चंडीगढ़: चंडीगढ़ में कोरोना के लगातार मामले सामने आ रहे हैं. इसी बीच चंडीगढ़ पीजीआई से दो मरीजों को छुट्टी दे दी गई है. दोनों मरीजों को ठीक होने के बाद उनके घर भेज दिया गया है.
पहला मरीज सेक्टर 29 का रहने वाला 23 साल का युवक है, जो दुबई से लौटे एक कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आया था और जिसके बाद वो भी संक्रमित हो गया था. अब ठीक होने के बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. वहीं दूसरा मरीज 32 साल का व्यक्ति है, जो सेक्टर 33 का रहने वाला है. वो कुछ दिनों पहले अपनी पत्नी के साथ कनाडा से आया था.
वो और उसकी पत्नी दोनों ही कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. फिलहाल वो व्यक्ति की ठीक चुका है और उसे घर भेज दिया गया है. इस तरह चंडीगढ़ में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 13 रह गई है, जबकि 13 मरीज ठीक हो कर घर भी जा चुके हैं. अगर कुल मरीजों की बात की जाए तो चंडीगढ़ में अब तक कुल 26 मामले सामने आ चुके हैं.
ये भी जानें-हरियाणा के 6 जिले हुए अब कोरोना मुक्त, कुल 140 मरीजों का हो रहा इलाज
गौरतलब है कि हाल ही केंद्र सरकार ने चंडीगढ़ को हॉट-स्पॉट क्षेत्र घोषित किया था. इसके बाद गृह मंत्रालय ने इस शहर को रोगग्रस्त शहर घोषित किया था. फिर चंडीगढ़ प्रशासक ने हर बाहर से शहर में आने वाले व्यक्ति को 14 दिनों के लिए कारंटाइन करने का फैसला किया था.