ETV Bharat / state

करोड़ों की लागत से बनाई जायेगी चंडीगढ़ में अंडरग्राउंड पार्किंग, सेक्टर 11 मार्केट में होगा निर्माण

पार्किंग की समस्या को देखते हुए चंडीगढ़ में अंडरग्राउंड पार्किंग (Underground parking in Chandigarh) बनाने का फैसला किया गया है. प्रशासन करीब 100 करोड़ की लागत से सेक्टर 11 मार्केट एरिया में इस पार्किंग का निर्माण करेगा. इसके बाद चंडीगढ़ मास्टर प्लान 2031 के मुताबिक बाकी इलाकों के लिए योजना बनाई जायेगी.

Underground parking in Chandigarh
Underground parking in Chandigarh
author img

By

Published : Dec 1, 2022, 7:50 PM IST

चंडीगढ़: सिटी ब्यूटीफुल कहे जाने वाले चंडीगढ़ में रहने वालों के बराबर यहां गाड़ियों की संख्या पहुंच गई है. आज के समय में चंडीगढ़ में हर व्यक्ति के पास कोई न कोई व्हीकल है, जिसके चलते अक्सर सड़कों पर वाहनों की भीड़ मौजूद रहती है. बढ़ती गाड़ियों के चलते चंडीगढ़ में पार्किंग की समस्या (Parking Problem in Chandigarh) बढ़ गई है. ऐसे में चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा पार्किंग को लेकर नई योजना बनाई गई है. प्रशासन ने सेक्टर-11 की मार्केट में 100 करोड़ रुपये की लागत से अंडरग्राउंड पार्किंग का निर्माण कराने का फैसला किया है.

चंडीगढ़ की सेक्टर 11 मार्केट की इस अंडरग्राउंड पार्किंग में 220 अतिरिक्त वाहन खड़े हो सकेंगे. इस समय मार्केट की सरफेस पार्किंग में 80 वाहन ही पार्क होते हैं. इस वजह से मार्केट में पार्किंग और जाम की दिक्कत दिनभर रहती है. जिसे दूर करने के लिए यह फैसला किया गया है. चंडीगढ़ मास्टर प्लान 2031 (Chandigarh Master Plan 2031) के अनुसार सेक्टर-11 में मॉर्डन मार्केट बनाई जाएगी और ग्रीन कवर एरिया भी बढ़ेगा.

चंडीगढ़ में अंडरग्राउंड पार्किंग
चंडीगढ़ में अंडरग्राउंड पार्किंग

ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ में पार्किंग के लिए खर्च करने होंगे इतने पैसे, यहां लीजिए पूरी जानकारी

चंडीगढ़ में अंडरग्राउंड पार्किंग बनने के बाद ऊपर का एरिया नो व्हीकल जोन बना दिया जाएगा. इससे पैदल चलने के लिए लोगों को ज्यादा स्पेस मिलेगा. प्रशासन का कहना है कि शहर में स्मार्ट सिटी के तहत नई योजनाएं बनाई जा रही हैं. ऐसे में अंडरग्राउंड पार्किंग समय की जरूरत है. सबसे पहले सेक्टर-11 की मार्केट के लिए अंडरग्राउंड पार्किंग बनाई जाएगी. क्योंकि इस सेक्टर में बड़ा मेडिकल कालेज है. जिसके चलते लैब, एमआरआई, सीटी स्कैन के अलावा कई महत्वपूर्ण टेस्ट सेंटर हैं. वहीं फार्मसी की कई दुकानें भी इसी सेक्टर में आती हैं.

पीजीआई चंडीगढ़ यहां से चंद कदमों की दूरी पर है. इस वजह से यहां हजारों मरीज और तीमारदार दवाएं खरीदने आते हैं. सेक्टर 11 में अंडरग्राउंड पार्किंग बनने के बाद अन्य सेक्टरों में योजनाएं बनाई जाएगी. दूसरी ओर प्रशासन का फैसला सामने आने के बाद मार्केट एसोसिएशन की ओर से विरोध जाहिर किया गया है. प्रशासन की पार्किंग पॉलिसी के तहत सेक्टर-35 में दो कम्युनिटी पार्किंग बनाने का प्रस्ताव है. चंडीगढ़ नगर निगम के अनुसार स्टेक होल्डर्स से भी राय ली जा रही है. इस प्रोजेक्ट के लिए नगर निगम ने सलाहकार भी नियुक्त किया है.

ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ में पार्किंग अभी तक नहीं बनी स्मार्ट, लेकिन नगर निगम लगातार बढ़ा रहा रेट, इस पर क्या कहना है मेयर का

चंडीगढ़: सिटी ब्यूटीफुल कहे जाने वाले चंडीगढ़ में रहने वालों के बराबर यहां गाड़ियों की संख्या पहुंच गई है. आज के समय में चंडीगढ़ में हर व्यक्ति के पास कोई न कोई व्हीकल है, जिसके चलते अक्सर सड़कों पर वाहनों की भीड़ मौजूद रहती है. बढ़ती गाड़ियों के चलते चंडीगढ़ में पार्किंग की समस्या (Parking Problem in Chandigarh) बढ़ गई है. ऐसे में चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा पार्किंग को लेकर नई योजना बनाई गई है. प्रशासन ने सेक्टर-11 की मार्केट में 100 करोड़ रुपये की लागत से अंडरग्राउंड पार्किंग का निर्माण कराने का फैसला किया है.

चंडीगढ़ की सेक्टर 11 मार्केट की इस अंडरग्राउंड पार्किंग में 220 अतिरिक्त वाहन खड़े हो सकेंगे. इस समय मार्केट की सरफेस पार्किंग में 80 वाहन ही पार्क होते हैं. इस वजह से मार्केट में पार्किंग और जाम की दिक्कत दिनभर रहती है. जिसे दूर करने के लिए यह फैसला किया गया है. चंडीगढ़ मास्टर प्लान 2031 (Chandigarh Master Plan 2031) के अनुसार सेक्टर-11 में मॉर्डन मार्केट बनाई जाएगी और ग्रीन कवर एरिया भी बढ़ेगा.

चंडीगढ़ में अंडरग्राउंड पार्किंग
चंडीगढ़ में अंडरग्राउंड पार्किंग

ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ में पार्किंग के लिए खर्च करने होंगे इतने पैसे, यहां लीजिए पूरी जानकारी

चंडीगढ़ में अंडरग्राउंड पार्किंग बनने के बाद ऊपर का एरिया नो व्हीकल जोन बना दिया जाएगा. इससे पैदल चलने के लिए लोगों को ज्यादा स्पेस मिलेगा. प्रशासन का कहना है कि शहर में स्मार्ट सिटी के तहत नई योजनाएं बनाई जा रही हैं. ऐसे में अंडरग्राउंड पार्किंग समय की जरूरत है. सबसे पहले सेक्टर-11 की मार्केट के लिए अंडरग्राउंड पार्किंग बनाई जाएगी. क्योंकि इस सेक्टर में बड़ा मेडिकल कालेज है. जिसके चलते लैब, एमआरआई, सीटी स्कैन के अलावा कई महत्वपूर्ण टेस्ट सेंटर हैं. वहीं फार्मसी की कई दुकानें भी इसी सेक्टर में आती हैं.

पीजीआई चंडीगढ़ यहां से चंद कदमों की दूरी पर है. इस वजह से यहां हजारों मरीज और तीमारदार दवाएं खरीदने आते हैं. सेक्टर 11 में अंडरग्राउंड पार्किंग बनने के बाद अन्य सेक्टरों में योजनाएं बनाई जाएगी. दूसरी ओर प्रशासन का फैसला सामने आने के बाद मार्केट एसोसिएशन की ओर से विरोध जाहिर किया गया है. प्रशासन की पार्किंग पॉलिसी के तहत सेक्टर-35 में दो कम्युनिटी पार्किंग बनाने का प्रस्ताव है. चंडीगढ़ नगर निगम के अनुसार स्टेक होल्डर्स से भी राय ली जा रही है. इस प्रोजेक्ट के लिए नगर निगम ने सलाहकार भी नियुक्त किया है.

ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ में पार्किंग अभी तक नहीं बनी स्मार्ट, लेकिन नगर निगम लगातार बढ़ा रहा रेट, इस पर क्या कहना है मेयर का

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.