ETV Bharat / state

केंद्रीय आवास और शहरी मंत्रालय ने म्युनिसिपल फरफॉर्मेंस की रैंकिंग जारी की, चंडीगढ़ को 23वां स्थान - म्युनिसिपल परफॉर्मेंस रैकिंग चंडीगढ़

केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय ने शहरों को रहने के हिसाब और म्युनिसिपल परफॉर्मेंस को जज करके रैकिंग दी है. जिसमें चंडीगढ़ को Bad Category में रखा गया है.

Municipal council Chandigarh 23 rank
Municipal council Chandigarh 23 rank
author img

By

Published : Mar 4, 2021, 9:44 PM IST

चंडीगढ़: केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय ने जहां एक ओर रहने के हिसाब शहरों को रैंकिंग दी है, वहीं इन शहरों की म्युनिसिपल परफॉर्मेंस को भी जज किया है. जिसका किसी भी शहर की उत्तमता पर विशेष योगदान होता है.

10 लाख से ज्यादा की आबादी वाले शहरों के नगर निगमों की लिस्ट में सबसे ऊपर नाम इंदौर नगर निगम का है. जिसने 66.08 स्कोर के साथ पहला स्थान प्राप्त किया है. इसके साथ ही 10 लाख से कम आबादी वाले शहरों की म्युनिसिपल परफॉर्मेंस की लिस्ट में सबसे ऊपर नाम नई दिल्ली नगर निगम (NDMC) का है.

Municipal council Chandigarh 23 rank
केंद्रीय आवास और शहरी मंत्रालय ने म्युनिसिपल फरफॉर्मेंस की रैंकिंग जारी की

वहीं बात अगर 10 लाख से ज्यादा की आबादी वाले चंडीगढ़ नगर निगम की करें तो नगर निगमों की लिस्ट में इसका स्थान 23वां है. चंडीगढ़ को Bad Category में शामिल किया गया है. चंडीगढ़ शहर के नगर निगम का प्रदर्शन फिसड्डी रहा है.

ये भी पढ़ें- पंचकूला में बर्ड फ्लू के चलते मारी गई मुर्गियों का मुआवजा देगी हरियाणा सरकार

10 लाख से अधिक जनसंख्या वाले नगर निगमों में दूसरे स्थान पर सूरत, तीसरे पर भोपाल, चौथे पर पिंपरी चिंचवाड़, पांचवें पर पुणे, छठे पर अहमदाबाद, सातवें पर रायपुर आठवें पर ग्रेटर मुंबई, नौवें पर विशाखापतनम और 10वें पर वडोदरा है. मुख्य रूप से सड़क-सफाई और पानी की व्यवस्था को लेकर म्युनिसिपल परफॉर्मेंस को जहां जज किया गया. वहीं इसकी सेवाएं, आर्थिक स्थिति, पॉलिसी-प्लानिंग, तकनीक, इंफ्रास्ट्रेक्चर, प्रबंधन- प्रशासन और इसके अंडर की अन्य व्यवस्थाओं को जांचा गया.

चंडीगढ़: केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय ने जहां एक ओर रहने के हिसाब शहरों को रैंकिंग दी है, वहीं इन शहरों की म्युनिसिपल परफॉर्मेंस को भी जज किया है. जिसका किसी भी शहर की उत्तमता पर विशेष योगदान होता है.

10 लाख से ज्यादा की आबादी वाले शहरों के नगर निगमों की लिस्ट में सबसे ऊपर नाम इंदौर नगर निगम का है. जिसने 66.08 स्कोर के साथ पहला स्थान प्राप्त किया है. इसके साथ ही 10 लाख से कम आबादी वाले शहरों की म्युनिसिपल परफॉर्मेंस की लिस्ट में सबसे ऊपर नाम नई दिल्ली नगर निगम (NDMC) का है.

Municipal council Chandigarh 23 rank
केंद्रीय आवास और शहरी मंत्रालय ने म्युनिसिपल फरफॉर्मेंस की रैंकिंग जारी की

वहीं बात अगर 10 लाख से ज्यादा की आबादी वाले चंडीगढ़ नगर निगम की करें तो नगर निगमों की लिस्ट में इसका स्थान 23वां है. चंडीगढ़ को Bad Category में शामिल किया गया है. चंडीगढ़ शहर के नगर निगम का प्रदर्शन फिसड्डी रहा है.

ये भी पढ़ें- पंचकूला में बर्ड फ्लू के चलते मारी गई मुर्गियों का मुआवजा देगी हरियाणा सरकार

10 लाख से अधिक जनसंख्या वाले नगर निगमों में दूसरे स्थान पर सूरत, तीसरे पर भोपाल, चौथे पर पिंपरी चिंचवाड़, पांचवें पर पुणे, छठे पर अहमदाबाद, सातवें पर रायपुर आठवें पर ग्रेटर मुंबई, नौवें पर विशाखापतनम और 10वें पर वडोदरा है. मुख्य रूप से सड़क-सफाई और पानी की व्यवस्था को लेकर म्युनिसिपल परफॉर्मेंस को जहां जज किया गया. वहीं इसकी सेवाएं, आर्थिक स्थिति, पॉलिसी-प्लानिंग, तकनीक, इंफ्रास्ट्रेक्चर, प्रबंधन- प्रशासन और इसके अंडर की अन्य व्यवस्थाओं को जांचा गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.