चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के प्रमुख मीडिया सलाहकार विनोद मेहता (Vinod Mehta resigns) ने निजी कारणों का हवाला देते हुए इस्तीफा दे दिया है. इसी साल अप्रैल में नियुक्त किए गए मेहता ने रविवार शाम को अपना इस्तीफा भेज दिया था. सूत्रों का कहना है कि उनसे इस्तीफा लिया गया है, लेकिन विनोद मेहता का कहना है कि उन्होंने खुद अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.
विनोद मेहता ने अपनी व्यस्तता को इस्तीफे का कारण बताया है. बता दें कि विनोद मेहता हरियाणा में चर्चित पत्रकार हैं. विनोद मेहता कई क्षेत्रीय न्यूज चैनल में बतौर संपादक रह चुके हैं. मेहता सीएम के प्रमुख मीडिया सलाहकार होने से पहले एक डिजिटल न्यूज पॉर्टल का संचालन कर रहे थे.
ये पढ़ें- हरियाणा में फिर कम हुए पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें क्या है आपके शहर में रेट
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat App