ETV Bharat / state

जानिए हरियाणा के किस जिले में कोरोना के कितने संदिग्ध

author img

By

Published : Mar 12, 2020, 8:26 PM IST

कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए हरियाणा सरकार से इसे महामारी घोषित कर दिया है. अगर हरियाणा में इस वायरस के मरीजों की बात करें तो फिलहाल हरियाणा में कोरोना से ग्रस्त एक भी मरीज नहीं है. वहीं 1578 संदिग्धों का इलाज चल रहा है.

गृहमंत्री अनिल विज
गृहमंत्री अनिल विज

चंडीगढ़: कोरोना वायरस के डर से जहां पूरी दुनिया एतिहात बरत रही है. वहीं हरियाणा ने भी इस वायरस को महामारी घोषित कर दिया है. गनीमत ये है कि अभी तक प्रदेश में इस वायरस से कोई भी व्यक्ति ग्रस्त नही हुआ है. हरियाणा में कुल 1578 संदिग्ध व्यक्तियों को अस्पताल में डॉक्टरों की देख रेख में रखा गया है.

इस बारे में जानकारी देते हुए प्रदेश के गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बताया कि प्रदेश में अभी तक कोरोना वायरस से पीड़ित कोई भी मरीज नहीं पाया गया है.सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों को स्पेशल हिदायतें जारी की गई हैं कि वो अपने अस्पतालों के फ्रंट में इसके लिए अलग से वार्ड का प्रबंध करें.

क्लिक कर सुनें क्या बोले

अनिल विज ने कहा कि अभी तक 1578 मरीजों को संदिग्ध मानते हुए अस्पतालों में दाखिल किया गया है. जिनमें से 44 मरीजों की जांच की गई है. इन मरीजों में से 38 मरीजों की रिपोर्ट आ चुकी है, जोकि नेगेटिव है. वहीं शेष बचे 6 मरीजों की भी रिपोर्ट जल्द आने वाली है.

हरियाणा में कोरोना वायरस संदिग्धों की संख्या
हरियाणा में कोरोना वायरस संदिग्धों की संख्या

ये भी पढ़िए: CORONA महामारी घोषित, हरियाणा में अलर्ट, डॉक्टरों की छुट्टियां रद्द


जिलेवार कोरोना वायरस के संदिग्धों की संख्या

  1. अंबाला : 118
  2. भिवानी : 34
  3. चरखी दादरी : 1
  4. फरीदाबाद : 48
  5. फतेहाबाद : 19
  6. गुरुग्राम : 640
  7. हिसार : 68
  8. झज्जर : 20
  9. जींद : 31
  10. कैथल : 57
  11. करनाल : 123
  12. कुरुक्षेत्र : 132
  13. नूंह : 9
  14. नारनौल : 1
  15. पंचकूला : 50
  16. पानीपत : 46
  17. रेवाड़ी : 25
  18. रोहतक : 25
  19. सिरसा : 48
  20. सोनीपत : 5
  21. यमुनानगर : 72

चंडीगढ़: कोरोना वायरस के डर से जहां पूरी दुनिया एतिहात बरत रही है. वहीं हरियाणा ने भी इस वायरस को महामारी घोषित कर दिया है. गनीमत ये है कि अभी तक प्रदेश में इस वायरस से कोई भी व्यक्ति ग्रस्त नही हुआ है. हरियाणा में कुल 1578 संदिग्ध व्यक्तियों को अस्पताल में डॉक्टरों की देख रेख में रखा गया है.

इस बारे में जानकारी देते हुए प्रदेश के गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बताया कि प्रदेश में अभी तक कोरोना वायरस से पीड़ित कोई भी मरीज नहीं पाया गया है.सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों को स्पेशल हिदायतें जारी की गई हैं कि वो अपने अस्पतालों के फ्रंट में इसके लिए अलग से वार्ड का प्रबंध करें.

क्लिक कर सुनें क्या बोले

अनिल विज ने कहा कि अभी तक 1578 मरीजों को संदिग्ध मानते हुए अस्पतालों में दाखिल किया गया है. जिनमें से 44 मरीजों की जांच की गई है. इन मरीजों में से 38 मरीजों की रिपोर्ट आ चुकी है, जोकि नेगेटिव है. वहीं शेष बचे 6 मरीजों की भी रिपोर्ट जल्द आने वाली है.

हरियाणा में कोरोना वायरस संदिग्धों की संख्या
हरियाणा में कोरोना वायरस संदिग्धों की संख्या

ये भी पढ़िए: CORONA महामारी घोषित, हरियाणा में अलर्ट, डॉक्टरों की छुट्टियां रद्द


जिलेवार कोरोना वायरस के संदिग्धों की संख्या

  1. अंबाला : 118
  2. भिवानी : 34
  3. चरखी दादरी : 1
  4. फरीदाबाद : 48
  5. फतेहाबाद : 19
  6. गुरुग्राम : 640
  7. हिसार : 68
  8. झज्जर : 20
  9. जींद : 31
  10. कैथल : 57
  11. करनाल : 123
  12. कुरुक्षेत्र : 132
  13. नूंह : 9
  14. नारनौल : 1
  15. पंचकूला : 50
  16. पानीपत : 46
  17. रेवाड़ी : 25
  18. रोहतक : 25
  19. सिरसा : 48
  20. सोनीपत : 5
  21. यमुनानगर : 72
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.