ETV Bharat / state

रोडवेज बस में टिकट का गबन करने वाले कंडक्टर और ड्राइवर की जा सकती है नौकरी, परिवहन मंत्री ने दी ये चेतावनी

हरियाणा रोजवेज की बसों में टिकट का गबन (Ticket Scam in Roadways Bus) करने वाले पर अब सरकार सख्ती के मूड में आ गई है. परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा है कि ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. रोजवेज बसों में लगातार अनियमितता की शिकायत आ रही है.

Ticket Scam in Roadways Bus
Transport Minister Moolchand Sharma
author img

By

Published : Jul 21, 2023, 5:55 PM IST

रोडवेज बस में टिकट का गबन करने वाले कंडक्टर और ड्राइवर की जा सकती है नौकरी, परिवहन मंत्री ने दी ये चेतावनी

चंडीगढ़: परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा हरियाणा कौशल विकास निगम के तहत लगे ड्राइवर और कंडक्टरों की मिल रही गबन की शिकायतों पर अब एक्शन के मूड में दिखाई दे रहे हैं. परिवहन एवं उच्चतर शिक्षा मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि अनियमितता बरतने वाले ऐस चालक-परिचालकों को गबन करने पर नौकरी से हाथ धोना पड़ सकता है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में 534 कंडक्टरों को मिला रोजगार, CM ने एक क्लिक से अभ्यर्थियों को भेजे जॉब ऑफर

मूलचंद शर्मा का कहना है कि हरियाणा कौशल विकास निगम में लगे कई चालक और परिचालकों की लगातार शिकायतें मिल रही थीं. पता चला है कि ये लोग किराया तो ले रहे थे लेकिन टिकट नहीं काट रहे. ऐसे मामलों में हम 3 बार वार्निग देंगे. लेकिन 500 रुपए तक गबन करने पर वार्निग देने के बाद भी अगर दोबारा ऐसा पाया गया तो उसकी नौकरी को समाप्त कर दिया जायेगा.

पंजाब की तरफ से चंडीगढ़ में हरियाणा विधानसभा की बिल्डिंग के लिए अलग से जमीन देने का विरोध किए जाने पर मूलचंद शर्मा ने कहा कि जिस तरह से चंडीगढ़ को लेकर हरियाणा के हक पर पजांब का रवैया रहता है, वो ठीक नहीं है. पंजाब पानी, जमीन, सचिवालय हर चीज पर विरोध करता है. हमारा 60-40 का जो अनुपात है, उस हिसाब से हमारे पास 40 प्रतिशत हिस्सा हर चीज पर होना चाहिए. लेकिन हमारे पास मात्र 30% ही है. मूलचंद शर्मा ने कहा कि पंजाब को हर चीज का विरोध करने की आदत पड़ गयी है. केंद्र यदि जमीन के बदले जमीन दे रहा है तो पंजाब को आपत्ति नहीं होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें- हरियाणा कौशल रोजगार निगम के जरिए दिए जाने वाले रोजगार में अनुभव को दी जाए प्राथमिकता- CM

INDIA बनाम NDA पर मूलचंद शर्मा ने कहा कि जब चुनाव होगा सब सामने आ जायेगा. अभी तो कई गठबंधन होंगे. मुझे तो INDIA वालों के अभी से ही मंत्रालय बंटते हुए दिख रहे हैं. INDIA वालों का काम चालू हुआ नहीं और महकमे पहले ही बंट चुके हैं. पीएम कौन होगा ये पता नहीं. यह जितनी मर्जी कोशिश कर लें लेकिन पीएम मोदी का कोई तोड़ नही हैं. 2024 में दुबारा बीजेपी की ही सरकार बनेगी.

ये भी पढ़ें- हरियाणा रोडवेज में होगी 1190 कंडक्टर की भर्ती, रोडवेज के ड्राइवर और कंडक्टर के बीमा की राशि भी बढ़ाई

रोडवेज बस में टिकट का गबन करने वाले कंडक्टर और ड्राइवर की जा सकती है नौकरी, परिवहन मंत्री ने दी ये चेतावनी

चंडीगढ़: परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा हरियाणा कौशल विकास निगम के तहत लगे ड्राइवर और कंडक्टरों की मिल रही गबन की शिकायतों पर अब एक्शन के मूड में दिखाई दे रहे हैं. परिवहन एवं उच्चतर शिक्षा मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि अनियमितता बरतने वाले ऐस चालक-परिचालकों को गबन करने पर नौकरी से हाथ धोना पड़ सकता है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में 534 कंडक्टरों को मिला रोजगार, CM ने एक क्लिक से अभ्यर्थियों को भेजे जॉब ऑफर

मूलचंद शर्मा का कहना है कि हरियाणा कौशल विकास निगम में लगे कई चालक और परिचालकों की लगातार शिकायतें मिल रही थीं. पता चला है कि ये लोग किराया तो ले रहे थे लेकिन टिकट नहीं काट रहे. ऐसे मामलों में हम 3 बार वार्निग देंगे. लेकिन 500 रुपए तक गबन करने पर वार्निग देने के बाद भी अगर दोबारा ऐसा पाया गया तो उसकी नौकरी को समाप्त कर दिया जायेगा.

पंजाब की तरफ से चंडीगढ़ में हरियाणा विधानसभा की बिल्डिंग के लिए अलग से जमीन देने का विरोध किए जाने पर मूलचंद शर्मा ने कहा कि जिस तरह से चंडीगढ़ को लेकर हरियाणा के हक पर पजांब का रवैया रहता है, वो ठीक नहीं है. पंजाब पानी, जमीन, सचिवालय हर चीज पर विरोध करता है. हमारा 60-40 का जो अनुपात है, उस हिसाब से हमारे पास 40 प्रतिशत हिस्सा हर चीज पर होना चाहिए. लेकिन हमारे पास मात्र 30% ही है. मूलचंद शर्मा ने कहा कि पंजाब को हर चीज का विरोध करने की आदत पड़ गयी है. केंद्र यदि जमीन के बदले जमीन दे रहा है तो पंजाब को आपत्ति नहीं होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें- हरियाणा कौशल रोजगार निगम के जरिए दिए जाने वाले रोजगार में अनुभव को दी जाए प्राथमिकता- CM

INDIA बनाम NDA पर मूलचंद शर्मा ने कहा कि जब चुनाव होगा सब सामने आ जायेगा. अभी तो कई गठबंधन होंगे. मुझे तो INDIA वालों के अभी से ही मंत्रालय बंटते हुए दिख रहे हैं. INDIA वालों का काम चालू हुआ नहीं और महकमे पहले ही बंट चुके हैं. पीएम कौन होगा ये पता नहीं. यह जितनी मर्जी कोशिश कर लें लेकिन पीएम मोदी का कोई तोड़ नही हैं. 2024 में दुबारा बीजेपी की ही सरकार बनेगी.

ये भी पढ़ें- हरियाणा रोडवेज में होगी 1190 कंडक्टर की भर्ती, रोडवेज के ड्राइवर और कंडक्टर के बीमा की राशि भी बढ़ाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.