चंडीगढ़: कोरोना की दूसरी लहर अब दम तोड़ती नजर आ रही है. धीरे-धीरे अब कोरोना के नए मरीज और एक्टिव मरीजों की संख्या कम होती जा रही है. कुछ जिले तो ऐसे हैं जहां एक्टिव केसों की संख्या 5 से कम है. हरियाणा का सोनीपत जिला तो ऐसा है जहां रविवार को ना तो कोई नया कोरोना मरीज सामने आया और ना ही जिले में कोई एक्टिव मरीज बचा है. ये जिला अब कोरोना मुक्त होने की कगार पर है. इसके अलावा नूंह जिला भी कोरोना फ्री हो सकता है.
रविवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के मुतबिक प्रदेशभर से 22 नए मरीज सामने आए हैं. वहीं एक मरीज की मौत भी हुई है. इसके साथ ही हरियाणा में एक्टिव मरीजों (Haryana Corona Active Case) की संख्या 664 हो गई है. रविवार को हरियाणा में केवल 12 जिलों से नए केस मिले हैं. इनमें सबसे ज्यादा 7 मरीज गुरुग्राम जिले (New Corona Cases gurugram) से सामने आए हैं. हरियाणा के लगभग हर जिले में कोरोना संक्रमण की दर काफी कम हो चुकी है.
ताजा जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक हरियाणा में 3 मरीज पलवल से, 2-2 मरीज करनाल, रोहतक से, और 1-1 मरीज फरीदाबाद, पंचकूला, अंबाला, सिरसा, कुरुक्षेत्र, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, फतेहाबाद से मिले हैं. ऐसे 10 जिले हैं जहां से एक भी नया मरीज नहीं मिला है. अगर बात गुरुग्राम जिले की करें तो यहां भी कोरोना संक्रमण कम होता नजर आ रहा है. रविवार को साइबर सिटी से 7 नए कोरोना मरीज मिलने के बाद एक्टिव मरीजों की संख्या 74 हो गई है. गुरुग्राम में 4 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज भी किया गया है.
ये भी पढ़ें- Haryana Corona Update: रविवार को 12 जिलों से मिले नए केस, एक मरीज की गई जान
वहीं रविवार को 11 मरीजों को प्रदेशभर के अस्पताल से छुट्टी मिली है. सोनीपत (Corona Free Sonipat) हरियाणा का ऐसा जिला है जहां एक भी पॉजिटिव केस नहीं मिला है और ना ही इस जिले में एक भी एक्टिव केस है. वहीं नूंह में भी अब एक ही एक्टिव केस बचा है. बता दें कि, पिछले 11 दिनों से नूंह में कोई नया मरीज नहीं मिला था. साथ ही नूंह में कोई कोरोना एक्टिव केस भी नहीं था, लेकिन अब एक बार फिर जिले से कोरोना केस मिलने के कारण चिंताएं बढ़ने लगी हैं. नूंह में अब एक एक्टिव केस है.