चंडीगढ़: इस साल का तीसरा और आखिरी हरियाणा विधानसभा सत्र अगस्त में होगा, लेकिन वो किस हफ्ते होगा ये तय नहीं हुआ है. ये बात विधानसभा स्पीकर कंवरपाल गुर्जर ने ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान कही.
बागी विधायकों पर कार्रवाई पर बोले स्पीकर
इनेलो के चार बागी विधायकों पर होने वाली कार्रवाई पर कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि 31 मई तक सभी विधायकों को जवाब देना था. चारों विधायक उनके पास आए थे. विधायकों ने जवाब देने के लिए कुछ कागज मांगे और अब कुछ दिन बाद बागी विधायक अपने-अपने जवाब देंगे.
विधानसभा में सबसे कम मौजूद रहे सुरजेवाला
जब कंवरपाल गुर्जर से सवाल किया गया कि इन 5 सालों में हुई विधानसभा की कार्यवाही में सबसे कम कौन सा विधायक मौजूद रहा. इसका जवाब देते हुए विधानसभा स्पीकर ने कहा कि कांग्रेस विधायक रणदीप सुरजेवाला सबसे कम विधानसभा की कार्यवाही में शामिल हुए. गुर्जर ने सुजरेवाला पर तंज कसते हुए कहा कि शायद दिल्ली की व्यस्तता की चलते वो विधानसभा नहीं आ पाते हैं.
कुलदीप और रेणुका बिश्नोई भी कम ही आए विधानसभा
कंवरपाल गुर्जर ने बताया कि रणदीप सुरजेवाला के अलावा कुलदीप बिश्नोई और उनकी पत्नी रेणुका बिश्नोई ने भी विधानसभा में कोई खास हाजरी दर्ज नहीं कराई है.