चंडीगढ़: एक बार फिर दो हरियाणा वासियों ने प्रदेश का नाम रौशन किया है. एक ही दिन में हरियाणा से संबंध रखने वाले और अगल-अलग कैडर में तैनात दो आईपीएस ऑफिसर्स को उत्तराखंड और त्रिपुरा का डीजीपी नियुक्त करने के लिए ऐलान किया गया है.
पानीपत से संबंध रखने वाले अशोक कुमार को उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक पद पर पदोन्नित कर दिया गया है. 30 नवंबर को अशोक कुमार पदभार ग्रहण करेंगे. IPS अशोक कुमार को उत्तराखंड पुलिस के साथ-साथ केंद्रीय सुरक्षा बलों (बीएसएफ और सीआरपीएफ) के साथ काम करने का अनुभव है.
बेदाग छवि के लिए जाने जाते हैं अशोक कुमार
आईपीएस अशोक कुमार ने केंद्रीय सेवाएं देते हुए सीआरपीएफ और बीएसएफ में आईजी के पद पर बेहतरीन कार्य किया. केंद्र की प्रतिनियुक्ति के दौरान उन्हें कई बार नक्सल चुनौती का भी सामना करना पड़ा. इसके बावजूद उन्होंने बीएसएफ में रहते हुए पंजाब फ्रंटियर पर भारत-पाकिस्तान सीमा में घुसपैठ को रोकने के साथ ही वृक्ष की तस्करी पर प्रतिबंध लगाने के लिए बेहतरीन कार्य किया.
गांव के सरकारी स्कूल में पढ़ें हैं अशोक कुमार
अशोक कुमार का जन्म और पालन पोषण हरियाणा के जनपद पानीपत के एक छोटे से गांव कुराना में हुआ है. उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा गांव के सरकारी प्राइमरी स्कूल से प्राप्त की. हालांकि वे अपने स्कूल के होनहार छात्रों में गिने जाते थे. जिसके चलते परिजनों ने उनकी शिक्षा में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी. 1986 में बीटेक और 1988 में आईआईटी दिल्ली से उन्होंने एमटेक किया. लेकिन IIT को अपना मकसद ना मानते हुए उन्होंने जनमानस की सेवा के दृष्टिगत वर्ष 1989 में भारतीय पुलिस सेवा ज्वाइन करते हुए पास आउट किया.
विजय सिंह यादव हुए त्रिपुरा के डीजीपी नियुक्त
साल 1987 बैच के आईपीएस वीएस यादव त्रिपुरा के नए डीजीपी होंगे. त्रिपुरा की सरकार की तरफ मंगलवार को जारी की गई अधिसूचना में उन्हें राज्य का नया पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया गया है. त्रिपुरा कॉडर के आईपीएस वीएस यादव अभी तक त्रिपुरा में ओबीसी वेलफेयर विभाग में प्रमुख सचिव का पदभार संभाल रहे थे.
वीएस यादव ने भी सरकारी स्कूल में की पढ़ाई
वीएस यादव रेवाड़ी के गांव श्यामनगर के रहने वाले हैं. उनकी प्रारंभिक शिक्षा गांव के सरकारी स्कूल में हुई. इसके बाद वह अपने पिता के साथ पंजाब के पठानकोट चले गए, वहीं से उन्होंने बीएससी की. वीएस यादव ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से एमएससी में गोल्ड मेडल भी प्राप्त किया है.
ये पढ़ें- सिस्टम के झमेले में फंसे जींद के दिव्यांग, एक प्रमाण पत्र के लिए महीनों से परेशान