भिवानी: भिवानी में स्वास्थ्य विभाग ने निर्णय लिया है कि सभी विभागों के कर्मचारियों को दोनो डोज की वैक्सीनेशन प्रमाण पत्र देना होगा. स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी है कि सभी विभागों के अध्यक्षों को इस बारे में सूचित कर दिया गया है जो भी विभाग स्वास्थ्य विभाग को लिख कर नहीं देगा कि उनके सभी कर्मचारी वैक्सीनेट हो गए हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
भिवानी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रघुवीर शांडिल्य का कहना है कि भिवानी के लोगो मे वैक्सीन को लेकर भारी उत्साह है. सभी लोगों ने वैक्सीन को लगवाया है और लगवा भी रहे हैं. उन्होंने बताया कि वैक्सीन को लेकर सभी विभागों के अध्यक्ष को लिखा जा रहा है कि वे एक प्रमाण पत्र दें, ताकि पता चल पाए कि कितने लोगों ने प्रथम व दूसरी डोज लगवाई है. वहीं लोगों ने भी वैक्सीन को लेकर अनुभव भी काफी अच्छा बताया है, उन्होंने कहा कि वैक्सीन लगवाना काफी सही है और सभी को लगवानी भी चाहिए.
ये पढ़ें- अगर तय समय के बाद भी नहीं लगी दूसरी डोज तो क्या बेअसर हो जाएगी पहली, जानें क्या कहते हैं डॉक्टर
गौरतलब है कि भिवानी अब कोरोना मुक्त हो चुका है. भिवानी में 10 लाख लोगों ने कोरोना की वैक्सीन लगवा ली है और हरियाणा की बात करें तो हरियाणा में दो करोड़ 58 लाख लोगों को वैक्सीन लग चुकी है. भिवानी में 87 प्रतिशत लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज लगवा ली है और दूसरी डोज की बात करें तो 38 प्रतिशत लोगों ने वैक्सीन की दूसरी डोज लगवा ली है. दूसरे डोज के लिए टारगेट जल्द ही पूरा करने के लिए सरकार ने अपना लक्ष्य रखा है.
ये पढ़ें- आपने कोविड वैक्सीनेशन को लेकर कैलाश खेर का गाया 'टीके से बचा है देश' गीत सुना क्या ?