चंडीगढ़: बीजेपी ने आखिरकार अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी. बीजेपी ने पहली लिस्ट जारी करते हुए 78 प्रत्याशियों को चुनावी दंगल में उतार दिया है. इसी बीच अब चर्चा उन नामों को लेकर होने लगी हैं, जिनकी टिकट को पार्टी ने इस बार काटा है. इनमें सबसे चर्चित नाम है हरियाणा में मौजूद उद्योग मंत्री विपुल गोयल का.
विपुल गोयल की पहली प्रतिक्रिया
फरीदाबाद विधानसभा से जीत दर्ज करने वाले विपुल गोयल की टिकट को पार्टी ने काट दिया है. उनकी जगह पार्टी ने नरेंद्र गुप्ता को मौका दिया है. इस पर विपुल गोयल ने पहली प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया. उन्होंने नरेंद्र गुप्ता को प्रत्याशी बनाए जाने पर बधाई दी. उन्होंने लिखा कि हरियाणा में एक बार फिर मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में कमल खिलेगा. साथ ही उन्होंने लिखा कि पार्टी मुझे जो भी आदेश देगी मैं उसे निष्ठा के साथ निभाऊंगा.
-
फरीदाबाद विधानसभा से श्री नरेंद्र गुप्ता जी को @BJP4India का प्रत्याशी बनाए जाने पर उन्हें ऐतिहासिक जीत की अग्रिम बधाई।हरियाणा में माननीय श्री@mlkhattar जी के नेतृत्व में एक बार फिर कमल खिलेगा &पार्टी मुझे जो भी आदेश देगी उसे मैं पूरी निष्ठा के साथ निभाऊंगा।@BJP4Haryana @RSSorg pic.twitter.com/3XNjuemHe7
— Vipul Goel (@VipulGoelBJP) September 30, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">फरीदाबाद विधानसभा से श्री नरेंद्र गुप्ता जी को @BJP4India का प्रत्याशी बनाए जाने पर उन्हें ऐतिहासिक जीत की अग्रिम बधाई।हरियाणा में माननीय श्री@mlkhattar जी के नेतृत्व में एक बार फिर कमल खिलेगा &पार्टी मुझे जो भी आदेश देगी उसे मैं पूरी निष्ठा के साथ निभाऊंगा।@BJP4Haryana @RSSorg pic.twitter.com/3XNjuemHe7
— Vipul Goel (@VipulGoelBJP) September 30, 2019फरीदाबाद विधानसभा से श्री नरेंद्र गुप्ता जी को @BJP4India का प्रत्याशी बनाए जाने पर उन्हें ऐतिहासिक जीत की अग्रिम बधाई।हरियाणा में माननीय श्री@mlkhattar जी के नेतृत्व में एक बार फिर कमल खिलेगा &पार्टी मुझे जो भी आदेश देगी उसे मैं पूरी निष्ठा के साथ निभाऊंगा।@BJP4Haryana @RSSorg pic.twitter.com/3XNjuemHe7
— Vipul Goel (@VipulGoelBJP) September 30, 2019
क्यों कटा विपुल गोयल का टिकट ?
अब विपुल गोयल का तो टिकट कट गया है, लेकिन इसके पीछे की वजह क्या है ये जानना बहुत जरूरी है. ऐसा माना जाता है कि फरीदाबाद में बीजेपी के एक कद्दावर नेता हैं जिनसे विपुल गोयल की नहीं बनती. कई बार उनके साथ विपुल गोयल तू-तू मैं-मैं करते भी दिखे हैं. वो नेता हैं मोदी सरकार-2 में केंद्रीय राज्यमंत्री और फरीदाबाद से सांसद कृष्णपाल गुर्जर.
रामलीला में हुई थी गोयल और गुर्जर की तू-तू मैं-मैं
बात अक्टूबर 2018 की है जब दोनों ही नेता रावन दहन के लिए पहुंचे थे. इस दौरान बीजेपी के दोनों ही सीनियार नेता कृष्णपाल गुर्जर और विपुल गोयल के बीच चल रही पर्दे के पीछे की लड़ाई खुलकर सामने आ गई थी.
रावण दहन के दौरान ही मंच पर दोनों के बीच जमकर तू तू-मैं मैं हुई. इस बीच दोनों नेताओं ने एक-दूसरे को उंगली दिखाते हुए घटिया राजनीति करने का आरोप भी लगाया. दोनों नेताओं का करीब 37 सैकेंड का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ.
इस भिड़ंत के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया. वहीं, विपुल गोयल ने मंच से कह दिया कि रावण की तरह उन नेताओं का अहंकार भी जनता वोट की चोट से चूर-चूर कर देगी. माना जा रहा है कि इसके बाद ही दोनों के बीच तनातनी शुरू हुई.
विपुल गोयल को ले डूबे कृष्णपाल गुर्जर !
टिकट की घोषणा से पहले बीजेपी चुनाव समिति की दिल्ली में मैराथन बैठक हुई. इस बैठक के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सांसदों के साथ मंत्रणा की. बैठक में कृष्णपाल गुर्जर, राव इंद्रजीत समेत कई सांसद मौजूद रहे. अब राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि विपुल गोयल की टिकट कटने का सबसे बड़ा कारण कृष्णपाल गुर्जर के साथ उनके रिश्ते हैं.