हरिद्वारः करीब तीन महीने के लॉकडाउन के बाद छूट मिलते ही गंगा पर अलग-अलग मिजाज के यात्रियों का आना शुरू हो गया है. जिसमें वो गंगा किनारे मौज मस्ती के साथ-साथ खुलेआम शराब भी पी रहे हैं. ताजा मामला उत्तराखंड के हरिद्वार के शंकराचार्य चौक स्थित धोबी घाट का है. यहां हरियाणा के दो यात्री गंगा किनारे स्नान करने पहुंचे और सरेआम शराब पीने लगे. वहीं, पास से गुजर रहे मंडी समिति के पूर्व चेयरमैन संजय चोपड़ा ने इन्हें लताड़ा और मौके से चलता किया.
मिली जानकारी के अनुसार, आज धर्मनगरी हरिद्वार के शंकराचार्य चौक के पास धोबी घाट पर हरियाणा नंबर की गाड़ी से दो यात्री पहुंचे और गंगा स्नान के साथ-साथ शराब पीने लगे. हालांकि मौके पर कुछ और लोग भी मौजूद थे, लेकिन किसी को भी इन्हें टोकने की हिम्मत नहीं हुई. तभी पास से गुजर से मंडी समिति के पूर्व चेयरमैन संजय चोपड़ा को शक हुआ तो वे मौके पर पहुंच गए और दोनों यात्रियों को लताड़ा.
पढ़ेंः हरियाणा सचिवालय में महिला फार्मासिस्ट मिली कोरोना पॉजिटिव
संजय चोपड़ा ने कहा कि कई बार गंगा किनारे ऐसे कृत्य करते हुए लोग या यात्री देखे जाते हैं. लेकिन, स्थानीय प्रशासन इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं करता. फिलहाल दोनों यात्रियों ने अपनी गलती मानी और मौके से जाने में ही अपनी भलाई समझी.