ETV Bharat / state

वार-पलटवारः रोडवेज बसों पर आमने-सामने रणदीप सुरजेवाला और कृष्ण लाल पंवार

रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि विभाग ने 5 साल में सिर्फ 450 बसें ही खरीदी हैं. कांग्रेस के कार्यकाल के दौरान 2010 से 2014 के बीच 2 हजार 399 नई बसें खरीदी गई थी. इनमें 50 वोल्वो और मर्सिडीज बसें भी शामिल थी, लेकिन मौजूदा सरकार के कार्यकाल में वोल्वो और मर्सिडीज बसें तो खरीदी ही नहीं गई.

परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार और रणदीप सुरजेवाला
author img

By

Published : Sep 1, 2019, 7:34 AM IST

चंडीगढ़: हरियाणा रोडवेज विभाग मौजूदा स्थिति को लेकर लगातार विपक्ष के निशाने पर है. शनिवार को कैथल से विधायक और कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि मौजूदा समय में प्रदेश की परिवहन व्यवस्था का बंटाधार हो गया है.

रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि विभाग ने 5 साल में सिर्फ 450 बसें ही खरीदी हैं. कांग्रेस के कार्यकाल के दौरान 2010 से 2014 के बीच 2 हजार 399 नई बसें खरीदी गई थी. इनमें 50 वोल्वो और मर्सिडीज बसें भी शामिल थी, लेकिन मौजूदा सरकार के कार्यकाल में वोल्वो और मर्सिडीज बसें तो खरीदी ही नहीं गई.

उन्होंने ये भी कहा कि कांग्रेस सरकार के दौरान हरियाणा परिवहन के बेड़े में करीब 4500 बसें थी, जो घटकर अब 3300 से भी कम रह गई हैं. इनमें 1 हजार बसें कंडम हो चुकी हैं, सरकार ने बदला नहीं. पुरानी बसों को कंडम घोषित करने की बजाय सरकार उनको सड़कों पर चला कर प्रदेश की जनता की जान जोखिम में डाल रही है. बढ़ती आबादी के लिहाज से प्रदेश को आज कम से कम 10 हजार बसों की जरुरत है, लेकिन सरकार ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया.

परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार

सुरजेवाला के इस बयान का खंडन करते हुए परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि सुरजेवाला के आरोप बेबुनियाद हैं. कृष्ण लाल पंवार ने बताया कि 2014 में जब भाजपा की सरकार सत्ता में आई थी, उस वक्त रोडवेज के बेड़े में 4100 बसें थी, जो मौजूदा समय में 3600 के करीब हैं. हर साल करीब 250 बसें कंडम होने के कारण बसों की संख्या कम हो रही है.

उन्होंने कहा कि अगर ऑन रिकॉर्ड की बात करें, तो हमने 5 साल में 600 नई बसें लीलैंड कंपनी की खरीद कर रोडवेज के बेड़े में शामिल की हैं और 367 बसों की खरीद का एजेंडा हाई परचेज कमेटी में लगा हुआ है. आगामी 3 सितंबर को उस पर फैसला लिया जा सकता है. पंवार ने कहा कि इन सब के अलावा 500 बसों के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल से अप्रूवल मिल चुकी है, जिसकी खरीदारी का कार्य पाइप लाइन में चल रहा है.

चंडीगढ़: हरियाणा रोडवेज विभाग मौजूदा स्थिति को लेकर लगातार विपक्ष के निशाने पर है. शनिवार को कैथल से विधायक और कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि मौजूदा समय में प्रदेश की परिवहन व्यवस्था का बंटाधार हो गया है.

रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि विभाग ने 5 साल में सिर्फ 450 बसें ही खरीदी हैं. कांग्रेस के कार्यकाल के दौरान 2010 से 2014 के बीच 2 हजार 399 नई बसें खरीदी गई थी. इनमें 50 वोल्वो और मर्सिडीज बसें भी शामिल थी, लेकिन मौजूदा सरकार के कार्यकाल में वोल्वो और मर्सिडीज बसें तो खरीदी ही नहीं गई.

उन्होंने ये भी कहा कि कांग्रेस सरकार के दौरान हरियाणा परिवहन के बेड़े में करीब 4500 बसें थी, जो घटकर अब 3300 से भी कम रह गई हैं. इनमें 1 हजार बसें कंडम हो चुकी हैं, सरकार ने बदला नहीं. पुरानी बसों को कंडम घोषित करने की बजाय सरकार उनको सड़कों पर चला कर प्रदेश की जनता की जान जोखिम में डाल रही है. बढ़ती आबादी के लिहाज से प्रदेश को आज कम से कम 10 हजार बसों की जरुरत है, लेकिन सरकार ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया.

परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार

सुरजेवाला के इस बयान का खंडन करते हुए परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि सुरजेवाला के आरोप बेबुनियाद हैं. कृष्ण लाल पंवार ने बताया कि 2014 में जब भाजपा की सरकार सत्ता में आई थी, उस वक्त रोडवेज के बेड़े में 4100 बसें थी, जो मौजूदा समय में 3600 के करीब हैं. हर साल करीब 250 बसें कंडम होने के कारण बसों की संख्या कम हो रही है.

उन्होंने कहा कि अगर ऑन रिकॉर्ड की बात करें, तो हमने 5 साल में 600 नई बसें लीलैंड कंपनी की खरीद कर रोडवेज के बेड़े में शामिल की हैं और 367 बसों की खरीद का एजेंडा हाई परचेज कमेटी में लगा हुआ है. आगामी 3 सितंबर को उस पर फैसला लिया जा सकता है. पंवार ने कहा कि इन सब के अलावा 500 बसों के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल से अप्रूवल मिल चुकी है, जिसकी खरीदारी का कार्य पाइप लाइन में चल रहा है.

Intro:चंडीगढ, हरियाणा का रोडवेज विभाग अपनी मौजूदा स्थिति को लेकर विपक्ष के निशाने पर बना हुआ है कैथल से विधायक व कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहां है कि प्रदेश की परिवहन व्यवस्था का मौजूदा समय में बंटाधार हो गया है उन्होंने कहा कि विभाग ने 5 साल में मात्र 450 बसें ही खरीद कर अपने बेड़े में शामिल की है, तो वही परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने सुरजेवाला के आरोप का खंडन करते हुए कहा कि सुरजेवाला द्वारा लगाए जा रहे आरोप बेबुनियाद हैं और मौजूदा सरकार ने परिवहन में जनता की सुविधा को बढ़ावा देते हुए अनेक नई बसों को रोडवेज के बेड़े में शामिल किया है ।


Body:कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि मौजूदा भाजपा सरकार ने प्रदेश में परिवहन व्यवस्था का भट्ठा बैठा कर बंटाधार कर दिया है प्रदेश में बसों की भारी कमी और परिवहन की लचर व्यवस्था से आम जनता इस समय परेशान है लेकिन प्रदेश की सरकार इस सबसे बेपरवाह और बेफिक्र है ।

सूजी वाला ने कहा कि अगर रिकॉर्ड की बात की जाए तो पिछले पूरे 5 साल में भाजपा सरकार ने केवल मात्र साडे 400 ब से ही खरीदी हैं जो भाजपा सरकार की परिवहन व्यवस्था को सुचारू रखने में नाकामी और प्रदेश के परिवहन विवाह को निजी करण करने की भाजपाई सोच सोच को दर्शाता है इसके दूसरी और कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान केवल 2010 से 2014 के बीच केवल 4 साल में ही 2399 नई बसें खरीदी गई थी वर्ष 2010 में कांग्रेस सरकार ने 1149, 2012 में 275 वर्ष 2013 में 975 बसें खरीदी थी इनमें 50 वोल्वो व मर्सिडीज बसें भी शामिल थी लेकिन मौजूदा सरकार के कार्यकाल में वोल्वो में मर्सिडीज बसे तो खरीदी ही नहीं गई है ।

दुर्गा उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के दौरान हरियाणा के परिवहन बेड़े में लगभग 4500 बसे थी जो घटकर अब 3300 बसे से भी कम रह गई हैं इनमें 1000base अपनी उम्र पूरी करके कंडम हो चुकी हैं जिन्हें मौजूदा सरकार द्वारा बदला नहीं गया है पुरानी बसों को कंडम घोषित करने की बजाय सरकार उनको सड़कों पर चला कर प्रदेश की जनता की जान जोखिम में डाले हुए हैं बढ़ती आबादी के लिहाज से प्रदेश को आज कम से कम 10000 बसों की जरूरत है लेकिन सरकार ने इस जरूरी पहलू की ओर कोई ध्यान नहीं दिया है । वही रणदीप सुरजेवाला ने जनता से वादा करते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर बिगड़ी परिवहन प्रणाली को सुधरेंगे और सुनिश्चित मात्रा में बसों की व्यवस्था करके इसे वापस पटरी पर लेकर आएंगे ।


Conclusion:इधर हरियाणा के परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने रणदीप सिंह सुरजेवाला द्वारा लगाए गए आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि 2014 में जब भाजपा की सरकार हरियाणा में आई थी उस समय रोडवेज के बेड़े में 4100 बसे थी जो मौजूदा समय में 3600 के करीब हैं प्रतिवर्ष दो ढाई सौ बसें कंडम होने के कारण कम हो रही हैं उन्होंने कहा कि अगर ऑन रिकॉर्ड की बात की जाए तो हमने 5 साल में 600 नई बसें लीलैंड कंपनी की खरीद कर रोडवेज के बेड़े में शामिल की हैं और 367 बसों की खरीद का एजेंडा हाई परचेज कमेटी में लगा हुआ है जो आगामी 3 तारीख को उस पर फैसला लिया जा सकता है पवार ने कहा कि इन सब के अलावा 500 बसों के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल से अप्रूवल मिल चुकी है जिसकी खरीदारी का कार्य पाइप लाइन में चल रहा है ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.