चंडीगढ़: 'जो मन से छोटा हो वो बड़ा नहीं हो सकता और जो मन से टूटा हो वो खड़ा नहीं हो सकता'. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की कुछ इन्हीं पंक्तियों को दोहराते हुए चंडीगढ़ भाजपा के अध्यक्ष संजय टंडन ने उनको श्रद्धांजलि दी. उनके साथ सैकड़ों बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि दी.
इस मौके पर चंडीगढ़ बीजेपी के अध्यक्ष संजय टंडन ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी को हमसे दूर हुए एक साल हो गया है. मगर उनकी यादें आज भी हमारे जेहन में ताजा हैं. देश में उनके जैसा नेता नहीं हो सकता. उन्होंने जिस तरह से देश की सेवा की और प्रधानमंत्री रहते हुए कई बड़े काम किए हैं. वो कोई असाधारण इंसान ही कर सकता है.
संजय टंडन ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी ने संगठन को ना केवल जोड़ा बल्कि मजबूत भी किया. भाजपा के कार्यकर्ता ही नहीं बल्कि समूचा देश उनके जाने से दुखी था और आज पूरा देश उन्हें याद कर रहा है. हमारी कोशिश रहेगी कि हम हमेशा उनके बताए रास्ते पर चलें और देश की सेवा में अपना जीवन अर्पित करें.