चंडीगढ़: कोरोना के साथ-साथ हरियाणा में धरना प्रदर्शनों का दौर भी जारी है. पिछले लंबे समय से पीटीआई टीचर्स धरना दे रहे हैं तो वहीं रोडवेज कर्मचारियों ने भी धरना देने की चेतावनी दी है. जिसके बाद अब हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने रोडवेज से जुड़े सभी कर्मचारी यूनियनों को बैठक के लिए बुलाया है.
हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि आगामी 2 सितंबर को रोडवेज से जुड़ी सभी कर्मचारी यूनियनों की बैठक बुलाई गई है. इस बैठक के दौरान कर्मचारियों की मांगों को लेकर विचार-विमर्श किया जाएगा. इसके साथ ही परिवहन मंत्री ने रोडवेज कर्मचारियों से अपील करते हुए कहा कि वो धरना-प्रदर्शन न करें. उनकी सभी जायज मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाएगा और उनके साथ किसी भी तरह से अन्याय नहीं होने दिया जाएगा.
गौरतलब है कि रोडवेज यूनियन ने अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है. यूनियन का कहना है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं हो जाती वो पीछे हटने वाले नहीं हैं.
रोडवेज कर्मचारियों की सरकार से मांग
- रोडवेज विभाग में निजीकरण पर रोक लगाई जाए
- किलोमीटर स्कीम के तहत चल रही बसों को बंद किया जाए
- विभाग में 12000 सरकारी बसें और शामिल की जाए
- रोडवेज में खाली पड़े पदों पर पक्की भर्ती की जाए
- चालक-परिचालकों को सभी कर्मचारियों को समान हॉलीडे दिए जाएं
- एनपीएम कर्मचारी पर पुरानी पेंशन स्कीम लागू की जाए
- परिचालक ग्रेड चालक के बराबर किए जाएं
- कर्मचारियों की वर्दी जूते हुए एलटीसी आदि भुगतान समय पर किए जाएं
- पीछे का बकाया और वर्तमान बोनस जल्दी दिया जाए
- कर्मचारियों को एक हफ्ते में एक सैनिटाइजर की बोतल और मास्क दिए जाएं