चंडीगढ़: हरियाणा में 2000 ‘रिटेल आउटलेट’ खोले जाएंगे. इसकी घोषणा सीएम मनोहर लाल ने की है. उन्होंने बताया कि जल्द ही सहकारिता विभाग के जरिए गांव और शहरों में 2000 ‘रिटेल आउटलेट’ खोले जाएंगे, जिनमें गांव और शहर का युवा अपनी योग्यता और हुनर के अनुरूप काम करेगा. ये ‘रिटेल आउटलेट’ मिनी सूपर मार्केट के तौर पर काम करेंगे.
ये रिटेल आउटलेट प्रदेश के गांवों और शहरों में सुपर बाजार की तर्ज पर खोले जाएंगे. इन आउटलेट पर खाने-पीने की सस्ती और गुणवत्तापूर्ण वस्तुएं मिलेंगी. इनमें हरियाणा के साथ हिमाचल, उत्तराखंड, पंजाब और राजस्थान में तैयार किए गए उत्पाद भी बेचे जा सकेंगे.
खास बात ये है कि प्रदेश का कोई भी युवा इन रिटेल आउटलेट के लिए आवेदन कर सकता है. सरकार की ओर से युवाओं को इसे चलाने के लिए तय सैलरी भी दी जाएगी. सीएम मनोहर लाल ने बताया कि प्रदेश सरकार ने इन रिटेल आउटलेट को हरित ब्रांड के नाम से खोलने का निर्णय लिया है. इन आउटलेट पर प्रदेश के विभिन्न स्वयं सहायता समूह द्वारा तैयार किए गए ऐसे खाद्य पदार्थ रखे जाएंगे, जिनकी बाजार में पूरी डिमांड है. इनमें प्रमुख रूप से कई ब्रांड के दूध, कुल्फी, जूस, केक, बर्फी, घी, शहद, दही, सेब का जूस, सेब का सिरका, आचार सहित खाने-पीने की दूसरी गुणवत्तापरक वस्तुएं और सीलबंद चीजें रखी जाएंगी.
ये भी पढ़िए: ओपी धनखड़ जानते नहीं थे कि उनका नाम घोषित होने वाला है- सीएम मनोहर
मुख्यमंत्री ने बताया कि जिस तरह से प्रदेश में वीटा या हैफेड के काउंटर हैं, उसी तर्ज पर ये खोले जाएंगे. कोई युवक इन काउंटर के लिए अपनी जमीन या जगह उपलब्ध कराएगा तो ठीक है, वरना सरकार भी इन्हें अपनी जगह पर खोल सकती है.