ETV Bharat / state

चंडीगढ़: PG में घुसकर की दो छात्र नेताओं की हत्या, आपसी रंजिश का है मामला - chandigarh student leader murdered

चंडीगढ़ में आए दिन हत्या के मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामला सेक्टर-15 से आया है जहां चार हथियारबंद हमलावरों ने एक पीजी में घुस दो छात्र नेताओं को गोली मार दी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

two students murdered in chandigarh sector 15
two students murdered in chandigarh sector 15
author img

By

Published : Dec 19, 2019, 7:44 PM IST

चंडीगढ़: पीजी में घुसकर दो छात्र नेताओं की बुधवार देर रात करीब 10 बजे गोली मारकर हत्या कर दी गई. वारदात शहर के सेक्टर-15डी में मकान नंबर 3556 स्थित पीजी में हुई. मरने वालों में एचएसए छात्र नेता हरियाणा के जींद निवासी अजय और गोहाना (सोनीपत) निवासी विनीत शामिल हैं. वारदात को हथियारबंद चार हमलावरों ने अंजाम दिया.

दोनों छात्रों को गंभीर हालत में पीजीआई पहुंचाया गया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस की प्राथमिक जांच में हत्या की वजह छात्र राजनीति से जुड़ी रंजिश बताई जा रही है. बता दें कि अजय सेक्टर 32 एसडी कॉलेज और विनीत सेक्टर 11 के गवर्नमेंट कॉलेज का छात्र था. दोनों की उम्र करीब 20 से 22 वर्ष के करीब थी.

PG में घुसकर की दो छात्र नेताओं की हत्या, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- करनाल: 13 नवंबर को हुई हत्या मामले का खुलासा, सभी आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ये है पूरा मामला विस्तार से पढ़ें-
दोनों छात्र मकान नंबर 3556 में 3 से 4 दिन पहले ही रहने के लिए आए थे. दोनों मकान के दूसरे फ्लोर पर बने कमरे में अपने एक दोस्त मोहित के साथ रह रहे थे. रात करीब 10 बजे अचानक से हमलावरों ने उनका दरवाजा खटखटाया. दरवाजा खोलने पर वो अंदर आ गए और अंदर आते ही चारों ने अजय और विनीत पर ताबड़तोड गोलियां चलानी शुरू कर दी. वहीं मोहित अपनी जान बचाते हुए छिप गया.

चारों हमलावरों की ओर से की गई फायरिंग में अजय को 5 और विनीत को एक गोली सिर में लगी. अजय को दो गोलियां चेस्ट पर, एक सिर पर, एक बाजू और एक पांव पर लगी. वहीं विनीत को एक गोली सिर पर लगी. उधर, पुलिस ने मौके से सुबूत और ब्लड सैंपल जांच के लिए इकट्ठा किए हैं.

पुलिस के दावों की उड़ रही धज्जियां
यूटी स्मार्ट पुलिस के 'वी केयर फॉर यू' के दावों को धता साबित करते हुए अपराधी आए दिन अवैध गन के साथ हत्या और लूट की वारदात कर रहे हैं. हार्डकोर क्रिमिनल के अलावा छात्र राजनीति से जुड़े अपराधी प्रवृति के लोगों के लिए चंडीगढ़ में वारदात करना सॉफ्ट टारगेट बन गया है. अब देखना होगा कि यूटी पुलिस इस मामले को कब तक सुलझा पाती है.

चंडीगढ़: पीजी में घुसकर दो छात्र नेताओं की बुधवार देर रात करीब 10 बजे गोली मारकर हत्या कर दी गई. वारदात शहर के सेक्टर-15डी में मकान नंबर 3556 स्थित पीजी में हुई. मरने वालों में एचएसए छात्र नेता हरियाणा के जींद निवासी अजय और गोहाना (सोनीपत) निवासी विनीत शामिल हैं. वारदात को हथियारबंद चार हमलावरों ने अंजाम दिया.

दोनों छात्रों को गंभीर हालत में पीजीआई पहुंचाया गया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस की प्राथमिक जांच में हत्या की वजह छात्र राजनीति से जुड़ी रंजिश बताई जा रही है. बता दें कि अजय सेक्टर 32 एसडी कॉलेज और विनीत सेक्टर 11 के गवर्नमेंट कॉलेज का छात्र था. दोनों की उम्र करीब 20 से 22 वर्ष के करीब थी.

PG में घुसकर की दो छात्र नेताओं की हत्या, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- करनाल: 13 नवंबर को हुई हत्या मामले का खुलासा, सभी आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ये है पूरा मामला विस्तार से पढ़ें-
दोनों छात्र मकान नंबर 3556 में 3 से 4 दिन पहले ही रहने के लिए आए थे. दोनों मकान के दूसरे फ्लोर पर बने कमरे में अपने एक दोस्त मोहित के साथ रह रहे थे. रात करीब 10 बजे अचानक से हमलावरों ने उनका दरवाजा खटखटाया. दरवाजा खोलने पर वो अंदर आ गए और अंदर आते ही चारों ने अजय और विनीत पर ताबड़तोड गोलियां चलानी शुरू कर दी. वहीं मोहित अपनी जान बचाते हुए छिप गया.

चारों हमलावरों की ओर से की गई फायरिंग में अजय को 5 और विनीत को एक गोली सिर में लगी. अजय को दो गोलियां चेस्ट पर, एक सिर पर, एक बाजू और एक पांव पर लगी. वहीं विनीत को एक गोली सिर पर लगी. उधर, पुलिस ने मौके से सुबूत और ब्लड सैंपल जांच के लिए इकट्ठा किए हैं.

पुलिस के दावों की उड़ रही धज्जियां
यूटी स्मार्ट पुलिस के 'वी केयर फॉर यू' के दावों को धता साबित करते हुए अपराधी आए दिन अवैध गन के साथ हत्या और लूट की वारदात कर रहे हैं. हार्डकोर क्रिमिनल के अलावा छात्र राजनीति से जुड़े अपराधी प्रवृति के लोगों के लिए चंडीगढ़ में वारदात करना सॉफ्ट टारगेट बन गया है. अब देखना होगा कि यूटी पुलिस इस मामले को कब तक सुलझा पाती है.

Intro:पीजी में घुसकर दो छात्र नेताओं की बुधवार देर रात करीब 10.20 बजे गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात शहर के सेक्टर-15डी में मकान नंबर 3556 स्थित पीजी में हुई। मरने वालों में एचएसए छात्र नेता हरियाणा के जींद निवासी अजय और गोहाना (सोनीपत) निवासी विनीत शामिल हैं। वारदात को हथियारबंद चार हमलावरों ने अंजाम दिया। उन्होंने छात्र नेताओं पर आठ गोलियां दागी। हमले के बाद हत्यारे गाड़ी में बैठकर गन लहराते हुए फरार हो गए । दोनों छात्र नेता हिंदुस्तान स्टूडेंट एसोसिएशन (एचएसए) से जुड़े थे।

Body:दोनों छात्रों को गंभीर हालत में पीजीआइ पहुंचाया गया। मगर वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस पीजी में उनके साथ रह रहे एक छात्र को राउंडअप कर पूछताछ कर रही है। पुलिस की प्राथमिक जांच में हत्या की वजह छात्र राजनीति से जुड़ी रंजिश बताई जा रही है। अजय सेक्टर 32 एसडी कॉलेज और विनीत सेक्टर 11 के गवर्नमेंट कॉलेज का छात्र था। दोनों की उम्र करीब 20 से 22 वर्ष के करीब थी। जैसे ही वारदात की सूचना मिली सेक्टर 11 थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस पीजी के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

दोनों छात्र मकान नंबर 3556 में 3 से 4 दिन पहले ही रहने के लिए आए थे। दोनों मकान के दूसरे फ्लोर पर बने कमरे में अपने एक दोस्त मोहित के साथ रह रहे थे। रात करीब 10 बजे अचानक से हमलावरों ने उनका दरवाजा खटखटाया। दरवाजा खोलने पर वे अंदर आ गए। अंदर आते ही चारों ने अजय और विनीत पर ताबड़तोड गोलियां चलानी शुरू कर दी। वहीं मोहित अपनी जान बचाते हुए छिप गया।

चारों हमलावरों की ओर से की गई फायरिंग में अजय को 5 और विनीत को एक गोली सिर में लगी। अजय को दो गोलियां चेस्ट पर, एक सिर पर, एक बाजू और एक पांव पर लगी । वहीं विनीत को एक गोली सिर पर लगी। उधर, पुलिस ने मौके से सुबूत और ब्लड सैंपल जांच के लिए इकट्ठा किए हैं।

बाइट : विनीत कुमार, एसपी

Conclusion:यूटी स्मार्ट पुलिस के वी केयर फॉर यू के दावों को धता साबित करते हुए अपराधी आए दिन अवैध गन के साथ हत्या और लूट की वारदात कर रहे हैं। हार्डकोर क्रिमिनल के अलावा छात्र राजनीति से जुड़े अपराधी प्रवृति के लोगों के लिए चंडीगढ़ में वारदात करना सॉफ्ट टारगेट बन गया है। सेक्टर 15 डी में एचएसए के छात्र नेताओं की गोली मारकर हत्या से पहले भी शहर में इस तरह की कई वारदातें हो चुकी हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.