी. तापमान 40 से 41 डिग्री सेल्सियस तक जाने की संभावना है.

ऐसे में मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि एक सप्ताह बाद तापमान में फिर से गिरावट आएगी और बारिश से मौसम सुहावना हो जाएगा. इससे इस माह लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. यह पहली बार देखा गया है कि मई के महीने में वेस्टर्न डिस्टरबेंस का अधिक प्रभाव रहा है. वहीं, हर्षद देखा जाता है कि वेस्टर्न डिस्टरबेंस मई के महीने में कुछ प्रभाव डालती हैं. लेकिन, इस बार वेस्टर्न डिस्टरबेंस का प्रभाव उम्मीद से ज्यादा रहा है.

उन्होंने बताया कि इन वेस्टर्न डिस्टरबेंस का प्रभाव नॉर्थ वेस्ट में अधिक देखा गया है. जिससे हिमाचल प्रदेश के साथ पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में तेज बारिश देखी गई. इसके साथ-साथ तापमान में भी गिरावट देखी गई. वहीं, वेस्टर्न डिस्टरबेंस अफगानिस्तान से होते हुए पाकिस्तान और फिर भारत की तरफ रूख करती हुई देखी गई है. उन्होंने बताया कि इस बार मई में अंदाजा लगाया जा रहा था कि 15 मई से तेज गर्मी पड़ सकती है लेकिन ऐसा नहीं है. उन्होंने बताया कि वेस्टर्न डिस्टरबेंस अधिकतर वेस्टसाइड साइड मेडिसिन सी, ब्लैक सी फॉर्म होती हुई अटलांटिक ओशन में भी प्रभाव डालती है. जिसके बाद वे एशियाई ओशन की तरफ रूख करती हैं. जिससे यहां के मौसम में बदलाव देखा जा रहा है.

ये भी पढ़ें: जानें क्‍यों जरूरी है शादी का रजिस्‍ट्रेशन, विवाह के कितने दिन बाद कर सकते हैं इसके लिए आवेदन और क्या है प्रक्रिया?

गर्मियों की शुरुआत में जहां कुछ बारिश देखी जाती है, वहीं पहाड़ी इलाकों में भी बर्फ का प्रभाव रहता है. लेकिन, इस बार वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण जहां पहाड़ों में बर्फबारी अधिक देखी गई वहीं मैदानी इलाकों में बारिश देखी गई है. फिलहाल आने वाले 2 दिनों तक पारा बढ़ता हुआ देखा जाएगा. लेकिन, हीट वेव का असर नहीं होगा. वहीं, 13 मई के बाद फिर मौसम में गिरावट देखी जाएगी और वेस्टर्न डिस्टरबेंस का प्रभाव देखा जा सकता है. जो कुछ समय तक ही रहेगा. वहीं अगर हरियाणा की बात करें तो 17 से 18 मई को वेस्टर्न डिस्टरबेंस का प्रभाव देखते हुए हल्की बारिश देखी जा सकती है.

मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह

चंडीगढ़: मौसम विभाग ने एक बार फिर हरियाणा और इसके साथ लगते राज्यों में तापमान में गिरावट आने की आशंका जताई है. वहीं, बदलते मौसम की जानकारी साझा करते हुए मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में हरियाणा में 17 और 18 मई को हल्की बारिश और तेज तूफान की संभावना जताई है.

मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा के साथ लगते राज्यों जिनमें पंजाब और हिमाचल में 14 मई के बाद फिर बारिश हो सकती है. बता दें कि इस साल मई के महीने में सामान्य से ज्यादा बारिश हुई है. इतना ही नहीं कई इलाकों में तेज हवाओं और तूफान का भी सामना करना पड़ा है. इससे तापमान में भी गिरावट आई है. वहीं 11 से 16 मई तक हरियाणा में मौसम विभाग के अनुसार गर्मी बढ़ेगी और तापमान में फिर से बढ़ोतरी होगी. तापमान 40 से 41 डिग्री सेल्सियस तक जाने की संभावना है.

ऐसे में मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि एक सप्ताह बाद तापमान में फिर से गिरावट आएगी और बारिश से मौसम सुहावना हो जाएगा. इससे इस माह लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. यह पहली बार देखा गया है कि मई के महीने में वेस्टर्न डिस्टरबेंस का अधिक प्रभाव रहा है. वहीं, हर्षद देखा जाता है कि वेस्टर्न डिस्टरबेंस मई के महीने में कुछ प्रभाव डालती हैं. लेकिन, इस बार वेस्टर्न डिस्टरबेंस का प्रभाव उम्मीद से ज्यादा रहा है.

उन्होंने बताया कि इन वेस्टर्न डिस्टरबेंस का प्रभाव नॉर्थ वेस्ट में अधिक देखा गया है. जिससे हिमाचल प्रदेश के साथ पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में तेज बारिश देखी गई. इसके साथ-साथ तापमान में भी गिरावट देखी गई. वहीं, वेस्टर्न डिस्टरबेंस अफगानिस्तान से होते हुए पाकिस्तान और फिर भारत की तरफ रूख करती हुई देखी गई है. उन्होंने बताया कि इस बार मई में अंदाजा लगाया जा रहा था कि 15 मई से तेज गर्मी पड़ सकती है लेकिन ऐसा नहीं है. उन्होंने बताया कि वेस्टर्न डिस्टरबेंस अधिकतर वेस्टसाइड साइड मेडिसिन सी, ब्लैक सी फॉर्म होती हुई अटलांटिक ओशन में भी प्रभाव डालती है. जिसके बाद वे एशियाई ओशन की तरफ रूख करती हैं. जिससे यहां के मौसम में बदलाव देखा जा रहा है.

ये भी पढ़ें: जानें क्‍यों जरूरी है शादी का रजिस्‍ट्रेशन, विवाह के कितने दिन बाद कर सकते हैं इसके लिए आवेदन और क्या है प्रक्रिया?

गर्मियों की शुरुआत में जहां कुछ बारिश देखी जाती है, वहीं पहाड़ी इलाकों में भी बर्फ का प्रभाव रहता है. लेकिन, इस बार वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण जहां पहाड़ों में बर्फबारी अधिक देखी गई वहीं मैदानी इलाकों में बारिश देखी गई है. फिलहाल आने वाले 2 दिनों तक पारा बढ़ता हुआ देखा जाएगा. लेकिन, हीट वेव का असर नहीं होगा. वहीं, 13 मई के बाद फिर मौसम में गिरावट देखी जाएगी और वेस्टर्न डिस्टरबेंस का प्रभाव देखा जा सकता है. जो कुछ समय तक ही रहेगा. वहीं अगर हरियाणा की बात करें तो 17 से 18 मई को वेस्टर्न डिस्टरबेंस का प्रभाव देखते हुए हल्की बारिश देखी जा सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.