चंडीगढ़: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 30 जुलाई को चंडीगढ़ के एक दिन के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वो चंडीगढ़ में कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. एक दिवसीय दौरे के तहत केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो के कार्यक्रम ड्रग्स फ्री चंडीगढ़ में शिरकत (Drugs Free Chandigarh Program) करेंगे. यह कार्यक्रम पंजाब के राजभवन में आयोजित होगा. इसमें पंजाब और हरियाणा के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे.
अमित शाह चंडीगढ़ में कुछ नए बनने वाले स्कूलों का शिलान्यास करेंगे. वहीं शाम को सुखना लेक पर आयोजित होने वाले हर घर तिरंगा, आजादी का अमृत महोत्सव लेजर शो (Har Ghar Tiranga Laser Show Chandigarh) देखेंगे. यह लेजर शो आइलैंड के पास होगा. इसके अलावा वह सेक्टर 43 में कोर्ट कैंपस से सटे 70 करोड़ की मल्टी-लेवल पार्किंग की आधारशिला रखने के अलावा, इलेक्ट्रिक बसों के एक बैच को भी हरी झंडी दिखाएंगे.
अमित शाह के चंडीगढ़ दौरे को देखते हुए चंडीगढ़ पुलिस की तरफ से ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है. 30 जुलाई को कई रूट्स पर ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है. ट्रैफिक पुलिस, सामान्य पुलिस कर्मियों सहित 3200 से अधिक पुलिस कर्मियों को व्यवस्था करने के लिए तैनात किया गया है.
गौरतलब है कि पिछले 4 महीने में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का ये चंडीगढ़ का दूसरा दौरा है. उस दौरान शाह ने स्टेट ऑफ द आर्ट इंटीग्रेट कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का शुभारंभ किया था. इसके अलावा उन्होंने एक ई-एफआईआर प्लेटफॉर्म के अलावा 336 चंडीगढ़ पुलिस फ्लैटों का भी उद्घाटन किया था.