चंडीगढ़: सड़कों पर वाहनों की भीड़ लगातार बढ़ रही है और इस भीड़ के बढ़ने के साथ-साथ सड़क दुर्घटनाएं भी. ऐसे में ये जरूरी हो जाता है कि लोग सड़क पर वाहन चलाते समय यातायात नियमों (Traffic rules) का गंभीरता से पालन करें. इसलिए चंडीगढ़ के सेक्टर-21 में स्थित गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल की तरफ से सराहनीय कदम उठाया गया है. जिसमें बच्चों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरुक करने के लिए ट्रैफिक पार्क (Traffic park) बनाया गया है.
इस पार्क को चंडीगढ़ की सड़कों की तरह ही बनाया गया है. जिसके अंदर रेड लाइट (red light), साइकिल ट्रैक (cycle track) जेबरा क्रॉसिंग (zebra crossing) और ट्रैफिक से जुड़े सभी साइन बोर्ड इत्यादि बनाए गए है. जिसमें बच्चों को प्रैक्टिकली ट्रैफिक नियमों के बारे में समझाया जाता है. वहीं ट्रैफिक पार्क को लेकर 12वीं कक्षा में पढ़ने वाली वंशिका ने कहा कि स्कूल में इस तरह का पार्क बनाना एक सराहनीय कदम है. क्योंकि यहां हर चीज वैसे ही बनाई गई है जैसी चंडीगढ़ में असली सड़क पर दिखाई देती है. इसलिए यहां हम सभी बच्चे प्रैक्टिकली सीखते हैं की सड़क पर यातायात के नियमों का पालन कैसे करना है.
ये भी पढ़ें: दूल्हे ने दहेज में बुलेट की जगह मांगी स्विफ्ट कार, नहीं मिली तो बारात लौटी वापस
स्कूल में बनाए गए इस ट्रैफिक पार्क में बच्चों को ये समझाया जाता है कि सड़क पर कैसे चलना है, ट्रैफिक लाइट्स का पालन किस तरह करना है और इसके अलावा हर एक साइन बोर्ड और सड़कों पर बनाई गई लाइनों का क्या अर्थ होता है. वहीं स्कूल की प्रिंसिपल सुखपाल कौर ने बताया कि बच्चों को ट्रैफिक नियमों के बारे में किताबों में भी पढ़ाया जाता है. लेकिन किताबों में पढ़ने से उन्हें ये सिर्फ पढ़ाई ही लगती है. वो इसे मन लगाकर नहीं समझ सकते. जब बच्चे ट्रेफिक पार्क में आकर ट्रैफिक के नियमों को समझते हैं तो उन्हें ज्यादा बेहतर तरीके से हर चीज समझ आती है.
स्कूल प्रिंसिपल का कहना है कि हमारी कोशिश यही है कि जब भविष्य में बच्चे कोई वाहन लेकर सड़क पर निकले तो उन्हें पहले से ही ट्रैफिक नियमों के बारे में पता हो और वो उसका पालन करें. अगर बचपन में ही बच्चे को कोई चीज सिखा दी जाती है तो वो सारी उम्र उसका पालन करते हैं. उन्होंने कहा कि हम बच्चों को प्रैक्टिकल तरीके से ट्रैफिक नियमों के बारे में बता रहे हैं ताकि भविष्य में उन्हें सड़क पर चलने में आसानी हो और दुर्घटनाओं में भी कमी आए.
ये भी पढ़ें: ये कैसी सजा? पिता और भाइयों ने लड़की को पेड़ से लटकाकर पीटा
स्कूल प्रिंसिपल सुखपाल कौर ने कहा कि अगर हर स्कूल में ऐसे ट्रैफिक पार्क बनाए जाए तो आने वाले समय में ज्यादा से ज्यादा लोग यातायात नियमों के प्रति जागरुक होंगे. आपको ये भी बता दें कि सेक्टर 21 में स्थित ये स्कूल चंडीगढ़ का एक मात्र स्कूल है जहां ट्रैफिक पार्क बनाया गया है.