हरियाणा की बड़ी खबरें-
वित्तमंत्री अरुण जेटली का निधन, सूबे में राजकीय शोक
पूर्व वित्त मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली का शनिवार को दिल्ली के AIIMS में लंबी बीमारी के बाद दोपहर 12 बजकर 07 मिनट पर निधन हो गया है. हरियाणा में दो दिन का राजकीय अवकाश घोषित कर दिया गया है. इसके साथ ही सीएम ने एक दिन के लिए जन आशीर्वाद यात्रा भी स्थगित कर दी.
हरियाणा सीएम ने दी पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली को श्रद्धाजंलि
सीएम मनोहर लाल खट्टर ने भी पूर्व वित्त मंत्री अरुण को श्रद्धाजंलि दी. इसके साथ ही प्रेदश भर के पक्ष और विपक्ष के नेताओं ने पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के अकस्मिक निधन पर शोक जताया.
चंडीगढ़: सांसद किरण खेर ने अरुण जेटली को दी श्रद्धांजलि
अरुण जेटली के निधन पर चंडीगढ़ से बीजेपी सांसद किरण खेर ने भी श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि हमारे कमाल के नेता और लीडर ऑफ राज्यसभा के जाने से हमें भारी क्षति हुई है.
अंबाला: राहुल को कश्मीर की शांति अखर रही है- विज
जम्मू कश्मीर में आर्टिकल 370 और 35-ए हटाए जाने के बाद राहुल गांधी के कश्मीर दौरे पर जाने को लेकर हरियाणा कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने तंज कसा, विज ने कहा राहुल गांधी और विपक्ष के नेताओं को कश्मीर में जो शांतिपूर्ण माहौल बना हुआ है वो अखर रहा है वो उसको भंग करना चाहते हैं.
'अर्थव्यवस्था तंगी की बात शाह और तानाशाह नहीं मानते'
भिवानी के चांग गांव पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर ने बड़ा बयान दिया. तंवर ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था, किसान, युवा और उद्योग पहली बार संकट में है. ये बात शाह और तानाशाह को छोड़कर सभी नेता भी मान चुके हैं.
'हुड्डा की कमेटी का औचित्य नहीं, पार्टी में परिवर्तन नहीं'
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर ने पूर्व सीएम हुड्डा की बनाई कमेटी पर भी प्रतिक्रिया दी. तंवर ने कहा कि उनकी बनाई कमेटी का कोई औचित्य नहीं है और पार्टी में परिवर्तन की कोई संभावना नही हैं.
नूंह में शांति नहीं!
नूंह में सालाहेड़ी गांव और मेवली गांव के लोगों के बीच आपसी झगडों के चलते दिनभर अफरा-तफरी का माहौल रहा, जिसके चलते दोनों गुटों के लोगों ने गांव के लोगों के घर, दुकान व अस्पताल में तोडफोड कर दी....
महेंद्रगढ़: किसानों का अर्धनग्न प्रदर्शन
महेन्द्रगढ़ में किसानों ने जमीन अधिग्रहण की मुआवजा राशि बढ़ाने की मांग को लेकर अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया. किसान अपनी मांगों को लेकर पिछले 41 दिन से धरने पर बैठे हैं.
महिला बॉक्सर रेखा तेवतिया ने झटका गोल्ड
वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स 2019 में पलवल के गोपीखेड़ा गांव की महिला बॉक्सर रेखा तेवतिया ने गोल्ड मेडल जीता. रेखा का पलवल पहुंचने पर ग्रामीणों ने फूलमालाएं पहनाकर स्वागत किया.
प्रदेशभर में जन्माष्टमी की धूम
प्रदेशभर में जन्माष्टमी का त्यौहार मनाया गया... इस अवसर पर राधा कृष्ण मंदिरों को सजाया गया, वहीं भगवान् के दर्शन को लेकर रात से ही भक्तों की लम्बी कतार शूरू हो गई है.