चंडीगढ़: पंजाब और हरियाणा में बड़े पैमाने पर जजों और न्यायिक अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट ने बुधवार को दोनों राज्यों के 361 न्यायिक अधिकारियों के तबादले किए हैं. इससे पहले भी दोनों राज्यों में सेशन जजों और एडीजी के तबादले किए गए थे.
हाई कोर्ट ने इससे पहले भी पंजाब और हरियाणा में जजों के तबादले किए थे. इसके बाद हाई कोर्ट ने पंजाब के 8 एडीजी सहित 205 न्यायिक अधिकारियों और हरियाणा के एक एडीजी सहित 156 न्यायिक अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी कर दिए हैं.
ये भी पढ़िए: अगर आपका भी ट्यूबवेल कनेक्शन अटका है तो हाईकोर्ट की ये टिप्पणी आपको पढ़नी चाहिए
पंजाब के जिन आठ और एडीजी के तबादले के आदेश दिए हैं उनमें सुरेंद्र पाल कौर का संगरूर से रूपनगर, ललित कुमार सिंगला का बरनाला से जालंधर, जसविंदर सिंह का अमृतसर से पटियाला, पूनम बंसल का संगरूर से संगरूर की फैमिली कोर्ट में तबादला किया गया है. इसके साथ ही हरियाणा के एक एडीजीए राकेश सिंह का कुरुक्षेत्र से रोहतक तबादला किया गया है.
ये भी पढ़िए: दवा घोटाले पर HC की टिप्पणी, 'कोई मुख्य आरोपी को बचाने की कोशिश में', ये एजेंसी कर सकती है जांच
इनके अलावा पंजाब के 205 न्यायिक अधिकारियों के तबादले भी किए गए हैं. इनमें 71 सिविल जज, सीनियर डिवीजन और 134 सिविल जज जूनियर डिवीजन जज शामिल हैं. वहीं हरियाणा के जिन 156 न्यायिक अधिकारियों के तबादले किए गए हैं, उनमें 51 सिविल जज, सीनियर डिवीजन और 105 सिविल जज जूनियर डिवीजन शामिल हैं.