चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 की तारीखों का ऐलान हो गया है. इसके साथ ही प्रदेश में आचार संहिता भी लागू हो गई है. मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने प्रेस कॉफ्रेंस करके महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा की है.
हरियाणा में 21 अक्टूबर को चुनाव होंगे. चुनाव का नोटिफिकेशन 27 सितंबर को जारी होगा. नामांकन 4 अक्टूबर तक भरे जाएंगे. नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी 5 अक्टूबर को होगी. मतगणना 24 अक्टूबर को होगी.
हरियाणा में कितने मतदाता हैं?
हरियाणा में 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है. 1.82 करोड़ लोग मताधिकार का प्रयोग करेंगे. कुल मतदाताओं की संख्या 1,82,98,714 हैं. हरियाणा के संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. इंद्रजीत रंगा ने जानकारी देते हुए बताया कि जुलाई 2019 को प्रकाशित ड्राफ्ट रॉल के अनुसार राज्य में मतदाताओं की संख्या 1,79,69,515 थी.
द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के तहत मतदाताओं के नाम जोड़ने और काटने की प्रक्रिया के बाद हरियाणा में कुल मतदाताओं की संख्या 1,82,98,714 है. इस विशेष अभियान के तहत 2,62,201 नाम जोड़े गए और 47,488 नाम काटे गए. इस प्रकार कुल 2,21,713 नए मतदाता हैं. इनमें 97,30,169 पुरुष और 84,60,820 महिलाएं, 239 ट्रांसजेंडर वोटर और सर्विस वोटर की संख्या 1,07,486 है.
विधानसभा चुनाव 2014
बता दें कि 2014 में विधानसभा चुनाव अक्टूबर में हुए थे. 2 नवंबर को वर्तमान हरियाणा सरकार का कार्यकाल खत्म हो जाएगा. 2014 में भाजपा ने 47 सीट जीतकर पहली बार अकेले अपने दम पर सरकार बनाई थी. मनोहर लाल खट्टर को मुख्यमंत्री बनाया गया. वहीं इनेलो 19 सीटें जीतकर विपक्षी दल बनी थी. कांग्रेस ने 15 सीटें जीती थीं, जबकि आजाद और अन्य उम्मीदवारों ने 9 सीटें जीती थीं.
ये भी पढ़ें- हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019: 21 अक्टूबर को होगा मतदान, 24 को मतगणना