ETV Bharat / state

कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा का अनोखा प्रदर्शन, सिलेसिलाए कपड़े छोड़ अपने क्षेत्र की समस्याओं को बताता चोला पहना - कांगेस विधायक का अनोखा प्रदर्शन

Unique protest of Congress MLA: अपने एलान के अनुसार फरीदाबाद के एनआईटी विघानसभा क्षेत्र से विधायक नीरज शर्मा ने अपने वस्त्रों का त्याग कर दिया है. नीरज शर्मा का कहना है कि सरकार जानबूझ कर उनके विधानसभा क्षेत्र में विकास के कार्यों को नहीं होने दे रही है.

Unique protest of Congress MLA
कांग्रेस विधायक का अनोखा प्रदर्शन
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 17, 2024, 3:53 PM IST

कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा का अनोखा प्रदर्शन

चंडीगढ़: कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा ने अपने एलान के मुताबिक अपने वस्त्रों का त्याग कर दिया है. नीरज शर्मा ने अपने विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों के प्रति सरकार की अनदेखी के खिलाफ सिलासिलाए वस्त्रों को सीएम आवास कबीर कुटीर के सामने त्यागने का एलान किया था. हालांकि नीरज शर्मा सीएम आवास की ओर एमएलए हॉस्टल से निकले थे, लेकिन एमएलए हॉस्टल के बाहर ही पार्क में पुलिस ने उन्हें रोक लिया. इसके बाद उन्होंने पार्क में लगी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा के सामने अपने वस्त्र उतार कर, अपने क्षेत्र की समस्याओं को उजागर करता हुआ चोला धारण कर लिया.

सिलेसिलाए वस्त्र का किया त्याग: हरियाणा की फरीदाबाद से एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के विधायक नीरज शर्मा फिर से एक बार सरकार के खिलाफ मैदान में उतर आए हैं. इस बार उन्होंने अपने वस्त्र उतरकर विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं को बताता हुआ चोला धारण कर लिया है. उनके चोले पर जय श्री राम का नारा भी लिखा हुआ था. अपने क्षेत्र की समस्याओं के साथ-साथ उन्होंने भाजपा के जय श्री राम के नारे पर भी यह चोला पहनकर कटाक्ष किया है.

सरकार पर आरोप: कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा का कहना है कि बीते शीतकालीन विधानसभा सत्र के दौरान सरकार ने वादा किया था कि एक महीने के अंदर उनके विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए 28 करोड़ की राशि मंजूर हो जाएगी. लेकिन एक महीना बीत जाने के बाद भी सरकार ने उनके विधानसभा क्षेत्र के लिए राशि जारी नहीं की. इसके विरोध में हमने सिलेसिलाए वस्त्र उतारकर अपनी विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं को बताता चोला पहन लिया है. अपने चोले में विधायक ने अपने विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों की बदहाल तस्वीरों को उजागर किया है.

पहले भी जता चुके हैं विरोध: फरीदाबाद की एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के विधायक नीरज शर्मा पहले भी सरकार के खिलाफ अपने अलग अंदाज में विरोध प्रदर्शन कर चुके हैं. समस्याओं के समाधान के लिए उन्होंने जूते पहनना भी छोड़ दिया था. एक बार पहले भी नीरज शर्मा बिना सिले कपड़े पहनकर सरकार के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा का एलान, चंडीगढ़ में सीएम आवास के बाहर वस्त्रों का करेंगे त्याग, अपने विधानसभा क्षेत्र की अनदेखी का आरोप

ये भी पढ़ें: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा से ईडी की पूछताछ, मानेसर में प्राइवेट बिल्डरों को फायदा पहुंचाने का आरोप

कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा का अनोखा प्रदर्शन

चंडीगढ़: कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा ने अपने एलान के मुताबिक अपने वस्त्रों का त्याग कर दिया है. नीरज शर्मा ने अपने विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों के प्रति सरकार की अनदेखी के खिलाफ सिलासिलाए वस्त्रों को सीएम आवास कबीर कुटीर के सामने त्यागने का एलान किया था. हालांकि नीरज शर्मा सीएम आवास की ओर एमएलए हॉस्टल से निकले थे, लेकिन एमएलए हॉस्टल के बाहर ही पार्क में पुलिस ने उन्हें रोक लिया. इसके बाद उन्होंने पार्क में लगी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा के सामने अपने वस्त्र उतार कर, अपने क्षेत्र की समस्याओं को उजागर करता हुआ चोला धारण कर लिया.

सिलेसिलाए वस्त्र का किया त्याग: हरियाणा की फरीदाबाद से एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के विधायक नीरज शर्मा फिर से एक बार सरकार के खिलाफ मैदान में उतर आए हैं. इस बार उन्होंने अपने वस्त्र उतरकर विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं को बताता हुआ चोला धारण कर लिया है. उनके चोले पर जय श्री राम का नारा भी लिखा हुआ था. अपने क्षेत्र की समस्याओं के साथ-साथ उन्होंने भाजपा के जय श्री राम के नारे पर भी यह चोला पहनकर कटाक्ष किया है.

सरकार पर आरोप: कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा का कहना है कि बीते शीतकालीन विधानसभा सत्र के दौरान सरकार ने वादा किया था कि एक महीने के अंदर उनके विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए 28 करोड़ की राशि मंजूर हो जाएगी. लेकिन एक महीना बीत जाने के बाद भी सरकार ने उनके विधानसभा क्षेत्र के लिए राशि जारी नहीं की. इसके विरोध में हमने सिलेसिलाए वस्त्र उतारकर अपनी विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं को बताता चोला पहन लिया है. अपने चोले में विधायक ने अपने विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों की बदहाल तस्वीरों को उजागर किया है.

पहले भी जता चुके हैं विरोध: फरीदाबाद की एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के विधायक नीरज शर्मा पहले भी सरकार के खिलाफ अपने अलग अंदाज में विरोध प्रदर्शन कर चुके हैं. समस्याओं के समाधान के लिए उन्होंने जूते पहनना भी छोड़ दिया था. एक बार पहले भी नीरज शर्मा बिना सिले कपड़े पहनकर सरकार के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा का एलान, चंडीगढ़ में सीएम आवास के बाहर वस्त्रों का करेंगे त्याग, अपने विधानसभा क्षेत्र की अनदेखी का आरोप

ये भी पढ़ें: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा से ईडी की पूछताछ, मानेसर में प्राइवेट बिल्डरों को फायदा पहुंचाने का आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.