ETV Bharat / state

चंडीगढ़ कोरोना हॉट स्पॉट घोषित, लॉकडाउन पालना को लेकर प्रशासन के रडार पर VIP लोग - chandigarh corona hotspot declare

चंडीगढ़ प्रशासक के सलाहकार मनोज परीदा ने लॉकडाउन के उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. उन्होंने लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले शहर के वीआईपी को निशाने पर लिया.

VIP people on administration radar regarding lockdown cradle in chandigarh
VIP people on administration radar regarding lockdown cradle in chandigarh
author img

By

Published : Apr 15, 2020, 11:50 PM IST

चंडीगढ़: केंद्र सरकार ने चंडीगढ़ को कोरोना हॉटस्पॉट की लिस्ट में डाल दिया है. चंडीगढ़ प्रशासक के सलाहकार मनोज परीदा ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. उन्होंने लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले शहर के वीआईपी लोगों को बेहद मूर्ख व्यक्ति की संज्ञा दी.

उन्होंने वीआईपी लोगों को सख्त लहजे में चेतावनी दी है. लॉकडाउन आदेशों की अनदेखी कर खुद को वीआईपी समझने वाले लोग सुबह-शाम शाम वॉक पर निकल रहे हैं. कर्फ्यू के दौरान खुद को वीआईपी समझने वाले ऐसे लोगों को सबक सिखाने के लिए प्रशासन ने अब इनके नाम को सर्वजनिक करने का फैसला किया है.

VIP people on administration radar regarding lockdown cradle in chandigarh
चंडीगढ़ कोरोना हॉटस्पॉट घोषित

उन्होंने ट्वीट कर वीआईपी का फुल फॉर्म भी बताया, जिसमें उन्होंने वेरी इडियोटिक पर्सन की संज्ञा दी.

VIP people on administration radar regarding lockdown cradle in chandigarh
चंडीगढ़ कोरोना हॉटस्पॉट घोषित

ये भी जानें- कोरोना का असर: देश की 60 फीसदी बाइक प्रोडक्शन करने वाले हरियाणा में सारे उद्योग ठप

चंडीगढ़ प्रशासक के सलाहकार मनोज परीदा ने ट्वीट कर ऐसे लोगों को सबक सिखाने के लिए उनके नाम सार्वजनिक करने की बात कही है. इतना ही नहीं मनोज परीदा ने ऐसे करने वाले वीआईपी लोगों को very idiotic person की संज्ञा भी दी है. एडवाइजर की ओर से ऐसे लोगों के नाम सार्वजनिक करने के पीछे एकमात्र उद्देश्य है कि ऐसा करने वालों को शर्मिंदगी महसूस हो.

आपको बता दें केंद्र सरकार ने चंडीगढ़ को कोरोना हॉटस्पॉट की लिस्ट में डाला था. गौरतलब है कि चंडीगढ़ में कोरोन के करीब 33 मामले सामने आ चुके है, लेकिन फिर भी कुछ लोग कर्फ्यू के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं.

चंडीगढ़: केंद्र सरकार ने चंडीगढ़ को कोरोना हॉटस्पॉट की लिस्ट में डाल दिया है. चंडीगढ़ प्रशासक के सलाहकार मनोज परीदा ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. उन्होंने लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले शहर के वीआईपी लोगों को बेहद मूर्ख व्यक्ति की संज्ञा दी.

उन्होंने वीआईपी लोगों को सख्त लहजे में चेतावनी दी है. लॉकडाउन आदेशों की अनदेखी कर खुद को वीआईपी समझने वाले लोग सुबह-शाम शाम वॉक पर निकल रहे हैं. कर्फ्यू के दौरान खुद को वीआईपी समझने वाले ऐसे लोगों को सबक सिखाने के लिए प्रशासन ने अब इनके नाम को सर्वजनिक करने का फैसला किया है.

VIP people on administration radar regarding lockdown cradle in chandigarh
चंडीगढ़ कोरोना हॉटस्पॉट घोषित

उन्होंने ट्वीट कर वीआईपी का फुल फॉर्म भी बताया, जिसमें उन्होंने वेरी इडियोटिक पर्सन की संज्ञा दी.

VIP people on administration radar regarding lockdown cradle in chandigarh
चंडीगढ़ कोरोना हॉटस्पॉट घोषित

ये भी जानें- कोरोना का असर: देश की 60 फीसदी बाइक प्रोडक्शन करने वाले हरियाणा में सारे उद्योग ठप

चंडीगढ़ प्रशासक के सलाहकार मनोज परीदा ने ट्वीट कर ऐसे लोगों को सबक सिखाने के लिए उनके नाम सार्वजनिक करने की बात कही है. इतना ही नहीं मनोज परीदा ने ऐसे करने वाले वीआईपी लोगों को very idiotic person की संज्ञा भी दी है. एडवाइजर की ओर से ऐसे लोगों के नाम सार्वजनिक करने के पीछे एकमात्र उद्देश्य है कि ऐसा करने वालों को शर्मिंदगी महसूस हो.

आपको बता दें केंद्र सरकार ने चंडीगढ़ को कोरोना हॉटस्पॉट की लिस्ट में डाला था. गौरतलब है कि चंडीगढ़ में कोरोन के करीब 33 मामले सामने आ चुके है, लेकिन फिर भी कुछ लोग कर्फ्यू के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.