चंडीगढ़: लंबे इंतजार के बाद अब केंद्र सरकार के कर्मचारियों को 1 जुलाई से मूल वेतन का 28 फीसदी महंगाई भत्ता (डीए) मिलेगा. केंद्र ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इसके साथ ही कर्मचारियों के हाउस रेंट अलाउंस (HRA) में भी बढ़ोतरी की गई है, यानी केंद्र सरकार के कर्मचारियों का अगस्त वेतन अब डबल बोनस के साथ आएगा. बता दें कि सरकार के इस फैसले हरियाणा में रह रहे करीब 2.85 लाख केंद्रीय कर्मचारी लाभांवित होंगे.
महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी के साथ ही केंद्र सरकार के कर्मचारियों के हाउस रेंट अलाउंस में भी इजाफा किया है. नियम के मुताबिक महंगाई भत्ता 25 फीसदी से ज्यादा होने के कारण एचआरए बढ़ा दिया गया है. इसलिए केंद्र ने हाउस रेंट अलाउंस को बढ़ाकर 27 फीसदी कर दिया है. व्यय विभाग ने 7 जुलाई 2017 को एक आदेश जारी किया था, जिसमें कहा गया था कि जब महंगाई भत्ता 25 फीसदी से अधिक हो जाएगा, तो एचआरए भी संशोधित किया जाएगा. 1 जुलाई से महंगाई भत्ता बढ़कर 28 फीसदी हो गया है, इसलिए HRA को भी संशोधित करना आवश्यक है.
ये पढ़ें- डॉक्टर्स की कमी पर बड़ा फैसला: प्राइवेट डॉक्टर्स को भारी भरकम वेतन पर हायर करेगी हरियाणा सरकार
संशोधन के बाद अलग-अलग कैटेगरी के लिए हाउस रेंट अलाउंस में 1-3 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है. 'एक्स' श्रेणी के शहरों के लिए एचआरए मूल वेतन का 27 फीसदी होगा. इसी तरह 'वाई' श्रेणी के शहरों के लिए यह 18 फीसदी और 'जेड' श्रेणी के शहरों के लिए मूल वेतन का 9 फीसदी होगा. फिलहाल तीनों वर्गों के लिए यह 24 फीसदी, 16 फीसदी और 8 फीसदी है.
बता दें, वित्त मंत्रालय ने केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए एक जुलाई से महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) को बढ़ाकर 28 प्रतिशत करने के केंद्रीय मंत्रिमंडल के फैसले के क्रियान्वयन का आदेश जारी कर दिया था. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने केंद्र सरकार के कर्मचारियों तथा पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) तथा महंगाई राहत (डीआर) दर एक जुलाई से प्रतिशत 11 अंक की वृद्धि का फैसला किया था. इससे डीए की नई दर 17 प्रतिशत से बढ़कर 28 प्रतिशत हो जाएगी और केंद्र सरकार के 48 लाख कर्मचारियों तथा 65 लाख पेंशनभोगियों को लाभ होगा.
ये पढ़ें- Haryana Rain Update 28 July: मौसम विभाग ने हरियाणा में जारी की कड़ी चेतावनी, इन जिलों में औरेंज अलर्ट
आपको बता दें कि बता दें कि हरियाणा में भी सरकारी कर्मचारियों व पेंशनरों के लिए अच्छी खबर है. केंद्र सरकार के कर्मचारियों की तर्ज पर अब हरियाणा के सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को भी ज्यादा महंगाई भत्ता (डीए) मिलेगा. प्रदेश सरकार ने महंगाई भत्ते की दर को 17 फीसद से बढ़ाकर 28 फीसद करने की घोषणा की है। पहली जुलाई से बढ़े डीए का लाभ मिलेगा. इससे प्रदेश के 2.85 लाख कर्मचारियों और दो लाख 62 हजार पेंशनरों को फायदा पहुंचेगा.