चंडीगढ़: प्रदेश में 20 से 22 तारीख से शुरू हो रहे विधानसभा के विशेष सत्र में जोरदार हंगामे के आसार नजर आ रहे हैं. कांग्रेस खट्टर सरकार को घेरने के लिए कमर कस चुकी है. इस सत्र में कांग्रेस खट्टर सरकार को राज्य में बढ़ते अपराध सहीत अनेक मुद्दों पर घेरने वाली है.
अर्थिक मंदी से लेकर अपराध तक पर सरकार को घेरने वाली है कांग्रेस
कांग्रेस 20 जनवरी से शुरू होने वाले विधानसभा के विशेष सत्र में कई मुद्दों पर घेरने वाली है. इसको लेकर मुख्य विपक्षी दल ने अपनी रूपरेखा भी तैयार कर ली है. इस बारे में बताते हुए कांग्रेस नेता और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के खजांची रोहित जैन ने बताया कि कांग्रेस के पास सरकार को घेरने के लिए बहुत सारे मुद्दे हैं.
उन्होंने कहा कि सबसे बड़ा मुद्दा आर्थिक मंदी का है. उन्होंने बताया कि आज देश में हर तरफ बेरोजगारी बढ़ी है. युवाओं के पास नौकरियां नहीं है. इस मुद्दे पर सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस तैयार है.
इसे भी पढ़ें: 20 जनवरी से शुरू होगा विधानसभा का स्पेशल सेशन, नए विधायकों को दी जाएगी ट्रेनिंग
महिला उत्पीड़न पर सरकार से 'रार' को तैयार कांग्रेस
वहीं रोहित जैन ने बताया कि प्रदेश लगातार कर्ज में डूबता जा रहा है और प्रदेश में अपराध तेजी से बढ़ रहा है. इसको लेकर भी कांग्रेस सरकार को घेरेगी. प्रदेश में लगातार बढ़ रहे महिला उत्पीड़न पर उन्होंने कहा कि प्रदेश में महिलाओं का उत्पीड़न लगातार बढ़ रहा है.
वहीं प्रदेश सरकार के मंत्री विभाग को लेकर आपस में लड़ रहे हैं. वहीं प्रदेश में आए दिन कई बड़े घोटाले हो रहे हैं. इन्हीं सब को लेकर कांग्रेस मुख्य विपक्षी दल की बेहतर भूमिका इस सत्र में निभाएगी.