चंडीगढ़: अडाणी ग्रुप के शेयरों में लगातार हो रही गिरावट और उससे हुए नुकसान का भारतीय अर्थव्यवस्था पर कोई असर नहीं पड़ेगा. भारतीय अर्थव्यवस्था बहुत मजबूत है. एक सवाल के जवाब में चंडीगढ़ में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने ये बात कही. केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान बजट में सरकार द्वारा किए गए प्रावधानों के बारे में जानकारी देने के लिए चंडीगढ़ आए हुए थे. इस मुद्दे पर उन्होंने आगे कहा कि जहां तक अडाणी ग्रुप का सवाल है, तो सेबी और आरबीआई उसकी निगरानी करेगी.
इस दौरान पंजाब के सीएम द्वारा बजट में राज्य को कुछ नहीं मिलने को लेकर दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि 20 हजार करोड़ का बजट किसानों के लिए रखा गया है. उसका लाभ पंजाब के किसानों को भी मिलेगा, वहीं बजट में जो अन्य प्रावधान किए गए हैं, उसका भी फायदा उन्हें मिलेगा. उन्होंने किसानों की बात करते हुए कहा कि पीएम सम्मान निधि योजना में 2018 से अभी तक 11 करोड़ 40 लाख किसानों को इसका लाभ मिला है.
उन्होंने कहा कि कोरोना काल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने को लेकर निर्णय लिया था. इसी का परिणाम है कि आज देश की अर्थव्यवस्था मजबूत बनी है. इंफ्रास्ट्रक्चर पर देश में पहली बार 10 लाख करोड़ खर्च हो रहा है. 2 लाख 40 हजार करोड़ रेलवे पर खर्च किए गए हैं. सरकार ने टैक्स का बोझ कम किया है. 9 हजार करोड़ छोटे उद्योगों को इंसेंटिव दिए गए हैं. 20 लाख करोड़ कृषि के लिए रखा गया है.
पढ़ें: सरकार के खिलाफ लामबंद हुए सरकारी कर्मचारी, पुरानी पेंशन बहाली को लेकर कर रहे विरोध प्रदर्शन
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार ने देश में 11 करोड से अधिक टॉयलेट बनाएं हैं, इसके साथ ही घर-घर तक गैस पहुंचाने का भी काम किया है. वहीं बैंकिंग क्षेत्र से करोड़ों लोगों को जन धन अकाउंट के माध्यम से जोड़ा है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र सरकार आदिवासी क्षेत्रों का खास ख्याल रख रही है, शिक्षा और स्वास्थ्य पर विशेष जोर दिया जा रहा है. बजट में 50 नए एयरपोर्ट बनाने और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 50 ग्लोबल स्टैंडर्ड के पर्यटन स्थल विकसित करने का भी फैसला लिया है.
आम लोगों पर आधारित है बजट: केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि केंद्र सरकार ने शानदार और सकारात्मक बजट पेश किया है. उन्होंने कहा कि अमृत काल का पहला बजट विकसित भारत के फाउंडेशन को मजबूत करेगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह बजट भारत को विकासशील देश से विकसित देश बनाने में कारगर साबित होगा. केंद्रीय मंत्री ने बजट को आम लोगों पर आधारित बजट बताया. उन्होंने कहा कि यह हर वर्ग को ध्यान में रखकर बनाया गया है. इस बजट के जरिए देश में कारोबार भी बढ़ेगा.
धर्मेंद्र प्रधान ने की बजट की तारीफ: केंद्र के इस बजट के जरिए रोजगार में वृद्धि होगी और देश की अर्थव्यवस्था भी रफ्तार पकड़ेगी. इस बजट को सप्त ऋषि पर आधारित बजट बनाया गया है, इसलिए यह पूरे देश का बजट है. हर वर्ग का इसमें खास ख्याल रखा गया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार विश्व के सबसे बड़े मुद्दे ग्लोबल वार्मिंग को लेकर भी चिंतित है, जिसको ध्यान में रखते हुए इस बजट में कई प्रावधान किए गए हैं. इस बजट में केंद्र सरकार ने यूथ पावर को भी ध्यान में रखा है और साथ ही फाइनेंशियल सेक्टर को भी मजबूत करने की दिशा में कदम बढ़ाया है.
डिजिटलाइजेशन की ओर सरकार का बड़ा कदम: केंद्रीय मंत्री ने कोरोना काल में भारत के विश्व की पांचवीं अर्थव्यवस्था बनने को देश की सबसे बड़ी उपलब्धि बताया. जिसके साथ ही लोगों की आमदनी भी बढ़ी है. उन्होंने कहा कि ब्रिटेन को पीछे रखते हुए भारत पांचवें नंबर की अर्थव्यवस्था बना है. इसके साथ ही देश में डिजिटलाइजेशन पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि देश में यूपीआई में 1 लाख 26 हजार करोड़ से अधिक ट्रांजेक्शन हुई हैं. भारत डिजिटल लेनदेन में तेजी से आगे बढ़ रहा है.
बजट में ग्रीन इकोनॉमी का रखा विशेष ध्यान: 5 जी टेक्नोलॉजी का लाभ किस तरह मिले, इसके लिए देश में 100 अनुसंधान केंद्र बनेंगे. बजट में कृषि और महिलाओं पर फोकस किया गया है. अगले पचास सालों तक राज्य सरकारों को इंटरेस्ट फ्री लोन का प्रावधान किया गया है. रक्षा क्षेत्र में भी बजट बढ़ाया गया है. ग्रीन इकोनॉमी पर जोर दिया गया है, जिसके तहत पराली से बिजली बनाने पर जोर, इथोनोल, बायोगैस के लिए दस हजार करोड़ का इंतजाम किया गया है. इसका लाभ हरियाणा व पंजाब को मिलेगा.
2047 तक विकसित देश बनाने का संकल्प: केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि सीनियर सिटीजन को भी लाभ दिया गया है. 2047 तक देश विकसित बने यह हमारा संकल्प है. नई शिक्षा नीति पर सरकार ने पिछली बार एक लाख करोड़ खर्च किया था. इसमें इस बार नौ फीसदी की ग्रोथ की गई है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वंदे भारत दुनिया सबसे तेज पिकअप वाली ट्रेन है, यह हर राज्य में चलेगी.