ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मिले व्यापारी और दुकानदार, सिंघु बॉर्डर खुलवाने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन - दिल्ली दौरे पर मनोहर लाल

तीन कृषि कानून के खिलाफ दिल्ली से लगती सीमाओं पर किसानों (Farmers Protest Agriculture law) ने सिंघु बॉर्डर, कुंडली बॉर्डर पर डेरा डाला हुआ है. जिसकी वजह से दिल्ली जाने वाले बंद हैं. इसी के खिलाफ व्यापारियों ने आवाज (Demand Open Delhi Border Road) उठाना शुरू कर दिया है.

Traders and shopkeepers Meet CM Manohar Lal
Traders and shopkeepers Meet CM Manohar Lal
author img

By

Published : Oct 9, 2021, 9:24 AM IST

Updated : Oct 9, 2021, 11:41 AM IST

दिल्ली: सिंघु बॉर्डर को खुलवाने की मांग को लेकर आज व्यापारियों और दुकानदारों ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मुलाकात (Traders and shopkeepers met cm khattar) की. व्यापारियों ने सीएम को ज्ञापन सौंपकर सिंघु बॉर्डर को खुलवाने (Demand Open Delhi Border Road) की गुहार लगाई. व्यापारियों और दुकानदारों का कहना है कि किसान आंदोलन की वजह से उनके व्यापार पर काफी असर पड़ रहा है.

व्यापारियों के मुताबिक बॉर्डर बंद होने की वजह से एक तरफ ट्रांसपोर्ट की परेशानी होती है, तो दूसरी तरफ उन्हें लाखों रुपये का नुकसान हर महीने हो रहा है. इसलिए सब व्यापारियों ने मिलकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मुलाकात की और सिंघु बॉर्डर को खुलवाने की मांग की. व्यापारियों से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि इन लोगों कि मांग है कि सिंघु बॉर्डर पर रास्ते खोले जाएं. सुप्रीम कोर्ट ने भी इस मामले में सुनवाई जारी रखी है और अब किसानों को भी पार्टी बनाते हुए 4 तारीख को किसान संगठन को भी अपना जवाब देने के लिए कहा गया है.

सीएम ने कहा कि सिंघु बॉर्डर के जो वैकल्पिक रास्ते हैं वो ज्यादा लोड की वजह से खराब हो चुके हैं. तमाम विभागों को बोल दिया गया है कि वो जल्द से जल्द उन्हें ठीक करवाएं. सीएम ने कहा कि गृह सचिव के नेतृत्व में कमेटी की जो बैठक हुई थी, उसमें किसान नहीं आए थे. अब सुप्रीम कोर्ट ने किसान संगठनों को भी उसमें पार्टी बना दिया है. जाहिर है वो लोग आएंगे तो कुछ समाधान निकलेगा.

सीएम ने कहा कि अच्छा है इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट से निर्णय हो जाए. स्वाभाविक है सबको उसे मानना पड़ेगा. हमने इन लोगों से कहा है कुछ दिन धैर्य रखें. निश्चित तौर पर कुछ समाधान निकलेगा. सीएम ने कहा कि इस मुद्दे पर केंद्रीय नेतृत्व से भी मेरी मुलाकात हो सकती है. अगर समय तय होता है तो सीएम इस विषय पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात कर सकते हैं. बता दें कि तीन कृषि कानून के खिलाफ दिल्ली से लगती सीमाओं पर किसानों (Farmers Protest Agriculture law) का धरना जारी है. किसानों ने सिंघु बॉर्डर, कुंडली बॉर्डर पर डेरा डाला हुआ है.

ये भी पढ़ें- सिंघु बॉर्डर किसान-ग्रामीण विवाद: रास्ता खुलवाने के लिए ग्रामीणों ने किया पैदल मार्च

जिसकी वजह से दिल्ली जाने वाले बंद हैं. इसी के खिलाफ स्थानीय निवासियों, व्यापारियों औ दुकानदारों ने आवाज उठाना शुरू कर दिया है. लोगों का कहना है कि दिल्ली बॉर्डर बंद होने उन्हें आने-जाने में काफी परेशानी होती है. इसलिए इन रास्तों को खोला (Demand Open Delhi Border Road) जाए. व्यापारियों के मुताबिक दिल्ली का रास्ता बंद होने से उन्हें रोजाना लाखों रुपये का नुकसान हो रहा है. इसी मांग को लेकर व्यापारी और दुकानदार सीएम खट्टर से मुलाकात करेंगे.

दिल्ली: सिंघु बॉर्डर को खुलवाने की मांग को लेकर आज व्यापारियों और दुकानदारों ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मुलाकात (Traders and shopkeepers met cm khattar) की. व्यापारियों ने सीएम को ज्ञापन सौंपकर सिंघु बॉर्डर को खुलवाने (Demand Open Delhi Border Road) की गुहार लगाई. व्यापारियों और दुकानदारों का कहना है कि किसान आंदोलन की वजह से उनके व्यापार पर काफी असर पड़ रहा है.

व्यापारियों के मुताबिक बॉर्डर बंद होने की वजह से एक तरफ ट्रांसपोर्ट की परेशानी होती है, तो दूसरी तरफ उन्हें लाखों रुपये का नुकसान हर महीने हो रहा है. इसलिए सब व्यापारियों ने मिलकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मुलाकात की और सिंघु बॉर्डर को खुलवाने की मांग की. व्यापारियों से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि इन लोगों कि मांग है कि सिंघु बॉर्डर पर रास्ते खोले जाएं. सुप्रीम कोर्ट ने भी इस मामले में सुनवाई जारी रखी है और अब किसानों को भी पार्टी बनाते हुए 4 तारीख को किसान संगठन को भी अपना जवाब देने के लिए कहा गया है.

सीएम ने कहा कि सिंघु बॉर्डर के जो वैकल्पिक रास्ते हैं वो ज्यादा लोड की वजह से खराब हो चुके हैं. तमाम विभागों को बोल दिया गया है कि वो जल्द से जल्द उन्हें ठीक करवाएं. सीएम ने कहा कि गृह सचिव के नेतृत्व में कमेटी की जो बैठक हुई थी, उसमें किसान नहीं आए थे. अब सुप्रीम कोर्ट ने किसान संगठनों को भी उसमें पार्टी बना दिया है. जाहिर है वो लोग आएंगे तो कुछ समाधान निकलेगा.

सीएम ने कहा कि अच्छा है इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट से निर्णय हो जाए. स्वाभाविक है सबको उसे मानना पड़ेगा. हमने इन लोगों से कहा है कुछ दिन धैर्य रखें. निश्चित तौर पर कुछ समाधान निकलेगा. सीएम ने कहा कि इस मुद्दे पर केंद्रीय नेतृत्व से भी मेरी मुलाकात हो सकती है. अगर समय तय होता है तो सीएम इस विषय पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात कर सकते हैं. बता दें कि तीन कृषि कानून के खिलाफ दिल्ली से लगती सीमाओं पर किसानों (Farmers Protest Agriculture law) का धरना जारी है. किसानों ने सिंघु बॉर्डर, कुंडली बॉर्डर पर डेरा डाला हुआ है.

ये भी पढ़ें- सिंघु बॉर्डर किसान-ग्रामीण विवाद: रास्ता खुलवाने के लिए ग्रामीणों ने किया पैदल मार्च

जिसकी वजह से दिल्ली जाने वाले बंद हैं. इसी के खिलाफ स्थानीय निवासियों, व्यापारियों औ दुकानदारों ने आवाज उठाना शुरू कर दिया है. लोगों का कहना है कि दिल्ली बॉर्डर बंद होने उन्हें आने-जाने में काफी परेशानी होती है. इसलिए इन रास्तों को खोला (Demand Open Delhi Border Road) जाए. व्यापारियों के मुताबिक दिल्ली का रास्ता बंद होने से उन्हें रोजाना लाखों रुपये का नुकसान हो रहा है. इसी मांग को लेकर व्यापारी और दुकानदार सीएम खट्टर से मुलाकात करेंगे.

Last Updated : Oct 9, 2021, 11:41 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.